शेयर बाज़ार क्या होता है – What is Share Market in Hindi ?

What is Share Market in Hindi?

Contents

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम देखेंगे शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) यानी की शेयर बाज़ार क्या होता है और उससे जुड़ी ढेर सारी जानकारियां जो कि एक आम नागरिक को नहीं पता होती हैं .  कुछ लोग इसे स्टॉक मार्केट (Stock Market in Hindi) भी कहतें हैं .

वैसे तो हर देश का अपना स्टॉक मार्केट होता है लेकिन आज भी कई देश ऐसे हैं, जिनका अपना कोई स्टॉक मार्केट या  शेयर बाजार नहीं है .  अगर है भी तो ना के बराबर काम करता है जैसे कि Ethiopia, North Korea और  भी ढेरों । पूरी लिस्ट यहाँ देखें .

1. शेयर बाज़ार क्या है – What is Share Market in Hindi ?

शेयर बाज़ार क्या होता है ?
शेयर बाज़ार क्या होता है ?

दोस्तों, शेयर बाजार (Share Market in Hindi) क्या होता है ?  इसके बारे में जानने से पहले हमें ‘शेयर’ शब्द के बारे में जानना जरूरी है।

‘शेयर’ यानी की ‘हिस्सा’ और ‘मार्केट’ यानी की ‘बाजार’.  और जब हम शेयर बाजार की बात करते हैं तो वहां पर ढेरों कंपनियाँ और उनके कारोबार शामिल होते हैं.

तो अगर मैं शेयर बाजार की बात करूं यानी कि शेयर मार्केट तो इसका मतलब है कि ऐसी जगह जहां आप किसी कंपनी में  हिस्सेदारी खरीद और बेच सकते हैं .  जी हाँ, किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी और बेची जाती है शेयर मार्केट के द्वारा .

2. स्टॉक मार्केट और स्टॉक एक्स्चेंज में क्या अंतर है – What is the difference between Stock Market & Stock Exchange in Hindi ?

स्टॉक मार्केट (Stock Market in Hindi):  ऐसी जगह है जहां खरीदार और विक्रेता (Buyers & Sellers) इकट्ठा होकर किसी भी कंपनी के स्टॉक (शेयर) खरीदते और बेचतें हैं .  स्टॉक मार्केट एक बड़ी term है, जिसके अंदर वह सारी कंपनीयाँ भी आती है जो अपने शेयर खरीदने और बेंचनें के लिए लिस्ट (list) करती हैं .  

और स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange in hindi): वह संस्था है जो किसी कंपनी को लिस्ट (listing) करके, उसके शेयर, पब्लिक में खरीदने और बेचने का हक़ देती है . 

स्टॉक एक्सचेंज ही वे इकाइयाँ हैं,  जो listing के नियमों से लेकर किसी Trader (Buyers & Sellers) या Broker (दलाल) को सेवाएँ देना  या फिर शेयर के दामों  में उतार-चढ़ाव पर नज़र रखने के साथ-साथ, शेयरों की ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करती है .  इस प्रकार, स्टॉक एक्सचेंज खरीदारों और विक्रेताओं को एक कॉमन जगह (Common Place) पर लाने का काम करता है .

भारत में मुख्यतः दो स्टॉक एक्सचेंज हैं .  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) . बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज था .  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 1992 में बना था .

3. शेयर बाज़ार क्यों होता है – What is the necessity of Share Market in Hindi ?

What is Share Market in Hindi?
शेयर बाज़ार क्यों होता है ?

बहुत लोग कहेंगे की शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) की जरूरत क्या है ?  तो दोस्तों किसी भी कंपनी को चलाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, ये तो हर किसी को पता है और इन्हीं पैसों के लिए एक शेयर मार्केट की आवश्यकता होती है . आइये जानतें हाइनी कैसे ? 

जब किसी कंपनी को लगता है कि उसे पैसों की आवश्यकता है और बैंक या फिर सरकार उसकी इस आवश्यकता को पूरा नहीं कर सकते .  तो वह आम जनता (Public) की तरफ देखती है और पहुंच जाती है स्टॉक एक्सचेंज के पास .

जब एक बार वह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट (listing) हो जाती है तो कोई भी उस कंपनी में अपना पैसा लगा सकता है – उस कंपनी के शेयर खरीद कर .  

और जब एक कंपनी grow करती है तो उससे जुड़े लोग, उनकी फैमिली भी grow करती है .  उन सबकी ख़र्च करने की शक्ति (Spending Power) भी बढ़ती है .  जो एक देश के विकास के लिए बहुत अच्छा और जरूरी है .    

यानि की एक स्टॉक मार्केट / शेयर बाज़ार किसी भी देश की अर्थ-व्यवस्था (Economy) के लिए प्रत्यक्ष रूप से (Directly) जिम्मेदार होता है .

4. शेयर बाज़ार का इतिहास – History of  Share Market in Hindi ?

  जैसा कि हमें मालूम है, भारत में मुख्यतः 2 स्टॉक एक्स्चेंज (Stock Exchanges) हैं । 

  1. Bombay Stock Exchange (BSE)
  2. National Stock Exchange (NSE)

दोस्तों, नीचे जो इमेज है उसमे ग्राफ़ का डाइरैक्शन देखिये… है न interesting . 

Sensex Growth Graph in Hindi
Sensex Growth Graph in Hindi

आप जब भी शेयर मार्केट में पैसा लगाएँ, उसे Long Term (1 साल से ज़्यादा ) के लिए रखें, especially शुरुआत में .  हालांकि काफी लोग Intraday Trading भी करते हैं .

Intraday Trading यानि शेयर खरीदकर एक दिन के अंदर ही उन्हें बेचकर उस पर Profit कमाना .  आमतौर पर इसमें Risk और Time दोनों ज़्यादा लगता है . 

5. शेयर बाज़ार के कुछ नामी लोग – Famous Personalities of Share Market in Hindi 

राधाकृष्णन दमानी (Radhakrishnan Damani)

राकेश झुंझुंवाला (Rakesh Jhunjhunwala)

रमेश दमानी (Ramesh Damani)

रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal)

विजय केडिया (Vijay Kedia)

निमिष शाह (Nemish Shah)

पोरीन्जु वेलियथ (Porinju Veliyath)

डॉली खन्ना (Dolly Khanna)

आशीष काचोलीया (Ashish Kacholiya)

6. शेयर बाज़ार की कुछ गलतफहमियाँ (Myths of Share Market in Hindi)

  • छोटे निवेशक पैसे नहीं कमा सकते: बहुत लोगों को आपने सुना होगा यह कहते हुए की शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए ढेरों पैसों की आवश्यकता होती है .  तो यह बिल्कुल गलत है . आइये देखतें हैं कैसे ? 

 उदाहरण के तौर पर,

अगर हम, पोरीन्जु वेलियथ (Porinju Veliyath) की कहानी देखें तो ये एक लोअर मिडल क्लास (Lower Middle Class) फैमिली से आते हैं .  उनके माता-पिता खेती किया करते थे केरल में .

जब इन्होंने शेयर मार्केट में अपना कदम रखा तो वे सिर्फ उस कंपनी में पैसा लगाते थे जो अंडरवैल्यूड (Under-Valued) थी .  यानी कि उस कंपनी की  बाजार की कीमत कम आंकी जाती थी . लेकिन बाद में वह कंपनी अच्छा perform करने लगती .  इस तरह की निवेश की तकनीक को वैल्यू इन्वेस्टिंग (Value Investing) कहते हैं .  यहीं वो चीज है जिसने पॉरिंजू वेलियथ को आज शेयर मार्केट का बड़ा नाम बनाती है .

मजे की बात यह है दोस्तों कि वारेन बफेट (Warren Buffett) भी वैल्यू इन्वेस्टिंग किया करते हैं .   और आप लोगों को पता ही होगा कि वारेन बफेट ने सिर्फ 13 साल की उम्र से ही शेयर बाजार में  अपना पैसा लगाना शुरू कर दिया था .  जब उनसे यह सवाल पूछा जाता है कि इतनी छोटी उम्र में क्यों,  तो वह कहते हैं “मुझे  थोड़ा लेट हो गया” .

Warren Buffett
  • Finance Knowledge (वित्तीय ज्ञान ) जरूरी है: हमें कई लोग मिलते हैं यह कहते हुए की उन्हें फाइनेंस की कोई नॉलेज नहीं है इसीलिए वे शेयर बाजार में पैसा लगाकर उससे अमीर नहीं बन सकते हैं .  यानी कि उनके कहने का मतलब यह है कि जो भी शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) में अपने पैसे लगाता है वह हर कोई फाइनेंस की पढ़ाई करके आया है तो यह बात बिल्कुल गलत है .

उदाहरण के तौर पर ये सारे नाम और उनकी डिग्रियाँ देख सकते हैं .

विजय केडिया (Vijay Kedia) – B.Com,

रमेश दमानी (Ramesh Damani) – Human Resource(HR),

पोरीन्जु वेलियथ (Porinju Veliyath) – LAW Graduate,

राधाकृष्णन दमानी (Radhakrishnan Damani) – Undergraduate 

  • Share Market (शेयर बाज़ार ) risky है: क्या नहीं है ? छोटे समय के लिए यह बात सही हो सकती है जैसे कि एक दिन, एक महीने,  कभी – कभार एक साल भी .  लेकिन अगर बड़े समय अंतराल में देखा जाए तो यह हमेशा ही फायदे का सौदा हो सकता है . 

आपको सिर्फ अपना कॉमन सेंस (Common Sense) और अपनी जानकारी पर ध्यान देना है .  किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने में .साथ ही अपने Share Market के knowledge को लगातार बढ़ते रहना चाहिए . 

ऊपर दिये गए ग्राफ में आप देख सकते हैं कैसे यह ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ ही जा रहा है .

7. स्टॉक मार्केट में कौन पैसे लगा सकता है ?

संक्षिप्त में, कोई भी . 

8. स्टॉक मार्केट में कितने पैसे लगा सकते है ?

एक कंपनी के एक शेयर की कीमत से लेकर कितने भी …

उदाहरण के तौर पर,

Vodafone-Idea (VI) के एक शेयर की कीमत 19 नवम्बर, 2020 को Rs. 9.55 थी . तो आप वोडाफ़ोन-आइडिया के एक, दस या हज़ारों शेयर खरीदने में अपना पैसा लगा सकतें हैं .

Vodafone-Idea Share Price in Hindi

9. Trading/ Investing शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए ?

  • एक बैंक अकाउंट (Saving Bank Account)
  • एक डिमैट/ट्रेडिंग अकाउंट (Demat/ Trading Account)
  • एक कम्प्यूटर और उसमें इंटरनेट कनेक्शन 
  • हमेशा तैयार रहें, Learning और उसके बाद Earning के लिए 

10. शेयर बाज़ार की Latest News कहाँ से लें ?

  • CNBC Awaaz
  • Economic Times
  • MoneyControl.com

11. शेयर बाज़ार की कुछ फ़ेमस Brokerage Companies कौन-सी हैं ?

  • Zerodha
  • Upstox
  • Motilal Oswal
  • Share Khan
  • ICICI Direct
  • HDFC Securities
  • Kotak Securities
  • SBI CAP Securities

12. शेयर बाज़ार के Virtual Games कौन-से हैं ?

  • Money Bhai
  • Market Watch
  • NSE Paathshala
  • Chart Mantra
  • DSIJ Stock Market Challenge

ये भी जानें…

>>>डोमेन निवेश क्या होती है?

>>>INTRADAY ट्रेडिंग क्या होती है?

>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में

>>>पैसिव इंकम क्या होती है-15 बेहतरीन तरीक़े ? 

धन्यवाद !

हकुना मटाटा…

Disclaimer: इस आर्टिक्ल में दिये गए कंपनी या app के नाम paisapur.com द्वारा recommended नही है . ये सिर्फ बाज़ार में उपलब्ध options हैं . इसीलिए कोई भी निवेश करने से पहले आप अपनी research खुद करें . इससे किसी नुकसान के लिए paisapur.com कोई ज़िम्मेदारी नही लेता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *