ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर क्या होता है? – What is Online T– shirt store in Hindi

online store kaise kholen

Contents

Online T-shirt store (ऑनलाइन टी- शर्ट स्टोर) क्या होता है?

दोस्तों, अक्सर आपने Facebook या YouTube पर इस तरह की तस्वीरें देखीं होंगी और फिर सोचा होगा कि एक इतनी साधारण t-shirt से कोई कैसे इतने पैसे कमा सकता है ?

बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

वैसे बात भी सही है लेकिन तभी तक जब तक कि आपको पता न चले कैसे. 

तो दोस्तों, इस आर्टिक्ल में हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे और जानेंगे कि आप भी कैसे एक खोलकर पैसे कमा सकतें हैं वो भी बिना कोई पैसा लगाए.

तो, एक ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  ( Online T- shirt store) क्या होता है ? दोस्तों, एक ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  ( Online T- shirt store) खोलने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक वैबसाइट को चुनना होगा और उसपे अपना स्टोर /शॉप बनाना होगा । आइये इसके बारे में और जानते हैं.

Related: Canva क्या है – What is Canva in Hindi?

ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  (Online T- shirt Store ) कहाँ खोलें?

अगर सबसे अच्छी websites की बात करें तो ये हैं…

  1. Redbubble (International)
  2. Teespring ( International )
  3. SpreadShirt (International)
  4. Teeshopper.in (India)

इनके अलावा और भी websites हैं लेकिन आप इनसे ही शुरुआत करें और ध्यान रखें कि एक समय मे सिर्फ एक ही वैबसाइट पर फोकस करें especially शुरुआत में.

ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  (Online T- shirt Store) खोलने के लिए क्या – क्या चाहिए ?

आपको, इस बिज़नस की शुरुआत करने के लिए कोई पैसा तो नहीं देना होता है लेकिन ये कुछ चीजें होनी जरूरी हैं. जैसे की :

  1. एक लैपटाप /कम्प्युटर (laptop/Computer)
  2. एक बैंक खाता (Bank Account )
  3. एक ई-मेल आईडी (E-mail Id)
  4. कुछ  डिज़ाइन (Few Designs)
  5. सकारात्मक सोच और इंटरनेट पर सर्च करने की लगन (Positive thinking & willing to research on internet )

ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  (Online T- shirt Store) कैसे खोलें ?

दोस्तों, इस सेक्शन में मैं आपको बताऊंगा स्टोर खोलने का तरीका और उससे जुड़ी और भी जानकारी. यहाँ मैं उदाहरण के तौर पे RedBubble को ले रहा हूँ  लेकिन बाक़ी और वैबसाइट पर भी काफ़ी हद तक स्टोर ओपेन करने का तरीका समान ही है. तो आइये देखते हैं…

ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर/शॉप  ( Online T- shirt store ) RedBubble पर  कैसे खोलें ?

दोस्तों, RedBubble कुछ इस तरीके से काम करता है.

सबसे पहले आप अपनी डिज़ाइन अपलोड करें…

उसके बाद कस्टमर उस डिज़ाइन प्रिंट किया हुआ सामान (जैसे की टी-शर्ट, मास्क, बैग और भी ढेर सारी ) ख़रीदेगा

RedBubble उन सामानों पर आपकी डिज़ाइन को प्रिंट करेगा पर और पूरी दुनिया में भेजेगा

और आपको मिलेगा अपना कमिशन.

RedBubble ऐसे काम करता है
  1. RedBubble पर अपना अकाउंट यहाँ खोलें, यहाँ
  2. अपनी पहली डिज़ाइन अपलोड करें: अपना अकाउंट ओपेन करने के बाद “Account” पर क्लिक करें और फ़िर “Add New Work” पर क्लिक करके अपनी पहली डिज़ाइन अपलोड करें.
बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

उसके बाद “Upload New Work” पर क्लिक करके अपनी पहली डिज़ाइन RedBubble पर अपलोड करें.

डिज़ाइन अपलोडिंग के तरीक़े को step-by-step जानने के लिए नीचे दी गई विडियो जरूर देखें.

दोस्तों, आशा करता हूँ कि  ऑनलाइन बिज़नस के सफ़र में ये आर्टिक्ल जरूर आपकी मदद करेगा और ढ़ेर- सारी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें…

ये भी जानें…

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>>Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>>अमेज़न केडीपी (Amazon KDP) क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें?

हम हैं Paisapur.com

नमस्ते !

हकुना मटाटा 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *