अमेज़न केडीपी पर ख़ुद की किताब पब्लिश करते समय क्या करें और क्या न करें?

Publish on Amazon KDP in Hindi

इस प्लैटफ़ार्म पर अपनी किताब प्रकाशित करना काफी सरल है लेकिन इसके साथ-साथ कुछ बातें हैं जिन्हें हमें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए और specially तब जब हम इसे एक बिज़नस के तौर पर ले रहे हैं. तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों को.

क्या करें-Dos of KDP in Hindi:

  1. केडीपी पर अपना original work ही पब्लिश करें.
  2. किसी और जगह से inspiration (प्रेरणा) लेते वक्त उस व्यक्ति या कंपनी के Trademark और Copyright material को अपने लिए इस्तेमाल करने से बचें. हो सके तो बिलकुल ही दूर रहें. क्योंकि ये ऐसी चीज़ है जो आपका अकाउंट खतरे में डाल सकती है. कुछ मामलों में तो पूरी तरह से Ban (बैन) भी लग सकता है.
  3. प्रेरणा लें और उस material/design/content को Unique व Better (बेहतर) बनाएँ.
  4. किताब लिखते या डिज़ाइन करते समय एक Customer की तरह जरूर सोचें. अपने-आपसे सवाल करें कि क्या आप इस किताब को ख़ुद ख़रीदेंगे ये नहीं?
  5. इस काम को एक बिज़नस के तौर पर देखें.
  6. इस काम में Consistent यानि की Regularity यानि की निरंतरता बनाकर रखें.
  7. कोई भी decision लेते वक्त अपने Common-sense का जरूर इस्तेमाल करें.
  8. अगर कुछ लोग इस प्लैटफ़ार्म पर कुछ ऐसा करके पैसे बना रहें है, जो आपको सही नहीं लगता है, तो उससे दूर ही रहें.
  9. हो सके तो Social-media पर अपने किताबें Promote करें, ये आपकी बुक्स के लिए अच्छा रहेगा.
  10.  कोशिश करें अपने आपको एक “Brand” के तौर पर स्थापित (establish) करने की, फिर चाहे आप अपने को एक लेखक की तरह देखते हैं या एक पब्लिशर की तरह.
  11.  Positive और Realistic रहें, ये कोई रातों-रात अमीर बनने का तरीका बिलकुल भी नहीं है.

क्या न करें– Don’t of KDP in Hindi:

  1. किसी का काम कॉपी न करें.
  2. किसी की ज्यादा देखा-देखी न करें, क्योंकि हो सकता है आपके लिए कुछ और काम करे. सबकी अपनी Skill-set और तरीका होता है.

इनमें से ज़्यादातर बातें बिलकुल आम हैं पर कभी-कभार हमें कोई बताने वाला नहीं रहता. लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं है. मैं आपसे वो सारी बातें Share करने की कोशिश करूंगा जो हमने और हमारे आसपास कई और दोस्तों ने देखी व समझी है, जो इस प्लैटफ़ार्म से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें…

धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *