जैसा की आपको पता ही होगा की अमेज़न केडीपी प्लैटफ़ार्म पर Paperback, eBook & Hardcover books को बिलकुल फ़्री में ख़ुद-प्रकाशित (self-publish) किया जा सकता है. eBook आपके किताब की डिजिटल कॉपी होती है जिसे आपके पाठक (readers) Kindle device या App पर पढ़ सकते हैं, Paperback/Hardcover printed किताबें होती हैं.
अब बात आती है की किस तरह के कंटैंट की किताबें इस प्लैटफ़ार्म पर प्रकाशित की जा सकती हैं? आइये जानते हैं, उन सभी तरह की किताबों के बारे में जिन्हें आप इस प्लैटफ़ार्म पर ख़ुद अपने घर से बैठे प्रकाशित कर सकते हैं और बेच सकते हैं.
- उपन्यास (Novels)
- कहानियाँ (Story Book Series)
- बच्चों के लिए किताबें (Children’s Books)
- कॉमिक्स (Comics)
- रेसिपी बुक्स (Recipe Books/Cook Books)
- डायरी व पत्रिका (Diary & Journals)
- कवितायें (Poems)
- कलरिंग बुक्स (Coloring Books)
- कॉपियां (Textbooks/Exercise Notebooks)
इस तरह की कई और भी किताबें यहाँ प्रकाशित की जा सकती हैं.
बहुत कम लोग होंगे जिन्हे ये पता होगा की यहाँ कॉपियाँ और डायरी भी पब्लिश करके बेची जा सकती है, दुनिया के कई देशों में घर बैठे.
Coloring Books, Diary & Journals and Textbooks/Exercise Notebooks और इस तरह की कई अन्य किताबों को पब्लिश करने के लिए किसी को Writer/Author होना जरूरी नहीं. अगर आप कहानियाँ, कवितायें नहीं भी लिखते हैं तब भी इस प्लैटफ़ार्म से अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
है न बढ़िया मौक़ा अपने अंदर के Entrepreneur और Creative energy को जगाने का. तो देर किस बात की आज ही KDP पर अपना अकाउंट बनाइये और शुरू हो जाइये केडीपी के इस सफ़र में…
Visit www.kdp.amazon.com
ये भी पढ़ें…
- अमेज़न केडीपी क्या है- Full Details In Hindi.
- अमेज़न पर ख़ुद की किताब कैसे प्रकाशित करें? जाने पूरी डिटेल्स
- अमेज़न केडीपी पर ख़ुद की किताब पब्लिश करते समय किन बातों को ध्यान रखें?
- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?
और भी रोचक जानकारियों और इंटरनेट पर मिलने वाले बेहतरीन व सही मौक़ों के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट/ब्लॉग से जुड़े रहें.
धन्यवाद!

Content Editor @ Paisapur.com
अनु इस ब्लॉग की कंटेन्ट एडिटर यानि आर्टिकल को एडिट करके आपके लिए और भी बढ़िया तरीक़े से पेश करने की ज़िम्मेदारी इनके पास है.
good article
thanks bobby