डोमेन निवेश क्या है – What is Domain Investing in Hindi ?

डोमेन इन्वेस्टिंग क्या होता है ?

Contents

दोस्तों, ये आर्टिक्ल एक तरह से Domain Investing Guide की तरह है वो भी बिलकुल हिन्दी में. यहाँ आपको उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे जो आपको Domain Investing की शुरुआत करने से पहले जानना बहुत ही जरूरी है. तो आइये जानते हैं Domain Investing in Hindi.

दोस्तों, अक्सर जब किसी की जॉब लग जाती है तो कुछ दिनों बाद वो बंदा कुछ पैसे बचाने लगता है . क्यूकी उसके पास अपने ख़र्च के बाद कुछ पैसे बचतें हैं तो उन पैसों को कहीं रखना चाहता है . और इसके लिए उसे सबसे सही जगह बैंक के “Saving Account” यानि की “बचत खाता” ही लगती है . इसके अलावा हममे से कुछ लोग कोई पॉलिसी खरीद लेतें हैं . हमें उसपर ब्याज़ 2% या 3% ही मिलता है .

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इस पैसे का सही इस्तेमाल आप खुद कर सकतें हैं बिना किसी पॉलिसी खरीदे?

तो दोस्तों, हम देखेंगे कि इसी पैसे का इस्तेमाल आप कैसे कर सकतें हैं Domain यानि कि Website Address ख़रीदने में और अच्छा Return On Investment/ ROI (profit) ले सकतें हैं .

डोमेन क्या होता है – What is Domain in Hindi?

डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है. एक डोमेन नाम वह पता है जहां इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं, संक्षिप्त में- Website Address ( वैबसाइट पता ). यानि की डोमेन नाम (Domain Name) किसी भी बिज़नस (Business), व्यक्ति  (Person), सेवा (Service) या उत्पाद (Product) का ऑनलाइन पता होता है .

उदाहरण के तौर पर,

AMAZON  का  www.amazon.in

GOOGLE का www.google.com

इस तरीके से, आज इंटरनेट के इस दौर में हर बिज़नस का कम-से-कम एक website address तो है ही. और कितनों की तो हजारों में Domain names हैं।

डोमेन नाम अक्षर, नंबर का मिश्रण का मिश्रण हो सकता है. डोमिन नाम बहुत सारे एक्सटेंशंस में रजिस्टर कराये  जा सकते हैं जैसे कि  .in, .com, .net, .org, .biz, .us और भी बड़ी ढेर सारी.  हालांकि .com इसमें सबसे टॉप पर रहता है, हमेशा…

डोमेन निवेश क्या होता है What is Domain Investing in Hindi?

डोमेन नामों का खरीदना और उन्हें फायदे में बेचना ही डोमेन इन्वेस्टिंग (Domain Investing)कहलाता है। इसे डोमेनिंग भी कहा जाता है.

हालांकि ज्यादातर समय हमें इन डोमेन नामों को कुछ समय के लिए अपने पास रखना पड़ता है जैसे कि कुछ दिन, कुछ हफ्ते या फिर कुछ महीने कभी-कभी सो सालों भी .

अगर आप इस बिजनेस में उतरेंगे तो पाएंगे कि कि लोग आपको डोमैन इन्वेस्टिंग  (Domain Investing) को रियल स्टेट (Real Estate) और प्रॉपर्टी की तरह कंपेयर करेंगे .  जैसे कि रियल स्टेट भौतिक संपत्ति (Physical Property) है और डोमेन डिजिटल संपत्ति (Digital Property) .

डोमेन इन्वेस्टिंग सिर्फ एक बिजनेस नहीं है बल्कि एक पूरी इंडस्ट्री है।  इसमें  हर आकार  की कंपनियाँ हैं.  अगर इस बिजनेस को सही तरीके से manage किया गया तो यह आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल सिद्ध हो सकता है.

डोमेन निवेशक कौन होता हैWho is Domain Investor in Hindi?

What is Domain Investing in Hindi
What is Domain Investing in Hindi

जो डोमेन में अपना पैसा लगाता है और उससे प्रॉफिट कमाता है उसे डोमेन इन्वेस्टर (Domain Investor) कहते हैं.

एक  डोमेन इन्वेस्टर बड़े सारे कारणों से किसी डोमेन में पैसा लगता है.  जैसे  की  इस डोमेन से विज्ञापन का पैसा कमा सकता है या उस पर अपनी वेबसाइट बनाकर या फिर सीधा उसे बेचकर .   किसी डोमेन को खरीदने के बाद उसे कई वेबसाइट पर भेजा जा सकता है. 

कुछ लोग इस बिजनेस को  Hobby (मनोरंजन) के तौर पर तो कुछ लोग साइड इंकम (Side Income) और कुछ लोग अपनी फुल टाइम जॉब (Full-Time Job) के तौर पर करते हैं.

बाहर के देशो  जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी इत्यादि में डोमेन इन्वेस्टिंग  बहुत ज्यादा फेमस है लेकिन भारत में इतना नहीं। हालांकि कई सारे लोग भारत में भी इसे बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

पूरी दुनिया में डोमेन इन्वेस्टिंग के कई सारे ट्रेड शो (Trade Show), कॉन्फ्रेंस (Conference) और इस तरीके की कई सारी इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं, जहां  इस इंडस्ट्री से जुड़े  लोग आकर अपने आइडियाज (Ideas)  discuss और share करते हैं। डोमेन इन्वेस्टिंग से जुड़े कितने सारे forums भी हैं.

डोमेन निवेश कौन कर सकता है – Who can do Domain Investing in Hindi?

What is Domain Investing in Hindi?
Domain Investing kya hai ?

डोमेन इन्वेस्टिंग हर कोई कर सकता है अगर उसके पास एक आईडी प्रूफ (ID Proof), एक बैंक अकाउंट (Bank Account) और कुछ सौ रूपये हैं  तो .  जी हां कुछ सौ रूपये.  इस बिजनेस  को शुरू करने में हजारों या  लाखों की जरूरत नहीं पड़ती.

इसे कुछ सौ रूपये  में आसानी से शुरू किया जा सकता है और जब आप इससे पैसे कमाने लगे तो आप अपने हिसाब से उसे दोबारा से अपने बिजनेस में लगा सकते हैं.  दोस्तों यहां पर रिस्क फ़ैक्टर (Risk Factor)  बहुत ही कम रहता है .

लेकिन हाँ, आपको अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करना होगा जब आप किसी भी डोमेन को खरीदते और बेचते  हैं तो । और दोस्तों ट्रेडमार्क (Trademark), कॉपीराइट (Copyright) रूल्स एंड रेगुलेशन का हमेशा हमेशा ध्यान रखना होगा . ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे .

डोमेन निवेश शुरू करने के लिए कितने पैसे चाहिए है – Howmuch money do you need to start Domain Investing?

एक .COM डोमेन की कीमत लगभग $8 – $10 (Rs. 600-Rs. 750) और .IN  डोमेन $4 – $6 (Rs. 300-Rs. 500 होती है .

इस $10 के डोमेन को आप $100, $500, $1000 या $10000 में भी बेंच सकतें हैं । कुछ डोमेन नाम तो $100000…

उदाहरण के तौर पर,

1. Business.com – $345 Million

2. CarInsurance.com – $49.7 Million

3. Voice.com – $30 Million

4. Internet.com – $18 Million

5. 360.com – $17 Million

6. Sex.com – $14 Million

तो आप आसानी से अनुमान लगा सकतें है की Domain Investing को शुरू करने के लिए आपको कितने पैसों की जरूरत हो सकती है और उसे कितने में सेल किया जा सकता है.

हर साल अरबों रूपये के डोमेन नाम (Domain Names /Website Addresses) ख़रीदे और बेंचे जाते हैं.

डोमेन इन्वेस्टिंग कहाँ से शुरू करें – Where to start Domain Investing?

डोमेन इन्वेस्टिंग की शुरुआत हमें अपनी knowledge, information और awareness वाले क्षेत्र (field) से करना चाहिए ताकि हमारा risk-factor कम-से-कम हो . इसकी शुरुआत आप अपने field-of-work या field-of-study से करें. किसी डोमेन को रजिस्टर करने से पहले उसके इस्तेमाल के बारे में एक End-user के तौर पर जरूर सोचें.

डोमेन इन्वेस्टिंग का तरीका, यहाँ नीचे दिये गए flow chart से समझना थोड़ा आसान हो जाएगा .

डोमेन इन्वेस्टिंग की शुरुआत कहाँ से करें ?

ये भी जानें…

>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

>>>टॉप 20 सबसे महंगे डोमेन सेल-Most Expensive Domains Ever

>>>दिसम्बर, 2020 में बिकने वाले डोमेन नामों की लिस्ट जिनमें “HEALTH” keyword है

>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में

Domain Investing के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमसे जुड़े रहें .

धन्यवाद !

हकुना मटाटा…. 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *