Contents
नमस्कार, आशा करता हूँ कि आप सभी खुश और स्वस्थ होंगे .
दोस्तों, पैसे कमाने के ढेरों तरीके हैं लेकिन अगर जॉब करने के साथ-साथ कुछ टाइम अपने लिए बचा लेते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी आपके लिए और आपके अपनों के लिए भी .
अक्सर जो लोग किसी कंपनी में परमानेंट जॉब करते हैं (चाहे सरकारी या प्राइवेट) उनका सारा का सारा समय कंपनी में ही निकल जाता है .
तो कैसा रहेगा अगर आप एक ऐसी जॉब करते हैं जहां समय की कोई पाबंदी नहीं है . अपना समय आप खुद निश्चित कर सकते हैं – काम करके पैसे कमा सकते हैं और जो समय बचा उसे आप अपनों में बिता सकते हैं .
यही वो तरीका है दोस्तों, जिसे पूरी दुनिया फ्रीलांस (Freelance: Freelancing in Hindi ) के नाम से जानती है .
आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक: “Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?” पर बात करेंगे पूरी डिटेल के साथ . तो दोस्तों, आप हमसे जुड़े रहे इस journey में …
Freelancing क्या है – What is Freelancing in Hindi?
Cambridge dictionary के अनुसार, ऐसा काम जो एक व्यक्ति ढेर सारी कंपनियों के लिए करता है बजाय इसके कि उसका सारा समय किसी एक कंपनी के कामों में खर्च होता हो .
उस व्यक्ति के काम करने की इस तरीके को ही Freelancing/ Freelance (फ्रीलान्स) कहते हैं . तथा उस व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है .
“Freelance” के लिए दूसरे शब्द का इस्तेमाल भी इसका मतलब समझने में किया जा सकता है, जैसे- “Self-employed” मतलब “स्व नियोजित” यानी की ऐसा व्यक्ति जो खुद की नौकरी करता है .
Freelancing सबसे ज्यादा इन सभी इंडस्ट्रीज और फील्ड्स में किया जाता है:
- Music,
- Writing,
- Acting,
- Computer programming,
- Web design,
- Graphic design,
- Translating and
- Illustrating,
- Film and video production
और इनसे जुड़ी ढेरों जॉब्स में .
फ्रीलान्स जॉब्स से जुड़े कुछ Interesting Facts:
- पूरी दुनिया में, भारत दूसरे नंबर पर आता है फ्रीलान्स जॉब्स में (अमेरिका के बाद)
- भारत में लगभग 15 million यानि 1.5 करोड़ लोग है जो फ्रीलान्स जॉब्स करते हैं
- भारत की लगभग 60% फ्रीलान्स जॉब्स करने वाले लोग हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं
- 2019 में, लगभग 60 million अमेरिकन फ्रीलान्स जॉब्स करने वाले लोग थे
- पूरी दुनिया में, पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं फ्रीलांस जॉब्स ज्यादा करती हैं
बेस्ट फ्रीलान्स जॉब्स (Freelance jobs) कौन-सी हैं?
CNBC.com के अनुसार, पूरी दुनिया में ये सभी Highest Paying Freelance Jobs in Hindi हैं :
Intellectual Property Attorney/Lawyer ($85/hour)
Contract Drafter; Litigator ($75/hour)
Financial Planner ($62.50/hour)
Business Consultant ($60/hour)
Network Architect; IT ($60/hour)
Programmer; Data Visualization Analyst ($50/hour)
Machine Learning Consultant ($50/hour)
Presentation Designer and Writer ($50/hour)
Data Engineer; Systems Engineer ($50/hour)
Graphic Designer; Internet Marketer ($50/hour)
Digital Marketing Consultant ($50/hour)
SEM-Search Engine Marketing ($50/hour)
Online Marketing and E-commerce Solutions Expert ($50/hour)
Mobile App Developer ($50/hour)
Google Sheets/Excel Expert ($49/hour)
Industrial Design Engineer; Product Developer ($45/hour)
Mechanical Engineer ($45/hour)
UI/UX Designer ($45/hour)
Web Developer ($45/hour)
Resume Writer ($45/hour)
फ्रीलान्स जॉब्स (Freelance jobs) कौन कर सकता है?
वह हर व्यक्ति जो खुद का बॉस बनना चाहता है और अपना समय तथा पैसा अपने हिसाब से मैनेज करना चाहता हो .
आप चाहे एक स्टूडेंट, एक ग्रहणी, या कोई परमानेंट जॉब करते हैं तो आप फ्रीलांस जॉब्स आसानी से कर सकते हैं और उससे काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं .
कई cases में ऐसा देखा गया है कि जो लोग freelancing पार्ट टाइम (Part-time) शुरू करते हैं . वह कुछ सालों बाद इसमें फुल टाइम शिफ्ट हो जाते हैं यानी कि मतलब साफ है, अपने समय और पैसा दोनों अच्छे से मैनेज कर पाते हैं .
उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए आप wordpress की वेबसाइट बनाना जानते हैं और आप इस वेबसाइट डिजाइन की skill को बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं . तो आप बड़ी ही आसानी से 1 हफ्ते के अंदर-अंदर एक वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं (कुछ लोग ये 1 दिन में भी करते हैं ) .
इसलिए यह पूरी तरीके से आप पर निर्भर करता है कि आप अपना कितना समय देते हैं फ्रीलांस जॉब्स को और उनसे कितना earn करना चाहते हैं .
Freelancing कैसे शुरू करें?
दोस्तों, Freelancing शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कौन सी सर्विस फ्रीलांस के तौर पर लोगों को देने वाले हैं . वह चाहे Website design हो Graphics design या कुछ और .
उदाहरण के तौर पर, आप Graphics design की सर्विस फ्रीलांस जॉब के तौर पर देना चाहते हैं तो आपको एक Computer/Laptop और Internet की सुविधा तो होनी ही चाहिए . इसके अलावा आपके पास एक बैंक अकाउंट, एक Government ID ( आधार कार्ड, PAN कार्ड ) और एक Social media अकाउंट (Facebook/twitter) होना चाहिए .
इसके बाद आप Fiverr/ Upwork/ Freelancer या और किसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर, अपने फ्रीलांस करियर की शुरुआत कर सकते हैं . यह प्रोसेस बहुत ही सरल है इसमें generally, कोई दिक्कत नहीं आती है और आप day 1 से अपना काम शुरू कर सकते हैं अगर आपको काम मिलता है तो .
Freelancing वैबसाइट्स क्या हैं और वे कैसे काम करतीं हैं?
Freelancing Website: एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सर्विस देने वाला (Freelancer) और सर्विस लेने वाला (Company Representative/Work Provider) दोनों मिलते हैं .
जिस तरीके से एक फ्रीलांसर किसी freelancing website पर अपना अकाउंट बना सकता है और अपनी सर्विसेज लोगों को दे सकता है . बिल्कुल उसी तरीके से जिसे कोई काम करवाना है चाहे वह Graphics design से जुड़ा हो या फिर Traslator जॉब से , वह भी अपना अकाउंट इन वैबसाइट्स पर बना सकता है और किसी भी Freelancer को अपने काम के लिए hire कर सकता है . तो इस तरह इन वैबसाइट्स पर hiring project-based होती है .
और आपकी जॉब कि payment के लिए, ये सभी वैबसाइट्स अपना हिस्सा काटकर, एक Freelancer को उसके हिस्से का पैसा समय पर दे देती हैं . है न बढ़िया तरीका .
आप भी इन Freelancing Jobs in Hindi का फायदा उठा सकते हैं वो भी अपने घर बैठे .
इस तरीके से आप अनेकों तरह की Freelancing Jobs कर सकतें हैं, जैसे की :
- Voice-Over (हिन्दी, English)
- Translator Job
- Content Writing (हिन्दी, English)
- Content Optimizing
- Web Development
- Website Designing
- Mobile App Development
- Graphics Designing
- Video Editing
- UI/UX Designing
- Accounting Services
- Marketing Services (Online Marketing)
- Virtual Assistant और भी ढेरों
Freelancing वैबसाइट्स कौन-सी हैं?
वैसे तो दोस्तों, आज इंटरनेट के जमाने में एक काम को करने की कई वैबसाइट हैं लेकिन हम आपको सिर्फ वहीं वैबसाइटें बताएँगे जो आपके लिया सही और अच्छी हों .
नीचे दी गई websites पर आप पूरे विश्वास के साथ आने Freelancing jobs के करियर की शुरुआत कर सकते हैं .
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
- 99designs
- GetACoder
- Guru
- Elance
- Craigslist
- PeoplePerHour
किसी भी Freelancer jobs in hindi के लिए कुछ जरूरी बातें
किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते समय अपनी प्रोफाइल 100% कंप्लीट रखें .
अपने अकाउंट में अपनी असली फोटो जरूर लगाएं .
किसी भी प्रोजेक्ट को लेने से पहले उसके टाइम मैनेजमेंट (Time Management) का खास ध्यान रखें .
हमेशा अपने आपको किसी Brand की तरह पेश करने की कोशिश करें .
ये भी पढ़ें…
>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड
>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
>>>साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके
>>> 15 बेस्ट पैसिव इंकम आइडियास स्टूडेंट्स के लिए कौन-से हैं?
in the Nut-Shell,
अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि अपने कस्टमर को हमेशा बेस्ट सर्विस देने की कोशिश करें और उससे एक Professional की तरह पेश आए .
इस आर्टिकल में हमारा साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया . ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं .
Good Luck!
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.
HI.
PL. GUIDE ME MECHANICAL DRAFTING WORKS FOR FREE LANCING.
THANKS U SIR.