हम एक छोटा-सा ग्रुप हैं जो ये मानते हैं कि “इंटरनेट” हम सबके लिए एक “वरदान” से कम नहीं है. और इसीलिए एक छोटा-सा कदम है…Paisapur.com हम सभी मानते हैं कि इंटरनेट की सुविधा किसी भाषा के आधार पर नहीं होना चाहिए.
हमारा लक्ष्य:
हमारा क़दम इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर बढ़ाया गया है कि हम सभी मिलकर आपके लिए… इंटरनेट की वजह से अत्पन्न अनेक अवसरों को आप तक लायें वो भी अपनी भाषा “हिन्दी” में. ताकि हमारे देश के लोग भी इंटरनेट पर उपलब्ध तरीकों को सीखकर, उनका इस्तेमाल करके अपनी लाइफ को थोड़ा-सा आसान बना सकें. बस इसीलिए ही, हम हैं पैसापुर.कॉम…और हमारा सफ़र है …”इंटरनेट से बिज़नस…” करने के सही, असली और बेहतरीन तरीकों को आपके लिए पेश करना. तो आपसे आग्रह है कि अपना सपोर्ट हमें जरूर दें. साथ-ही अपने शानदार सुझाव हम-तक अवश्य पहुंचाये.
हमारी टीम:
Vinod Kumar
विनोद इस ब्लॉग के Content Designer हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है. इन्होंने Bachelor of Technology (B. Tech) की डिग्री हासिल कर रखी है. ये Jindal Steel, BSNL जैसी कंपनियों के प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. ये कुछ प्रोजेक्ट्स एक फ्रीलान्सर के तौर पर भी करते हैं. समय-समय पर इंटरनेट पर आये नये मौक़े को एक इंकम सोर्स में बदलने में बिलकुल भी नहीं हिचकते, आपके लिए एक्सपेरिमेंट जो करना रहता है.
फ्रीलान्सिंग, ऑनलाइन बिज़नस, इंजीन्यरिंग व डिज़ाइन के इर्द-गिर्द ही इनका ज़्यादातर समय लगता है.इन सबके अलावा बच्चों के लिए कवितायें लिखना, साईकल चलाना, घर-से बाहर खेले जाने वाले खेल इन्हें खासे पसंद हैं.
Preet Singh
प्रीत इस ब्लॉग की Content Editor यानि आर्टिकल को एडिट करके आपके लिए और भी बढ़िया तरीक़े से पेश करने की ज़िम्मेदारी इनके पास है. इसके अलावा ये ग्राफिक्स डिज़ाइन का काम भी करती हैं. पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने Master of Arts (M.A.) की डिग्री हासिल कर रखी है. इन्हें इंटरनेट पर नये मौक़े ढूँढने और उन्हें एक इंकम सोर्स में बदलने में रुचि है और उसे दूसरों को बताने में उससे भी ज़्यादा मज़ा आता है.
ग्राफिक्स डिज़ाइन, फ्रीलान्सिंग, ऑनलाइन बिज़नस से फुर्सत मिलने पर फ़िल्में देखने का बहुत शौक़ है.
हमसे जुड़ें:
आशा ही नहीं हमें पूर्ण-विश्वास है कि आप इस सफ़र में हमसे जरूर जुड़ेंगे.
हमसे Paisapur.com के अलावा सोशल-मीडिया पर भी जुड़े.
धन्यवाद !
जय हिन्द,
हकुना मटाटा… 🙂
– from Paisapur.com Team