बेस्ट फ़्री 3डी मॉडलिंग सोफ्टवेयर्स 2021 में -Best Free 3D Modeling Softwares in 2022 in Hindi ?

best free 3D modeling softwares in 2021 in hindi

अगर आप 3D मॉडलिंग में इंटरेस्ट रखते हैं और इसे ट्राइ करना चाहते हैं तो महंगे 3D मॉडलिंग सॉफ्टवेयर में पैसे क्यों लगाना. और अगर पैसे की बात करें तो इन सॉफ्टवेयर्स का लाइसेन्स हज़ारों नहीं बल्कि लाखों रुपये में आता है.

उदाहरण के तौर पर, SolidWorks का लाइसेन्स सिर्फ़ एक सिस्टम के लिए लगभग 4 लाख रुपये का आता है. जो की एक व्यक्ति के लिए ख़रीदना मुश्किल है especially अपने करियर के शुरुआत में.

तो कैसा होगा अगर एक 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर आपको बिलकुल फ़्री में मिल जाये वो भी सिर्फ़ Personal-use के लिए ही नहीं बल्कि Commercial-use के लिए भी.

क्वालिटी की बात करें तो आमतौर पर लोगों में गलत धारणा रहती है कि “फ़्री की चीज़ अच्छी क्वालिटी की नहीं होती”. लेकिन इन फ़्री 3डी मॉडलिंग सोफ्टवेयर्स के लिए ये बात बिलकुल भी सही नहीं है.

उदाहरण के तौर पर Blender का इस्तेमाल Hollywood designers द्वारा किया गया था ‘Coffee Run (2020)’, ‘Spring (2019)’, ‘Hero (2018)’, आदि  फ़िल्मों को बनाने में.

ख़ुद ही देखें यहाँ…

>>>Coffee Run ऑन YouTube  

>>>Spring ऑन YouTube  

>>>Hero ऑन YouTube  

हालांकि इस लिस्ट में आपको ऐसे सोफ्टवेयर्स भी मिलेंगे जो कुछ स्पेशल-केस में ही फ़्री होंगे लेकिन आप अपने हिसाब से अपना बेस्ट फ़्री 3डी मॉडलिंग चुन सकते हैं जो आपके काम के लिए सही हो.

  1. Blender

अगर आप एक बिलकुल ही फ़्री 3डी मॉडलिंग सिफ्टवेयर की तलाश में हैं तो Blender के बेहतर कोई और हो ही नहीं सकता especially 2021 में, क्योंकि आगे का किसको पता है. यह एक open-source सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है. इसका इस्तेमाल एक स्टूडेंट से लेकर एक प्रॉफेश्नल आर्टिस्ट/डिज़ाइनर हर कोई कर सकता है. हालांकि इसे सीखने के लिए आपको समय भी देना होगा.

इस प्रोग्राम में आप 3डी मॉडलिंग, टेक्सचरिंग, एनिमेशन, रेंडरिंग, सिम्युलेशन, विडियो-एडिटिंग… सबकुछ कर सकते हैं वो भी industry-level की क्वालिटी के साथ.

Download Blender

  1. SketchUp Free

ये सॉफ्टवेयर google द्वारा बनाया गया 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर है. इसका इस्तेमाल सिविल और मेकैनिकल जुड़े प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ आर्किटैक्चर, इनटिरियर डिज़ाइन, फिल्म व विडियो-गेम डिज़ाइन भी किया जाता है.

ये सॉफ्टवेयर एक Paid-version के साथ आता है लेकिन इसका Free-version भी अनेक तरह के 3डी मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स डिज़ाइन करने की काबिलियत रखता है.

Download SketchUp Free  

  1. Wings 3D

अगर आप 3डी मॉडलिंग को एक test & try के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Wings 3D एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. यह एक फ़्री और open-source मॉडलिंग सॉफ्टवेयर है. कुल मिलाकर 3डी मॉडलिंग में क़दम रखने के लिया अच्छा टूल है.

अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर एक वर्किंग-मदर तो 3डी मॉडलिंग के लिए इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना आपके लिए काफ़ी आसान रहेगा.

इसे Windows, Linux और macOS के लिए बनाया गया है और 2001 से ही इसे develop किया जा रहा है.

Download Wings 3D

  1. Houdini Apprentice

Houdini एक 3D animation & Visual-effects software है. इसका इस्तेमाल मीडिया-इंडस्ट्री में फ़िल्म, ब्रॉडकास्ट, मनोरंजन और VFX के लिया किया जाता है. हालांकि ये टूल Paid है लेकिन इसका ‘Apprentice-version’ फ़्री है. इसका इस्तेमाल सिर्फ़ Personal प्रोजेक्ट्स के लिए ही किया जा सकता है.

Download Houdini Apprentice

  1. Fusion 360 (Education version) 

ये एक cloud-based 3D मॉडलिंग सॉफ्टवेयर है जिसे Autodesk द्वारा बनाया गया है. इस मॉडलिंग टूल का इस्तेमाल Product design & engineering (CAD/CAM) से जुड़े प्रोजेक्ट्स में बेहतर तरीके से किया जाता है.

ये एक Paid सॉफ्टवेयर है लेकिन स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए फ़्री होता है. अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं तो इसका फ़ायदा उठा सकते हैं अपने Personal प्रोजेक्ट्स के लिए.

इसे Windows और macOS दोनों के लिए बनाया गया है. इसका Free version (Education version) सिर्फ़ Personal-use के लिए होता है.

Download Fusion 360 (Education version)

  1. Tinker CAD

ये सॉफ्टवेयर ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जिनका कोई भी experience नहीं है किसी 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने का. इसे 3डी मॉडलिंग के कान्सैप्ट को समझने में काफ़ी बेहतर तरीके से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यहाँ आप drag & drop से अलग-अलग मॉडल्स डिज़ाइन कर सकते हैं. हालांकि इसे Autodesk द्वारा स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया था लेकिन प्रॉफेश्नल डिज़ाइनर्स भी इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस सॉफ्टवेयर को चलाना और इसपर काम करना काफ़ी आसान है.

इसे Chrome Browser में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Download TinkerCAD

  1. Mesh Mixer

MeshMixer एक बहुत ही सिम्पल 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर है जिसे Autodesk ने बनाया है. इसमें 3डी मॉडल को import करके उसे edit और merge भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.

ये सॉफ्टवेयर mainly 3D Printing में रुचि रखने वाले डिज़ाइनर्स के लिए है. यहाँ आप अपने डिज़ाइन किए हुये मॉडल को import करने के बाद, इसके ‘convert-to-solid’ कमांड का इस्तेमाल करके, एक 3D printer पर प्रिंट होने के लिए तैयार कर सकते हैं.

हालांकि, इस सॉफ्टवेयर की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे कुछ समय जरूर देना पड़ेगा. इसका इस्तेमाल  personal और commercial, दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स के लिए किया जा सकता है क्योंकि ये 100% फ़्री है.

इसे Windows, Linux और macOS पर चलाया जा सकता है.

Download MeshMixer

  1. 3D Splash

ये बहुत ही बेसिक तरह का 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर है. इसे चलाने के लिए आपको किसी टूटोरियल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकी ये सॉफ्टवेयर Real-world के टूल्स से inspire होकर बनाया गया है. इसका इस्तेमाल एंट्री-लेवल स्टूडेंट्स के लिए किया जा सकता है.

इसे Browser, Windows, Linux और macOS में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Download 3D Spalsh

  1. ZBrushCoreMini

ये सॉफ्टवेयर मुख्य रूप से Digital sculptures यानि ऐसे आर्टिस्ट जो sculptures बनाने में रुचि रखते हैं. यह सॉफ्टवेयर एक आम 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर से काफ़ी अलग है.

यहाँ आपको “Virtual clay” के साथ काम करना पड़ता है. यहाँ add, smoothen, subtract, inflate, pinch और polish जैसी कमांड्स करके अपने मॉडल को डिज़ाइन करना होता है. ये sculpturing यानि ‘मूर्तिकला’ के स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए काफ़ी बढ़िया टूल साबित हो सकता है.

ये Windows और macOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

Download ZBrushCoreMini

ये भी पढ़ें…

>>>3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?

>>>“CollabCAD” क्या है?

>>>टॉप-10 वैबसाइट: किसी भी ग्राफिक्स डिज़ाइनर को INSPIRE करने के लिए

>>>टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

आशा करता हूँ ये आर्टिक्ल आपके लिए valuable साबित होगा. इसमें अपना क़ीमती समय देने के लिए,

धन्यवाद !

हकुना मटाटा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *