फटाफट पूछे गए सवाल Amazon KDP के बारे में (FAQ)

Publish on Amazon KDP in Hindi
  1. क्या अमेज़न केडीपी पर अपनी किताब पब्लिश करने में कोई पैसा नहीं लगता?

हाँ, यहाँ अपनी किताब पब्लिश करने में कोई पैसा नहीं लगता.

  1. क्या KDP से प्रकाशित किताब सिर्फ भारत में बेची जा सकती है?

ऐसा बिलकुल नहीं है, यहाँ प्रकाशित किताब अन्य कई देशों में भी बेची जा सकती है, जहां Amazon उपलब्ध है. जैसे की अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, फ़्रांस, इटली, जापान और अन्य कई देशों में भी.

  1. क्या अमेज़न केडीपी पर हिन्दी में भी किताब प्रकाशित की जा सकती है?

जी हाँ, बिलकुल. बल्कि यहाँ हिन्दी (Hindi) के अलावा भी कई और भारतीय भाषाओं में किताबें प्रकाशित की जा सकती हैं. जैसे-Tamil(தமிழ்), Malayalam (മലയാളം), Marathi (मराठी), and Gujarati (ગુજારી)

  1. क्या India में Paperback और eBook दोनों फ़ारमैट में बुक सेल की जा सकती है, अमेज़न केडीपी पर?

नहीं, India में सिर्फ eBook फ़ारमैट ही सेल किया जा सकता है. लेकिन बाहर के अन्य देशों में Paperback, Hardcover और eBook तीनों फ़ारमैट में किताबें बेची जा सकती हैं.

  1. क्या अमेज़न पर अपनी किताब प्रकाशित करने के लिए एक लेखक (Author) होना आवश्यक है?

बिलकुल भी नहीं. यहाँ कोई भी अपनी बुक पब्लिश कर सकता है.

  1. क्या यहाँ Coloured-printed किताबें भी पब्लिश की जा सकती हैं?

जी हाँ, यहाँ Black & White के साथ-साथ Colour-print का विकल्प भी उपलब्ध है, वो भी Premium और Standard दो क्वालिटी में.

  1. प्रिंटिंग-पेपर की क्वालिटी कैसी रहती है?

यहाँ दो तरह के पेपर उपलब्ध हैं, White paper और Cream paper (जो ज़्यादातर novels को प्रिंट करने में इस्तेमाल किया जाता है)

Paper और Ink:

Paperback(पेपरबैक)Hardcover(हार्डकवर )
Black ink and 55# (90 GSM*) cream paperBlack ink and 55# (90 GSM) cream paper
Black ink and 55# (90 GSM) white paperBlack ink and 55# (90 GSM) white paper
Premium color ink and 60# (100 GSM) white paperPremium color ink and 60# (100 GSM) white paper
Standard color interior with 55# (90 GSM) white paperNot available

नोट:

  • Standard color is not available for Amazon.co.jp
  • Hardcover is not available in kdp.amazon.co.jp
  • GSM*- पेपर की मोटाई का मापक होता है.
  1. अमेज़न केडीपी पर Book Cover की प्रिंट-क्वालिटी कैसी मिलती है?

यहाँ बुक कवर का विकल्प दो तरह की फिनिश के साथ मिलता है:

  • Glossy finish– जो की बिलकुल shiny (चमकदार) रहता है. इसे मुख्यतः  बच्चों की किताबें, कॉपियाँ व non-fiction novels को प्रिंट करने में किया जाता है.
  • Matte finish– जो की बिलकुल polished होता है. इसका इस्तेमाल fiction novels और किताबों को Premium-look देने के लिए किया जाता है.
  • Hardcover बुक्स की प्रिंटिंग Case laminate के तौर पर की जाती है.

नोट: समय-समय पर इस पोस्ट में नए-नए FAQ और उनके उत्तर जोड़े जाते रहते हैं. इसलिए Amazon KDP से जुड़े नए सवालों और उनके जवाबों के लिए इस आर्टिकल की जरूर मदद लें.

अगर आपके पास भी अमेज़न केडीपी से जुड़ा कोई भी सवाल हो, नीचे कमेंट सेक्शन में हमसे जरूर पूछें. आपके उस सवाल का जवाब जरूर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें…

धन्यवाद!

हकुना मटाटा 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *