साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में

कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के इस दौर में एक साइड इंकम (Side Income) source का होना कितना जरूरी है, ये किसी को बताने की कोई जरूरत नहीं है .

इस बात को कहते हुये मैं इतना विश्वशनीय (यानि sure) हूँ जितना जितना कोई चकोर चाँद को देखते हुये होता है .

दोस्तों, इस महामारी के शुरू होते ही लोगों की नौकरियाँ छिनने लगीं थी और वह दौर आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है . आज भी आपको ऐसे पोस्ट Facebook, WhatsApp या LinkedIn पर देखने को मिल जाएंगे . हो सकता है आपके आस-पास भी कुछ ऐसे लोग हों जिनके लिए कोविड-19 न सिर्फ़ एक महामारी हो बल्कि उन्हें बेरोज़गार करने का मुख्य कारण भी हो .

मैं आशा करता हूँ कि ये आपके साथ न हुआ हो और हुआ भी है तो हमें आने वाले समय के लिए आपने आपको तैयार रखना होगा क्योंकि ये बुरा वक़्त कब इस दुनिया से ख़त्म होगा, किसी को कुछ पता नहीं है ?

दोस्तों, अपने अंदर और बाहर के माहौल को सकारात्मक (positive) रखते हुये, हम इस आर्टिक्ल में जानेंगें: “साइड इंकम क्या होतीं हैं और इसका इस्तेमाल हम अपने फ़ैमिली को support करने में कैसे कर सकतें हैं”-“What is Side Income in hindi & Ideas to earn Side Income in Hindi” .

Related15 बेस्ट पैसिव इंकम आइडियास स्टूडेंट्स के लिए

साइड इंकम क्या होती है-What is Side Income in Hindi ?

यहाँ “साइड इंकम(Side Income)” शब्द का बिलकुल वहीं मतलब है जो अंग्रेजी भाषा में “Side Hustle(साइड हसल)” का होता है .

Cambridge dictionary के अनुसार , “Side Hustle” अथवा “Side Income” का मतलब होता है, “ऐसी जॉब जो आप अपनी मुख्य जॉब (main job) के अलावा करते हैं और उसके लिए आपको pay भी किया जाता है”. ये जॉब आपकी additional income की स्रोत होती है . 

लोग generally side income/side hustle के तौर पर उन कामों को करते हैं जिनके लिए वे passionate होते हैं और इन जॉब्स को करने में उन्हें मज़ा आता है . तो इस मायने में side hustle/side income source एक regular full-time job से अलग होती है . 

कुछ लोग तो इसे hobby के तौर पर शुरू करते हैं और बाद में इनसे उन्हें full-time जॉब जैसी इंकम भी होने लगती है .

साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

ब्लॉगिंग (Blogging)

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में
freelancing जॉब्स कौन सी हैं

ब्लॉग(Blog) एक ऑनलाइन जर्नल या वैबसाइट होती है जहाँ आप अपने विचार (thoughts), ज्ञान (knowledge), tips और tricks पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं .  आपका ब्लॉग किसी एक विषय पर हो सकता है या उससे जुड़े अनेक विषयों पर .

किसी भी ब्लॉग से पैसे generate करने के लिए आपको उसे हमेशा up-to-date रखना होगा useful और interesting content (कंटैंट) से, ताकि लोग आपके ब्लॉग पर नियमित रूप से जाएँ और content को पढ़े .  जिससे आपके ब्लॉग की traffic और readership लगातार बढ़ती रहे .

एक बार जब आपके ब्लॉग पर एक निश्चित traffic आने लगे तब आप उसे बड़ी ही आसानी से monetize कर सकतें हैं .  Monetize करने के लिए आप advertisement, affiliate marketing या अपना कोई product या फिर कोर्स का इस्तेमाल भी कर सकतें हैं. 

एक ब्लॉग पर लगातार लोगों को लाने के लिए आपको उसपर नियमित रूप से नए-नए content डालते रहना होगा, चाहे वो कोई article हो, audio हो या video .  हमेशा, आपको लोगों को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग के लिए content बनाना होगा .

Related: अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

क्या चाहिए ?

  • डोमेन नाम (डोमैन नाम/ Domain name)
  • वेब होस्टिंग (Web hosting)
  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • इंटरनेट connection
  • किसी विषय पर knowledge या passion

ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स (Transcription jobs)

इस जॉब में आपको किसी audio या video को text format में बदलना होता है .  जी हाँ, बस इतना सा काम .  लेकिन ये इतना भी आसान नहीं होता है क्योंकि जब आप किसी audio या video की बातचीत को text format (Subtitles) में बदलते हो तब आपको accuracy का खासा ध्यान रखना पड़ता है .

दोस्तों, ये काम बिलकुल उसी तरह का है जैसे कोई हिन्दी जानने वाला व्यक्ति किसी हॉलीवुड की फिल्म को subtitles की मदद से देखता है, चाहे वो subtitles हिन्दी में हों या English में .  क्योंकि ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स देने वाली वैबसाइट ज़्यादातर इंटरनेशनल होती हैं तो यहाँ इंग्लिश भाषा में audio या video की बातचीत को text में बदलना होता है.

क्या चाहिए ?  

  • भाषा का ज्ञान (mainly Grammar)
  • बाज़ की निगाहें (attention to details)
  • इंटरनेट connection
  • लैपटाप/कम्प्युटर

Related:- ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स क्या होती है और बेस्ट ट्रांसक्रिप्शन वेबसाइट एक beginner के लिए?

फ्रीलान्स लेखक (Freelance writer)

साइड इंकम आइडिया- फ्रीलैंस लेखक
साइड इंकम आइडिया- फ्रीलैंस लेखक

इंटरनेट यानि Information Technology के इस दौर में, सारी इंफॉर्मेशन हमें ऑनलाइन मिलने लगी है .  वह चाहे समाचार हो, व्यापार हो, कुकिंग टिप्स या हेल्थ टिप्स हों .  और यह बात भी साफ है कोई ना कोई इन सारी इनफॉरमेशन को ऑनलाइन लेकर आ रहा है, किसी वेबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से . 

इसीलिए फ्रीलांस लेखकों की बहुत मांग है .  इसमें “सोने पर सुहागा” वाली बात तब होगी जब आप किसी न किसी फील्ड में एक्सपर्ट है यानी कि आपको उस फील्ड के बारे में काफी जानकारी है .  तो आप अपनी उन जानकारियों को वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं .  इन वेबसाइटों पर आपका लेख लिखने के लिए वे वेबसाइट आपको काफी अच्छा पेमेंट करती हैं . कुछ फ्रीलांस लेखक एक आर्टिकल के हजारों रुपए भी चार्ज करते हैं .

एक फ्रीलांस लेखक किसी भी विषय पर लिख सकता है अब चाहे वह उसकी पढ़ाई से जुड़ा हो या उसके  हॉबी से . फ्रीलांस लेने के लिए अनेक विषय हो सकते हैं जैसे कि- टेक्नोलॉजी, विज्ञान, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ, खाना  या फिर किसी skill  से जुड़ा हुआ . इसके लिए आपको अपनी फील्ड या इंटरेस्ट से जुड़े किसी वेबसाइट को संपर्क (contact) करना होगा और उसे अपनी सैंपल आर्टिकल दिखाना होगा . 

अगर उन्हें आपका आर्टिकल पसंद आता है तो वे जरूर ही आपको उनकी वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने के लिए हायर करेंगे और बदले में आपको एक अच्छी पेमेंट मिलेगी . हालांकि पेमेंट आपके लिखने की क्वालिटी और उस वेबसाइट पर पूरी तरह से निर्भर (depend)  करता है .

क्या चाहिए ?

  • अपने विषय-वस्तु की जानकारी
  • इंटरनेट connection
  • लैपटाप/कम्प्युटर

ई-बुक (e-Book writer)

साइड इंकम आइडिया- e-Book लेखक
साइड इंकम आइडिया- e-Book लेखक

E-Book (ई-बुक) छोटा नाम है “Electronic Book” का .  एक e-Book को कोई भी अपने मोबाइल, टैब्लेट या कम्प्युटर पर आसानी से पढ़ सकता है . एक ई-बुक किसी भी विषय-वस्तु पर लिखी जा सकती है.  उसमें अनेकों “Digital pages” हो सकतें हैं और उन्हें आप एक के बाद एक पढ़ सकतें हैं बिलकुल किसी “कागज़ की किताब” की तरह .

एक e-Book ऐसा तरीका जिसके माध्यम से आप अपनी नॉलेज, टिप्स और आइडिया दुनिया के किसी भी कोने में इंटरनेट की स्पीड से पहुँचा सकते हैं .

ई-बुक कैसे लिखें- How to write an E-Book in hindi

  1. अपनी Audience के अनुसार, विषय-वस्तु निर्धारित करें
  2. प्रत्येक chapter का outline बनाएँ
  3. एक chapter को छोटे-छोटे टॉपिक में बाटें
  4. अपनी e-Book का डिज़ाइन तैयार करें
  5. Fonts, images, color और graphics पर ख़ास ध्यान दें
  6. e-Book को interesting बनाएँ
  7. उसे PDF में बदलें
  8. अपनी e-Book की microsoft word की फ़ाइल को back-up के तौर पर रखें
  9. e-Book को अपनी audience के सामने लाएँ (Amazon KDP/ अपनी Website के द्वारा )
  10. अपने e-Book को promote और market करें

क्या चाहिए ?

  • आपका अपना “Original Idea”
  • Customer या Audience
  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • इंटरनेट connection
  • सोशल मीडिया accounts e-Book promote करने के लिए

ऑनलाइन कोर्स (Online course)

अगर आप अपने आपको किसी भी विषय-वस्तु पर knowledge से भरपूर यानि की एक expert की तरह मानतें है तो आप उसका इस्तेमाल करके एक बहुत ही अच्छी और long-term साइड इंकम source बना सकतें हैं .  

इसके लिए आपको, अपनी जानकारी को video lecture के रूप में बदलकर लोगों के सामने प्रस्तुत करना होगा .  

एक ऑनलाइन कोर्स किसी भी विषय-वस्तु पर, किसी भी भाषा में बनाकर बेंचा जा सकता है . बस आपको कोर्स बनाने से पहले अपनी audience और उसके “topic of interest” के बारे में थोड़ी रिसर्च करनी पड़ सकती है .

आपके ऑनलाइन कोर्स का टॉपिक कुछ भी हो सकता है जैसे की ‘वेबसाइट बनाना(website design)’, ‘guitar बजाना’ या फिर ‘gardening कैसे की जाती है’ . 

जब आपका कोर्स तैयार हो जाए तो उसे आप Udemy, Teachable जैसी platforms पर बेंच सकतें हैं या खुद की वेबसाइट पर भी .

इन वेबसाइटों पर आप अपनी कोर्स के price का 95% तक कमा सकतें हैं . मतलब, अगर आपके कोर्स की कीमत है- Rs. 100 तो Rs. 95 तक आपका हो सकता है .

क्या चाहिए ?

  • किसी विषय-वस्तु की जानकारी
  • बेचने के लिए कोई प्लैटफ़ार्म (Udemy/ Own website)

फोटोग्राफी सर्विसेस (Photography services)

साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - फोटोग्राफी सर्विसेस
साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – फोटोग्राफी सर्विसेस

फोटोग्राफी से आप अपने अंदर की रचनात्मक ऊर्जा (creative energy) को जगा सकतें हैं, साथ ही उससे साइड इंकम कमा सकतें हैं .  आप चाहे तो किसी एक field/niche में अपनी फोटोग्राफी सर्विसेस को specialize कर सकते हैं जैसे की personal branding, family photos, pet photos, maternity, weddings, health & fitness  या फिर कुछ जुड़े fields की फ़ोटो भी अच्छी साइड इंकम generate कर सकती हैं . 

हो सकता है शुरुआत में आपको camera, tripod वगैरह में कुछ पैसे खर्च करने पड़े .  लेकिन तस्वीरों को कैमरे में कैद की शुरुआत आप अपने मोबाइल से भी कर सकतें हैं .  उसके बाद अपने टूल्स upgrade कर सकतें हैं अपनी आमदनी के अनुसार .

क्या चाहिए ?

  • कैमरा
  • ट्राइपॉड (Tripod)
  • लेंसेस (Lenses)
  • एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Editing software)
  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • Portfolio (online & offline दोनों)

ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphics design)

साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - ग्राफिक्स डिज़ाइन
साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – ग्राफिक्स डिज़ाइन

पोस्टर से लेकर, पैकेज, फॉन्ट, लोगो, स्टिकर, टी –शर्ट और अन्य मार्केटिंग से जुड़े ग्राफिक्स डिज़ाइन करना ही एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर की जॉब होती है .  ग्राफिक्स डिज़ाइनर का मकसद होता है ऐसा ग्राफिक्स बनाना जो लोगों के लिए उसे ignore करना असंभव हो यानि की ग्राफिक्स eye-catching हो .  उन ग्राफिक्स के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा इन्फॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाई जा सके .

एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के तौर पर आप Advertising or Marketing agencies या फिर डाइरेक्ट्लि Business owners के साथ काम कर सकते हैं . 

क्या चाहिए ?

  • डिज़ाइन software जैसे की Adobe Illustrator या Photoshop
  • ग्राफिक्स डिज़ाइन skills
  • ऑनलाइन portfolio
  • लैपटाप/कम्प्युटर

Related: ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

Hand-made Items

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - Etsy shop
15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – Etsy shop

हाथ  से बनी चीजों की लिस्ट आपके बिज़ली के बिल की लिस्ट जैसी बड़ी हो सकती है . फिर वो चाहे हाथ से बनी सुगंधित मोमबत्तियाँ (hand-made candles) हों, अचार हों, organic गुड़ (jaggery) हो, home-made केक हो या किसी तरह की सजावटी चीजें . 

इन सभी home-made items को बेचने के लिए अपने Facebook या WhatsApp  groups की मदद ले सकतें हैं .  साथ ही अपनी वैबसाइट भी लॉंच कर सकतें हैं और उसपर एक e-commerce वैबसाइट की तरह अपनी home-made चीजों को लिस्ट करके बेंच सकतें हैं . 

बिना अपनी वैबसाइट लॉंच की भी आप International audience तक पहुँच सकतें हैं .  इसके लिए आपको सबसे अच्छी वैबसाइट Etsy की मदद लेनी होगी. 

Etsy एक इंटरनेशनल वैबसाइट है, जो Shoppers को Creators/Artists के साथ जोड़ने का काम करती है जो तरह-तरह के home-made items पूरी दुनिया में बेंच सकतें हैं .

क्या चाहिए ?

  • Home-made items
  • सोशल मीडिया groups (Facebook/WhatsApp)
  • वैबसाइट
  • Etsy account

पर्सनल ट्रेनर (Personal Trainer)

साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - पर्सनल ट्रेनर
साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – पर्सनल ट्रेनर

स्वास्थ्य ही धन है (Health is wealth)” इस बात से हर कोई वाकिफ़ है .  स्वस्थ और फिट रहना लगभग हर किसी की top priority होती है . इसके लिए कुछ लोग जिम जाते हैं तो कुछ लोग अपने आस-पास के पार्कों में टहलते नज़र आ जाएंगे . 

आप भी स्वास्थ्य और फ़िटनेस में रुझान रखतें हैं तो ऐसे लोगों को पर्सनल ट्रेनिंग (personal training) देना भी एक अच्छा साइड इंकम का source हो सकता है .  हैल्थ और फ़िटनेस में आप कई तरह के पर्सनल ट्रेनिंग दे सकतें हैं फिर चाहे वो Kickboxing हो, Zumba classes ho या फिर Yoga सिखाना हो .

इसके लिए आप चाहे तो किसी जिम में अपनी ट्रेनिंग दे सकतें हैं या फिर ख़ुद के फ़िटनेस सेंटर पर भी . अगर आप हैल्थ एंड फ़िटनेस में कोई certification भी हासिल करते हैं तो ये आपको ज्यादा लोगों तक पहुँचने में हेल्प करेगा .

क्या चाहिए ?

  • ट्रेनिंग प्लान
  • ट्रेनिंग किट
  • जिम या फ़िटनेस सेंटर
  • Energetic म्यूजिक सिस्टम
  • Personal training certification

कुछ अलग सिखाएँ (Teach different subject/language)

कुछ अलग सीखने के लिए आप अपने अंदर की creativity का सहारा ले सकतें .  अपने आस-पास लोगों को observe करें की वे क्या सिखाना चाहतें हैं, कोई ऐसी skill, विषय या भाषा तो नही जिसे सीखने के लिए उन्हें कहीं दूर जाना पड़ता हो .  इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही अपने विषय-वस्तु या भाषा का चुनाव करें जिसे आप अपने आस-पास के लोगों/बच्चों को सीखा सकतें हैं, जिसके बदले में वे आपको पैसे दें .

आप तरह-तरह के रचनात्मक skills सीखा सकतें हैं जैसे की गमले बनाना (Pot making), जैविक खेती(Organic farming), विदेशी भाषा सिखाना (Foreign language), Art & Craft या अन्य कोई और, जिसे लोग सीखना चाहतें हो और आपको भी सिखाने में मज़ा आता हो .

क्या चाहिए ?

  • आपकी रचनात्मकता
  • और सीखने के लिए कुछ जरूरी सामान

टूर गाइड (Tour guide)

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - टूर गाइड
15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – टूर गाइड

अगर आप ऐसे व्यक्ति है जिन्हे घूमने और घुमाने दोनों का शौक़ है तो टूर गाइड(tour guide) के तौर पर एक बढिया और टिकाऊ साइड इंकम का स्रोत बना सकतें हैं .  टूर गाइड के इस जॉब में आपको अलग-अलग देशों के लोगों से directly interact करना पड़ता है . इसलिए  अगर आप सेल्स और मार्केटिंग से जुड़ी जॉब्स का अनुभव रखते हैं तो यह आपके लिए एक plus point होगा .

इस साइड जॉब के दौरान, आप अपने शहर को और अंदर तक जान पाएंगे साथ ही दूसरे कई देशों के लोगों के बारे में अनेकों जानकारियाँ मिलेगी .

क्या चाहिए ?

  • अपने शहर के बारे में अनोखी जानकारियाँ
  • आपका व्यक्तित्व

ऑनलाइन सर्वे (Online survey)

कॉम्पटिशन के जमाने में, हर कंपनी feedback पर बड़े ही ख़ास तरह से निर्भर करती है,  फिर चाहे वे वर्तमान में बाज़ार में बिकने वाले सामान हो या भविष्य में लॉंच होने वाले .

किसी भी कंपनी को उसके products और services के बारे में कोई decision लेने के लिए feedback एक अनिवार्य वस्तु हो गई है . इसलिए वे कंपनियाँ तरह-तरह के survey कराती रहती हैं जिसके लिए वे आपको पैसे भी देतीं हैं .

कुछ survey websites हैं:- Survey junkie, Branded surveys, Swagbucks, InboxDollars .

क्या चाहिए ?

  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • इंटरनेट connection
  • Survey platforms

खाना डिलीवरी (Food delivery)

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - फूड डिलिवरी
15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – फूड डिलिवरी

दोस्तों, आपने भी कुछ-न-कुछ ऑनलाइन जरूर मंगाया होगा फिर वी चाहे कपड़े, जूते, मोबाइल या खाना हो . 

इसमें ऑनलाइन खाना डेलीवेरी (food delivery) बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग (trending) चल रहा है . यहाँ दो कंपनियाँ पूरी तरीके से बाज़ार पर हावी होती नज़र आती हैं, पहली Zomato और दूसरी Swiggy .  तो क्यूँ न इस मौके का फायदा उठाया जाए और अपनी आमदनी बढ़ायी जाए .

जी हाँ, आप भी खाना डेलीवेरी करके 12,000 से 15,000 हर महीने बड़ी ही आसानी से कमा सकतें हैं .

क्या चाहिए ?

  • एक बाइक
  • मोबाइल फोन
  • Zomato या Swiggy के साथ अकाउंट

Facebook Ads छोटे बिज़नस के लिए (for MSMEs)

15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में - Facebook Ads for MSMEs
15 बेहतरीन साइड इंकम आइडिया हिन्दी में – Facebook Ads for MSMEs

Facebook एक highly targeted advertising platform है जो आजकल हर बड़ी-से-बड़ी और छोटी-से-छोटी कंपनी या तो already इस्तेमाल कर रही है या करना चाहती है .  कोई भी बिज़नस किसी ख़ास उम्र, एरिया, इंटरेस्ट के लोगों के सामने अपने प्रोडक्टस या सर्विसेस को advertisement (प्रचार) के माध्यम से पहुंचाना चाहती है तो उसके लिए Facebook Ads बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है .

लेकिन Facebook Ads को चलाना हर किसी को नहीं आता, या यूं  कहें एक छोटे businessman के लिए इसे manage करना आसान नहीं होता है .  हालांकि Facebook Ads सीखकर इसे Run करना इतना भी मुश्किल काम नही है . 

इसी तरीके के छोटे उद्योगों (Small Businesses/ MSMEs) के लिए आप Facebook पर advertisements, Run और Manage कर सकतें हैं .  जो आगे चलकर साइड इंकम ही नहीं बल्कि एक full-time जॉब का काम भी कर सकती है . मज़े के बात ये है की आप इसे अपने घर बैठे भी कर सकतें हैं .

Facebook Ad Manager का Certification Course सीधा Facebook से यहाँ सीख सकते हैं .

क्या चाहिए ?

  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • इंटरनेट connection
  • Facebook अकाउंट
  • Facebook Ad Manager की जानकारी

Proofreading

Proofreading का मतलब है किसी भी लेख को पूरी सावधानी से जांच करना, उसमें किसी भी तरह की गलतियों का सुधार करना फिर वो चाहे grammar, spelling, and style mistakes हों .

लेखक(authors), ब्लॉगर (bloggers) यहाँ तक की प्रवक्ता (news reporters) भी अपने लेख की गलतियों को सुधारने के लिए Proofreaders को hire करते हैं .

इसमे आप अपने interest, पढ़ाई या शौक़ से जुड़े किसी भी फील्ड में Proofreader की जॉब कर सकतें हैं जो आपकी साइड इंकम का बेहतरीन स्रोत बन सकता है .

क्या चाहिए ?

  • लैपटाप/कम्प्युटर
  • इंटरनेट कनैक्शन
  • Decide proofreading फील्ड

साइड इंकम घर बैठे कैसे कमाएं-Earn Side Income from Home in Hindi ?

ऊपर डिस्कस किए गए “साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके” में से कई ऐसे है जिन्हें आप अपने घर के कम्फर्ट में रह कर भी कर सकते है जैसे कि :-

  • फ्रीलान्स लेखक (Freelance writer)
  • ई-बुक (e-Book writer)
  • ऑनलाइन कोर्स (Online course)
  • ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphics design)
  • ऑनलाइन सर्वे (Online survey)
  • Facebook ads छोटे बिज़नस के लिए (for MSMEs)
  • Proofreading

ये भी पढ़ें…

>>>पैसिव इंकम क्या होती है, पूरी डिटेल्स के साथ

>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

अंत में,

आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा और आप भी इनमें से कुछ साइड इंकम generate करने के तरीकों पर काम करेंगे ताकि ये आपके लिए भी side income के शानदार स्रोत बन पाएँ .

इन तरीकों से अलग कोई तरीका आपके पास भी है जिससे आप already एक बढ़िया साइड इंकम प्राप्त कर रहें हैं तो हमें भी बताएं  . उसे हम इस आर्टिक्ल में जरूर शामिल करेंगे .

धन्यवाद,

नमस्कार !

हकुना मटाटा… 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *