3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है-What is 3D Modeling & Its Scope in Various Jobs in Hindi ?

3D Modeling kya hoti hai?

3D Modeling kya hoti hai?, 3D modeling kaise sikhen, 3D Modeling se kis tarah ki jobs mil sakati hain?, …

ऐसे कई सवाल आपके मन में आते होंगे. तो दोस्तों, अगर आपको आर्ट, एनिमेशन, कार्टून और Sci-fi movies पसंद हैं तो ये आर्टिक्ल आपके बिलकुल काम का है और आप बिलकुल ही पर्फेक्ट जगह आए हैं. इस आर्टिक्ल में हम जानेंगे 3D मॉडलिंग और उससे जुड़ी कई जरूरी बातों के बारे में. साथ ही हम देखेंगे कि 3डी मॉडलिंग सीखने के बाद किस तरह जॉब्स मिल सकती है इंडस्ट्री में.

3D मॉडलिंग क्या होती है-What is 3D modeling in Hindi?

3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप ?
3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?

3डी मॉडलिंग एक ऐसा तरीका है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति, वस्तु या स्थान का 3-dimensional ग्राफिक्स बनाया जाता है. इस दौरान जो प्रॉडक्ट के रूप में हमें मिलता है उसे हम 3डी मॉडल (3D modal) और उसे बनाने वाले को 3डी मॉडलर या 3डी आर्टिस्ट (3D modeler/ 3D artist) कहा जाता हैं.

जब हम किसी प्रॉडक्ट की 3डी मॉडलिंग बनाते हैं तो ये फ़ाइनल 3डी मॉडल उस प्रॉडक्ट का पूरी तरह से virtual और mathematical representation होता है.

किसी प्रॉडक्ट की 3डी मॉडलिंग करने में हम एक ख़ास तरह के कम्प्युटर-सोफ्टवेयर्स की मदद लेते हैं. ये सोफ्टवेयर्स मुख्यतः Coordinate Geometry (ज्यामिती) पर आधारित होते हैं. इन सोफ्टवेयर्स में कई ऐसे टूल्स (Tools) और कमांड्स (Commands) होती हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी वस्तु का, उसके साइज़ के अनुसार उसका 3डी मॉडल बनाया जा सकता है.

साथ ही इन सोफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करके ये भी देख सकते हैं की कोई मॉडल कैसे असल दुनिया में React और Behave करता हैं. इस तरीके को Rendering या Simulation कहा जाता है.

उदाहरण के तौर पर, अगर आपने एक chair का 3डी मॉडल डिज़ाइन किया है तो उसपर मैक्सिमम(maximum) कितने किलो का व्यक्ति उसपर बैठ सकता है.

इस तरह 3डी मॉडलिंग किसी भी प्रॉडक्ट के Development process का सिर्फ़ एक हिस्सा होता है. इसे इंजीन्यरिंग में बहुतायत तरीके से इस्तेमाल में लाया जाता है.

इंजीन्यरिंग के अलावा अन्य कई इंडस्ट्रीज़ में 3डी मॉडलिंग का इस्तेमाल होता है.

3D मॉडलिंग का इंडस्ट्री में क्या स्कोप है -What is the Scope of 3D modeling in industry in Hindi?

आजकल इसका इस्तेमाल अनेक इंडस्ट्रीज़ में हो रहा है. गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) तो आपने देखा ही होगा. उस सीरियल में जिस तरह के VFX ग्राफिक्स और 3डी मॉडल्स (सबसे फ़ेमस ‘Dragons’ और वो ‘Wall’  ) का इस्तेमाल किया गया था, वो सब-कुछ 3डी मॉडलिंग का ही हिस्सा था.

जिस तरह से कम्प्युटर, इंटरनेट और सोफ्टवेयर्स का चलन रोजाना बढ़ता ही जा रहा है इसलिए 3डी मॉडलिंग से जुड़े जॉब्स में अपना करियर बनाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

जिस तरह 3डी मॉडलिंग का उपयोग अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में किया जाता है, उसके हिसाब से 3डी मॉडलिंग से जुड़ी जॉब्स को मुख्यतः 2 हिस्सों में बांटा जा सकता है और इनमें से काफ़ी जॉब्स में 3डी मॉडलिंग की स्किल(Skill) होने के साथ-साथ डिग्री (Degree) का होना अनिवार्य है (मुख्यतः इंजीन्यरिंग से जुड़ी जॉब्स में).

  1. इंजीन्यरिंग से जुड़ी
  2. फ़िल्म और टेलिविजन से जुड़ी

हालांकि, इनमें से कुछ सॉफ्टवेयर दोनों तरह की जॉब्स करने की क्षमता रखते हैं और इंडस्ट्री में इनका इस्तेमाल भी  किया जाता है.

इंजीन्यरिंग से जुड़ी जॉब्स (CAD related)

3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?
3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?
  • Drafter
  • Design Engineer
  • Mechanical Engineer
  • CAD Modeler
  • Product designer
  • Automobile Designer
  • Industrial Designer
  • Interior Designer
  • Architect
इस तरह की इंजीन्यरिंग से जुड़ी जॉब्स में इस्तेमाल होने वाले कुछ 3डी मॉडलिंग सोफ्टवेयर्स;
  • 3Ds Max
  • AutoCAD
  • Catia
  • Creo
  • Fusion 360
  • Maya
  • NX
  • Pro Engineer
  • Revit
  • Rhino
  • Solid Edge
  • SolidWorks
  • SketchUp

फ़िल्म और टेलिविजन से जुड़ी जॉब्स

What is 3D Modeling in hindi
3 डी मॉडलिंग क्या होती है और इसका स्कोप किन जॉब्स में हो सकता है?
  • Animator
  • Sculptor
  • 3D Artist
  • VFX Artist
  • Game Designer
  • Motion Graphics Designer
इस तरह की मनोरंजन इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले कुछ 3डी मॉडलिंग सोफ्टवेयर्स;
  • Blender
  • Cinema 4D
  • Houdini
  • Modo
  • LightWave 3D
  • ZBrush

ये भी पढ़ें…

>>>SOLIDWORKS क्या है और इसे कैसे सीखें ?

>>>टॉप-10 वैबसाइट किसी ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए

>>>FREELANCING क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>CollabCAD क्या है और इसे किसके लिए बनाया गया है?

आशा करता हूँ कि ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा. इनके अलावा अगर आप पहले से कोई 3डी मॉडलिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं, तो हमें जरूर बतायें…उसे इस लिस्ट में जोड़ने में हमें ख़ुशी होगी.

धन्यवाद !

हकुना मटाटा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *