अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने? – How to Select Best Domain Name for Your Website?

Choose best domains for your website in hindi

हैलो दोस्तों, अगर जल्दी में हैं तो ये रही लिस्ट. कभी फुर्सत मिले तो पूरा पढ़ लेना, काम आएगा…

अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन रजिस्टर करने से पहले इन 10  ख़ास बातों को ध्यान में जरूर रखें:

  1. डोमेन नाम छोटा हो
  2. Spelling आसान हो
  3. सुनने में सरल हो (no confusion)
  4. याद रहे
  5. अलग हो (catchy & brandable)
  6. Keyword हो
  7. (.COM) extension लें
  8. एक्सट्रा डोमेन रजिस्ट्रेशन (country-specificlike .IN for India)
  9. No ट्रडेमार्क
  10. No Number या hyphen

आशा करती हूँ कि अब आप फुर्सत में होंगे. तो आइये जानते हैं इन सभी की पूरी डिटेल .

अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो ये कोई बताने वाली बात नहीं कि “आपकी वेबसाइट का नाम आपके बिज़नस का चेहरा होता है”. फिर चाहे आप ये डोमेन नाम अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए ले रहे हों या ऑफलाइन बिज़नस के लिए.

इंटरनेट के इस दौर में लगभग हर कस्टमर अपने seller की  बेहतरीन digital presence चाहता है ताकि वो जब चाहे-जहां चाहे, अपने मोबाइल या कम्प्युटर पर अपने सेलर के products & services के बारे में जान सके.

और इसके लिए वो आपकी वेबसाइट एड्रैस/ डोमेन नाम का सहारा लेता है, और ले भी क्यों न “Domain name” तो किसी बिज़नस की “Digital ID” होती है.

अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम रजिस्टर करने से पहले इन 10 बातों पर गौर करें:

  • छोटा डोमेन नाम

जी हाँ, जितना छोटा उतना ही अच्छा. अगर आपकी वेबसाइट का नाम छोटा है तो उसे कस्टमर द्वारा आसानी से याद रखा जा सकता है. बेहतर होगा अगर आप दो शब्दों से बड़ा डोमेन नाम न लें.

लेकिन डोमेन को छोटा करने के चक्कर में कुछ इस तरह की गलती न करें. उदाहरण के लिए :

ExampleScience.com” ज़्यादा बढ़िया है बजाए “ExampleSci.com या “ExSci.com”. क्योंकि इसमें exact keyword भी है और स्पेलिंग की लेकर कोई confusion भी नहीं है.  

  • आसान स्पेलिंग

अगर आपके डोमेन में स्पेलिंग कुछ अलग है तो इसका ज़्यादा चान्स है की लोग आपके वेबसाइट एड्रैस को गलत टाइप कर दें और किसी और जगह पहुँच जाएँ. ये आप बिलकुल भी नहीं चाहेंगे. इसलिए स्पेलिंग सीधी और सरल हो यहीं बेहतर है.

इसके लिए आप अपने दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं. उनसे अपने चुने हुये नाम की स्पेलिंग लिखने को कहिए और देखिये की क्या कोई confusion है स्पेलिंग को लेकर.

आसान स्पेलिंग वाले डोमेन नामों के लिए word-of-mouth मार्केटिंग भी कारगर होती है.

  • सुनने में सरल

ये तरीका भी काफी हद तक पिछले जैसा ही है. अगर आपका डोमेन सुनने में सरल रहेगा तो आपके कस्टमर को उसे ध्यान रखने में आसानी होगी.

  • याद रहने वाला

वेबसाइट एड्रैस की बात करें तो अब-तक पूरी दुनिया में कई करोड़ रजिस्टर किये गए  होंगे और कुछ कंपनियाँ तो अकेले ही हज़ारों डोमेन्स लेकर बैठी हैं. ऐसे में अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम सेलेक्ट करना बिलकुल भी आसान नहीं होगा.

डोमेन कुछ ऐसा चुने जो catchy और memorable हो. कुछ ऐसा जिसे लोग आसानी से भूला न सकें.

रजिस्टर करने से पहले अपने सेलेक्ट किए नामों को फ़ैमिली और दोस्तों में शेयर करके उनका ओपिनियन भी लें.

  • अलग हो

डोमेन रजिस्टर करते समय हमेशा दूर की (long-term) सोचें . ध्यान रखें की आप कोई भी ऐरा-गैरा नाम नहीं ले रहें हैं, आप एक “Brand” की डिजिटल आईडी ले रहें हैं.  और ब्रांड बनना एक-दो दिन की बात नहीं होती. इसलिए अपने competitors यानि प्रतिद्वंदीयों को भी देखें. आप उनसे क्वालिटी के साथ-साथ नाम से भी अलग रहें तो ज़्यादा बेहतर है.

  • Keyword हो

आप ऐसे keywords अपने डोमेन में डालें जिनसे आपके products & services को समझने में आसानी हो.

उदाहरण के तौर पर, अगर आप लैपटाप रिपेयर की सर्विस देते हैं तो आपके वेबसाइट के लिए डोमेन “LaptopRepair.commost-suitable होगा.

ये Search Engine Optimization (SEO) के point of view से भी अच्छा है. इससे आपकी गूगल में Ranking भी अच्छी होती है और आपकी वेबसाइट पर ज़्यादा Traffic आता है.

  • .COM extension लें

एक बार आप खुद सोचकर देखो, जब आप किसी वैबसाइट के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में कौन-सा एक्सटैन्शन पहले आता है, (.com, .net, .in या कोई और)

आमतौर पर वेबसाइट की बात करें तो ज़्यादातर लोगों के ज़ेहन में (.com) एक्सटैन्शन ही आता है. उसके बाद ही कोई (.net), (.org) या country-specific जैसे की (.in – भारत के लिए, .de जर्मनी के लिए) आता है.

लेकिन अगर आप किसी एक देश में ही अपने प्रोडक्टस और सर्विसेस देना चाहते हैं तो country-specific डोमेन के लिए जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप हिन्दी में ब्लॉग बनाते हैं तो (.in) डोमेन ले सकते है, उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी और एक्सटैन्शन का SEO पर कोई सीधा असर नहीं पड़ता.

DomainNameStats.com के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 35% डोमेन्स (.com) extension के रजिस्टर किए गए हैं.

अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने 10 steps in hindi

  • Extra Domain रजिस्ट्रेशन

अपने बिज़नस को मिलते-जुलते नामों से बचाने के लिए (.com) के अलावा उस country-specific डोमैन को भी रजिस्टर कराना सही रहता है. इससे आपके Brand को दूसरे competitors से बचाने में भी मदद मिलती है.

कुछ कंपनियाँ तो इस हद तक चली जाती है की वे गलत-स्पेलिंग वाले डोमेन नामों को भी रजिस्टर करा लेती हैं ताकि अगर कोई कस्टमर गलती से wrong-spelling सर्च कर लेता है, तब भी वो उन्ही की वेबसाइट पर पहुंचे.

यही कारण है की Amazon, Google जैसी कंपनियों ने हज़ारों डोमेन नाम रजिस्टर करा रखें हैं.

  • No Trademark

जाने-अनजाने किसी भी कंपनी का ट्रडेमार्क नाम इस्तेमाल करना हर तरीके से गलत है. इसलिए हमेशा ट्रडेमार्क डोमेन नामों से बचें. इसके लिए कंपनी आपको कभी भी कोर्ट में घसीट सकती है.

ज़्यादातर ये कंपनियाँ शुरुआत में कुछ भी नहीं कहती लेकिन जैसे ही आपका बिज़नस “एक ब्रांड” के रूप में उभरता है, ये आपके पीछे पड जाती हैं और आपको अपने बिज़नस से हाथ धोना पड़ सकता है.

क्या आप ऐसा चाहेंगे…? बिलकुल नहीं.

  • No Number या Hyphen

डोमेन नाम के साथ number या hyphen (-) का होना सिर्फ़ confusion को दावत देना है और कुछ भी नहीं. अगर डोमेन available न हो तो दूसरे ऑप्शन ढूँढे.   

आपको क्या लगता है?,

अगर “Face-Book” में बीच में hyphen होता तब-भी ये उतनी फ़ेमस होती जितनी आज है…  बिलकुल नहीं.

तो कुल मिलाके बात ये है की number या hyphen को अपने वेबसाइट के डोमेन नाम में लाने की सोचो भी मत.

ये भी पढ़ें…

>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

>>> पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?

>>> Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें?

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>> टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

अंत में,

मानो-या-न-मानो लेकिन ये आर्टिकल एक Internet Entrepreneur/ Digital Business Person/ Website Owner के बड़े काम आएगा. आज नहीं तो कल ही सही.

नमस्ते !

हकुना मटाटा…

2 thoughts on “अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने? – How to Select Best Domain Name for Your Website?”

  1. Hello there! This article couldn’t be written any better!
    Reading through this post reminds me of my previous roommate!
    He constantly kept talking about this. I will send this information to him.
    Fairly certain he will have a very good read. Many thanks for sharing!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *