ये शब्द तो आपने सुना ही होगा “Domain Investing”. दोस्तों, अक्सर जब किसी की जॉब लग जाती है तो कुछ दिनों बाद वो बंदा कुछ पैसे बचाने लगता है . क्यूकी उसके पास अपने ख़र्च के बाद कुछ पैसे बचतें हैं तो उन पैसों को कहीं रखना चाहता है . और इसके लिए उसे सबसे सही जगह बैंक के “Saving Account” यानि की “बचत खाता” ही लगती है . इसके अलावा हममे से कुछ लोग कोई पॉलिसी खरीद लेतें हैं . हमें उसपर ब्याज़ 2% या 3% ही मिलता है .
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इस पैसे का सही इस्तेमाल आप खुद कर सकतें हैं बिना किसी पॉलिसी खरीदे ?
तो दोस्तों, हम देखेंगे कि इसी पैसे का इस्तेमाल आप कैसे कर सकतें हैं Domain यानि कि Website Address ख़रीदने में और अच्छा Return On Investment/ ROI (profit) ले सकतें हैं .
ये भी जानें…
>>>Domain Investing Complete Guide in Hindi.
>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में.
>>>टॉप 20 सबसे महंगे डोमेन सेल-Most Expensive Domains Ever.
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.