SolidWorks क्या है और इसे कैसे सीखें ?

SolidWorks क्या है

Contents

SolidWorks” नाम तो सुना ही होगा – अगर आप Diploma, Engineering  या Design background से आते हो तो… और नही भी आते तो बहुत कुछ जानने को मिलेगा इस आर्टिक्ल में  . 

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम बात करेंगे SolidWorks (सॉलिडवर्क्स) क्या है इसका इस्तेमाल कहां होता है और इसे आप कैसे सीख सकते हैं . इसके साथ-साथ, हम यह भी जानेंगे कि अगर आप इसे सीखते हैं तो आपको  कौन-कौन से करियर ऑप्शंस (Career Options) मिलते हैं . 

तो बिना देरी किए आइये जानते हैं सॉलिडवर्क्स क्या है (What is SolidWorks in Hindi) और इसे कैसे सीखें (How to Learn SolidWorks in Hindi) ?

1. SolidWorks क्या है – What is SolidWorks in Hindi ? 

सॉलिडवर्क्स एक सॉलिड मॉडलिंग (Solid/3D Modeling) कंप्यूटर एडेड डिज़ाइन (CAD) और कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग (CAE) कंप्यूटर प्रोग्राम है जो मुख्य रूप से Microsoft Windows पर चलता है.  जबकि इसे  MacOS  पर चलाना संभव है लेकिन SolidWorks इसे support नही करता है . 

SolidWorks प्रोग्राम को बनाने वाली कंपनी है – Dassault Systemes. 

इस कंपनी के बारे में  ज्यादा क्लेरिटी के लिए  बता दूं कि Dassault Systemes फ़्रांस की वही कंपनी है, जिससे भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Jets)  खरीदे है .

अगर कंपनी की माने तो 2013 में,  लगभग 20 लाख से ज्यादा इंजीनियर (engineers) और डिजाइनर (designers) ने 1,65,000 से ज्यादा कंपनियों में सॉलिडवर्क्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

2. SolidWorks का इतिहास – History of SolidWorks in Hindi 

SolidWorks Corporation की शुरुआत Massachusetts Institute of Technology (MIT) से ग्रेजुएट Jon Hirschtick ने 1993 में की थी .  इसके 2 साल बाद उन्होने 1995 में, SolidWorks 95 (first version) लांच किया था और इसके 2 साल बाद 1997 में Dassault Systemes ने सॉलिडवर्क्स कॉरपोरेशन को खरीद लिया था . अब इसका सबसे नया वर्जन- SolidWorks  2020 मार्केट में उपलब्ध है . 

3. Use of SolidWorks in Hindi – Applications of SolidWorks in Industry in Hindi 

CNCCookBook.com के अनुसार आज भी SolidWorks का 20-25% मार्केट शेयर हैं .

SolidWorks क्या है और इसे कैसे सीखें ?
SolidWorks क्या है और इसे कैसे सीखें ?

Industries Using SolidWorks (इंडस्ट्रीज़ जो SolidWorks का इस्तेमाल करती हैं ):

  • Mechanical or Industrial Engineering
  • Automotive
  • Machinery
  • Computer Hardware
  • Medical Devices
  • Higher Education
  • Manufacturing & Construction
  • Mining & Metal

4. SolidWorks Certifications in Hindi 

SolidWorks के द्वारा कुल 17 सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं मुख्यतः 3 लेवेल पर .  ये  सारे सर्टिफिकेट, एग्जाम पास करने के बाद SolidWorks  द्वारा दिए जाते हैं . इन सभी  एग्जाम की अपनी Fees  होती है.

इन सभी  एग्जाम को इस तरीके से डिज़ाइन किया गया है कि अगर आप उस टेस्ट को pass करते हैं तो  वह  सीधे तौर पर उस टॉपिक पर आपकी नॉलेज बताएगा जो की बहुत ही जरूरी होता है जब आप किसी जॉब-इंटरव्यू के लिए बैठतें हैं .

नीचे वे सभी Certification Programs दिये गए हैं जिनका टेस्ट आप एक निश्चित fees अदा करके, दे सकतें हैं .

दोस्तों, यहाँ पर मैं आपको आगाह कर दूं कि बहुत-से Training Institute हैं जो आपको कहेंगे कि ट्रेनिंग खत्म होने के बाद, वे Training Institute के नाम से SolidWorks का certificate जारी (issue) करेंगे .  लेकिन आप मेरा विश्वास कीजिये,  उस certificate की कोई वैल्यू (value) नही होगी , जब आप किसी कंपनी में SolidWorks से related किसी जॉब-इंटरव्यू के लिए जाएंगे . 

ये रही उन सभी Certification Programs की लिस्ट (Associate से Expert level तक):

5. SolidWorks चलाने के लिए कौन-सा कम्प्युटर/लैपटाप चाहिए – SolidWorks System Requirements in Hindi ?

दोस्तों, यहाँ पर main components की पूरी लिस्ट दी गई है कि क्या Officially SolidWorks की तरफ से Recommended है और क्या चल सकता है . 

यहाँ पर SolidWorks 2015 को ध्यान में रखकर ये लिस्ट बनाई गयी है लेकिन काफी हद तक ये नए versions पर भी लागू हो सकती है . 

ComponentsOfficially RecommendedOur Recommendation
ProcessorCore i7Core i3, 1.7GHz
Ram8/16 GB8 GB
Graphics cardExternal not needed
Windows87 or 8

6. SolidWorks कौन सीख सकता है ? 

ऐसा व्यक्ति जो अपने आप को इन सभी जॉब टाइटल के लिए suitable  समझता है या भविष्य में इनपर आरूढ़ होना चाहता है . 

  • Product Designer
  • Design Engineer
  • Mold Designer
  • Application Engineer
  • 3D Designer 
  • Toy Designer
  • Enterprenuer

7. SolidWorks कहाँ से सीखें – SolidWorks Tutorials in Hindi ? 

अगर आप  SolidWorks in hindi , बिल्कुल Beginner level  से Advance level तक बहुत ही आसानी से सीखना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को ले सकतें हैं . 

ये कोर्स आपको किसी भी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मुक़ाबले बहुत ही अच्छा, सस्ता और लगभग सारे टॉपिक कवर करने की गारंटी दे सकता है, जो की एक beginner के लिए बहुत ही जरूरी होता है . 

ये पूरा कोर्स हिन्दी में है और इसमें ये सभी टॉपिक कवर किए गए हैं . 

  • SolidWorks 3D Modeling (Part Modeling),
  • SolidWorks Assembly,
  • SolidWorks Drawing,
  • SolidWorks Animation (Motion study),
  • SolidWorks Rendering

***Take SolisWorks course:- Course के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ जाएँ…

***Watch on Youtube:- यहाँ…

***Subscribe YouTube Channel:- यहाँ…

Extra Discounts के लिए नीचे कमेंट जरूर करें . अपने विचार हम तक जरूर पहुचाए .

ये भी पढ़ें…

>>>SolidWorks में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाने वाली Short-Cut Keys

>>>3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?

>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>>टॉप-10 वैबसाइट किसी ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए

>>>FREELANCING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

इस आर्टिक्ल में हमारा साथ देने के लिए, 

धन्यवाद ! 

हकुना मटाटा…

10 thoughts on “SolidWorks क्या है और इसे कैसे सीखें ?”

    1. Thanks Pramod,
      Since you are the first to comment. अगर आप चाहें तो ये SolidWorks का कोर्स फ़्री में ले सकते हैं (for limited time only). Use Coupon Code “SOLIDFREE”.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *