“CollabCAD” क्या है और ये किसके लिए बनाया गया है?

CollabCAD kya hai?

मेरे स्टूडेंट दोस्तों,

आज हम जानेंगे एक ऐसे स्टेप के बारे में जिसे भारत सरकार और सीबीएसई ने Collaborate करके लिया है. उस स्टेप का नाम है “CollabCAD”.

तो इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे “CollabCAD क्या है और इसे किसके लिए बनाया गया है?” साथ ही, ये किसी स्कूल स्टूडेंट के लिए “Game changer” कैसे साबित हो सकता है.

CAD क्या होता है-What is CAD in Hindi?

“CollabCAD” क्या है hindi mein?
CollabCAD क्या है?

CAD का full form होता है- Computer-Aided-Design.

यानि सरल भाषा में कहें तो- ऐसी डिज़ाइन जिसे बनाने में कम्प्युटर का इस्तेमाल किया जाता है, फिर वी चाहे एक साधारण कोल्ड-ड्रिंक की बोतल हो, एक कार या फिर एक बिल्डिंग ही क्यूँ न हो. इसलिए यह एक engineering, design & technology से जुड़ी कंपनियों में इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है.

आपको बता दें कि किसी भी प्रॉडक्ट को बनाने से पहले उसकी डिज़ाइन तैयार की जाती है फिर उसके बाद उसे मैनुफेक्चर किया जाता है. प्रॉडक्ट डिज़ाइनिंग का ये काम पहले drawing sheet पर हाथों से किया जाता था, जो की एक designer, drafter या engineer के लिए काफ़ी मुश्किल होता था.

उसके बाद आया दुनिया का पहला CAD सॉफ्टवेयर- AutoCAD जिसने designers, drafters और engineers की दुनिया ही बदल के रख दी. तब से अब तक ढ़ेरों और भी बेहतरीन CAD टूल्स बाज़ार में आ गए हैं जैसे कि SolidWorks, Fusion 360, CATIA, Pro Engineer, Creo आदि.

CAD के अलावा CADD (Computer-Aided-Design and Drafting) टर्म भी इंडस्ट्री में इस्तेमाल की जाती है.

CAD सॉफ्टवेयर का क्या और कहाँ इस्तेमाल होता है-What is the Application of a CAD software?

एक CAD सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी भी प्रोडक्ट की detailed technical drawing (2D) और 3D modeling बनाने में किया जाता है.

एक designer, drafter और engineer का काम आसान करने के साथ-साथ एक CAD सॉफ्टवेयर और भी अनेकों प्रॉब्लेम्स को solve करता है, जैसे कि:

  • प्रॉडक्ट की डिज़ाइन से जुड़ी Errors कम करना
  • डिज़ाइन की क्वालिटी बढ़ाना
  • प्रॉडक्शन बढ़ाना
  • डिज़ाइन-डाटा शेयर करना भी आसान हो जाता है

इस तरह के कई बेहतरीन features होने के कारण CAD सॉफ्टवेयर्स का अनेक इंडस्ट्रीज़ में रोज़ इस्तेमाल किया जाता है. उनमें से कुछ हैं:

“CollabCAD” क्या है?
“CollabCAD” क्या है?
  • आटोमोबाइल
  • एरोस्पेस
  • शिप-बिल्डिंग
  • आर्किटैक्चर
  • मेडिकल
  • एडवर्टाइजिंग
  • एनिमेशन
  • और ढ़ेरों

CollabCAD” क्या है?

CollabCAD क्या है?
CollabCAD क्या है?

जैसा की इसके नाम से पता लग रहा है, यह भी एक CAD सॉफ्टवेयर है लेकिन इसे इंडस्ट्री के लिए नहीं बल्कि क्लास XI और XII के स्कूल students और faculties के लिए बनाया गया है. सरकार और सीबीएसई के इस क़दम को “game changer” के तौर पर देखा जा सकता है क्योंकि जब इस तरह का टूल किसी स्कूल स्टूडेंट को दिया जाता है तो ये उसकी creativity और imagination को नया पंख दे सकता है. ऐसा सॉफ्टवेयर उसकी Imagination को Creation में बदलने में एक खास रोल-प्ले करेगा. इस तरह के टूल से उनके अंदर Over-all development के साथ-साथ Entrepreneurial skills भी आएंगी.  

CollabCAD को भारत सरकार की इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, नेशनल इन्फॉर्मैटिक्स सेंटर (NIC) और CBSE द्वारा एक साथ 14 जनवरी, 2021 को लॉंच किया गया. सपोर्ट और ट्रेनिंग के लिए एक ई-बूक (e-book) भी लॉंच की गई है.

CollabCAD किसके लिए बनाया गया है?

CollabCAD को क्लास XI-XII के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. इसे भारत में 140 schools और Middle-East में CBSE द्वारा affiliated schools  में लाया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर को सीबीएसई से affiliated schools में Engineering Graphics के students और faculties के लिए उपलबद्ध कराया जाएगा.

CollabCAD के features कौन-कौन से हैं?

  • Design & Drafting (2D)
  • Solid Modeling
  • Surface Modeling
  • Assembly
  • Collaborative Design
  • Finite Element Analysis (FEA)
  • Data Exchange
  • Basic NC Operations, etc.

ये भी पढ़ें…

>>>SOLIDWORKS क्या है और इसे कैसे सीखें ?

>>>टॉप-10 वैबसाइट किसी ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए

>>>FREELANCING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

अंत में,

धन्यवाद ! हकुना मटाटा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *