पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड? – How to Create a Profitable Blog step-by-step guide in Hindi?

How to start a Profitable Blog in Hindi

Contents

इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति एक बार जो जरूर सोचता होगा की “पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ”. और अगर आपने अबतक नहीं सोचा तो सोच लो न …

इंटरनेट” में कितनी ताक़त और मौक़े हैं. ये बात लगभग हर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले को पता होगी. दोस्तों, इस आर्टिक्ल में ऐसे ही एक बेहतरीन मौक़े की बात पूरी डीटेल में करेंगे, बने रहें हमारे साथ.

अगर इस आर्टिक्ल, “पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?”  की बात करें तो हर उस शक्स के लिए है जो इंटरनेट पर एक बेहतरीन बिज़नस खड़ा करने की सोच रहा हो. फ़िर वो चाहे एक स्टूडेंट हो (student), एक माँ हो (mother), एक पेशेवर व्यक्ति (working person) हो या एक रिटायर्ड पर्सन (retired person). क्यूंकी ब्लॉगिंग शुरू करने का ख़र्च और रिस्क दोनों ही बिलकुल Low है लेकिन Earning potential बहुत ही High है.

लोग ब्लॉग या वेबसाइट क्यों बनाते हैं? – Why People do Blogging in Hindi?

Blogging कुछ लोगों के लिए, अपनी रोज़ाना-की-जॉब से दिमाग को आराम देना है.

तो कुछ लोगों के लिए, एक एक्सट्रा-इंकम (साइड इंकम/पैसिव इंकम) के तौर पर.

वहीं कुछ के लिए, एक बेहतरीन बिज़नस (Profitable business) भी है और ऐसा बिज़नस जिसे संभालने के साथ-साथ वे लोग पूरी दुनिया की सैर भी कर सकते हैं. ये सब-कुछ दुनिया के किसी भी कोने से किया जा सकता है, बस वहाँ इंटरनेट की पहुँच होनी चाहिए.

ये आपको चुनना है की आप किस कैटेगरी में आना चाहते हैं.

ब्लॉगिंग शुरू करने के वजह जो भी हो लेकिन एक बात तो साफ़ है की आप अपने ब्लॉग से:

  • अपने ideas और knowledge को पूरी दुनिया में शेयर कर सकते हैं,
  • करोड़ो लोगों से जुड़ सकते हैं,
  • और साथ ही एक रेगुलर जॉब से ज़्यादा पैसे भी कमा सकते हैं

तो कैसा लगा आइडिया? सोच लो…

दुबारा सोच लो… ब्लॉगिंग के potential के बारे में…

एक वेबसाइट ओनर या ब्लॉगर पैसे कैसे कमाता है?- How a Blogger Earns Money in Hindi?

एक वेबसाइट ओनर/ ब्लॉगर के पास पैसे कमाने के अनगिनत तरीक़े हो सकते हैं. “ब्लॉगिंग” की यहीं बात सबसे ख़ास है. किसी ब्लॉगर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ सबसे कॉमन इंकम करने के तरीक़े ये हैं:-

  • Ads (Google adsense & others)
  • अफ़िलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing)
  • स्पोन्सर्ड पोस्ट्स (Sponsored posts)
  • ऑनलाइन कोर्स, ई-बुक्स, ट्रेनिंग (Digital products)
  • स्पेशल सर्विस और कोचिंग (Consultation & Coaching)
  • और भी ढ़ेरों…

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ 10 Steps में? –

How to Create a Profitable Blog step-by-step guide in Hindi?

यहाँ दिये गए सभी Steps किसी भी तरह का ब्लॉग बनाने के लिए valid हैं. आइये देखें उन्हें एक-एक करके…

Step 1: अपना डोमेन नाम (Domain name) चुने

Paise kamane wala blog kaise banyen?
Paise kamane wala blog kaise banyen?

डोमैन नाम/ वेबसाइट एड्रैस आपके ब्लॉग की डिजिटल पहचान होती है इसलिए इसके चुनाव में कोई जल्दबाज़ी न करें. अपने वेबसाइट का नामकरण करते समय इस बात को ध्यान में रखें की ये नाम आपका बिज़नस है और आगे चलकर इसे एक Brand भी तो बनाना है. इसलिए अपने ब्लॉग/ वेबसाइट का ऐसा नाम रखें जो सुनने में आसान लगे, छोटा हो, catchy हो (ताकि सुनने वाले तो याद रहे).

नोट: Trademark नामों से बचें.

अपने ब्लॉग/ वेबसाइट का डोमेन नाम रजिस्टर करते वक़्त, इस बात का बिलकुल ध्यान रखें की आपका डोमेन रजिस्ट्रार ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त हो. याद रखें कुछ पैसों/डिस्काउंट के चक्कर में ऐसे रजिस्ट्रार को न चुन लें जिसके लिए आगे जाकर आपको पछताना पड़े.

Paisapur.com ने आपके लिए कुछ सबसे अच्छे और सबसे सस्ते डोमैन रजिस्ट्रार कंपनियों की लिस्ट यहाँ तैयार की है, अपना डोमेन रजिस्टर करने से पहले इसे जरूर चेक करें & You are Most Welcome

Related:- सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

Related:- ICANN क्या है? हिन्दी में जाने…

Related:- डोमेन निवेश क्या है?

Step 2: अपनी होस्टिंग प्लान (Hosting plan) चुने

Paise kamane wala blog kaise banyen step-by-step?
Paise kamane wala blog kaise banyen step-by-step?

वेबसाइट एड्रैस रजिस्टर करने के बाद अब बारी आती है, वेब-होस्टिंग की.

वेब-होस्टिंग:- वेब होस्टिंग ऐसी सर्विस है जिसके तहत आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर डलनेवाला हर डाटा एक ख़ास ड्राइव में save किया जाता है, जिसे Server कहते हैं. ये डाटा होगा आपका आर्टिकल, उसमें इस्तेमाल होने वाली photos, audio, video. यानि वो सब-कुछ जो आप अपने ब्लॉग/ वेबसाइट पर कंटैंट लिखेंगे.

वेब-होस्टिंग की सर्विस देने वाली तो अनेकों कंपनियाँ हैं लेकिन जो ब्लॉगर्स के लिए सबसे बेहतरीन है वो है SiteGround

SiteGround के वेब-होस्टिंग सबसे बेहतरिन हैं (especially WordPress होस्टिंग), क्यों?

  • Fast वेबसाइट
  • बेस्ट Customer Care सर्विस
  • Easy WordPress installation
  • कोई भी Up-selling (एक्सट्रा सेलिंग) नहीं
  • वेबसाइट Manage करना बहुत ही आसान
  • कम पैसे में बेस्ट वेब-होस्टिंग

अगर आप अपना डोमेन नाम और होस्टिंग दोनों एक ही जगह रजिस्टर करना चाहते हैं तो ये भी ऑप्शन मिलता है SiteGround की होस्टिंग के साथ.  लेकिन यहाँ आपको कुछ एक्सट्रा पैसे भी देने पड़ सकते हैं अपने डोमेन नाम के लिए,

उदाहरण के तौर पर (आर्टिक्ल पब्लिश होने के समय),

एक .COM डोमेन की क़ीमत=

> $7.59/year – Porkbun

>$8.88/year – Namecheap

>$15.95/year – SiteGround (थोड़ा सा महंगा)

SiteGround की होस्टिंग लेने से पहले ये decide कर लें की आपको कितनी वैबसाइट बनानी है एक साल के अंदर. हालांकि शुरुआत तो आपको एक वेबसाइट से ही करनी चाहिए.

अगर आप बिलकुल sure हैं की आपको एक ही वैबसाइट चाहिये तो SiteGround के StartUp plan खरीदें.

लेकिन अगर आप एक से ज़्यादा वेबसाइट एक ही प्लान से शुरू करना चाहते हैं (यक़ीन मानिए दो-तीन महीने एक वेबसाइट पर काम करने के बाद ये आपको जरूर लगेगा) तो इनका GrowBig plan आपके लिए Best होगा.

तो देर किस बात कि जल्दी से जाएँ और अपनी बेस्ट वेब-होस्टिंग purchase करें यहाँ से….

पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड पूरी डिटेल्स?
पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?

***Purchase:- SiteGround Hosting यहाँ ख़रीदें

Step 3: WordPress install करें

SiteGround की बेस्ट वेब-होस्टिंग खरीदने के बाद अपने होस्टिंग अकाउंट में log-in करें. यहाँ से आप सिर्फ़ एक क्लिक में WordPress install कर सकते हैं. WordPress के अलावा कई छोटे ऑप्शन्स भी हैं जैसे की Blogger, Tumblr.

यक़ीन कीजिये, ब्लॉगिंग के लिए WordPress बेस्ट है. मैं ऐसा इसलिए कह सकता हूँ क्यूंकी पूरे इंटरनेट पर, लगभग 40% वैबसाइट्स WordPress का इस्तेमाल करती हैं और उनमें से हम यानि Paisapur.com भी एक है.

इसके अलावा कुछ world-famous companies जो अपनी वैबसाइट के लिए वर्डप्रेस का इस्तेमाल करती हैं;

Step 4: WordPress के Admin Dashboard में log-in करें

अगर आपका डोमेन रजिस्ट्रार और होस्टिंग रजिस्ट्रार दोनों अलग हैं तो आपको अपने डोमेन नाम के Name Servers को होस्टिंग के Name Servers से बदलना पड़ेगा.

और दोनों एक जगह ही हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

नोट: Name Servers को अपडेट (update) होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. जब आपकी WordPress वैबसाइट Live हो जाती है तो आपको SiteGround से एक ईमेल आता है जिसमें आपको WordPress में log-in करने के लिए Username और Password मिलता है (हालांकि इस पासवर्ड को बाद में आप बदल सकते हैं)

एक बार जब आपका डोमेन नाम/वेबसाइट एड्रैस होस्टिंग अकाउंट की ओर point करना शुरू कर दे तब आप अपने WordPress account (वर्डप्रैस अकाउंट) में log-in कर सकते हैं. ये करने के दो तरीके हैं;

  1. Google से
  • URL में अपने डोमेन नाम के आगे ‘/wp-admin/’ डालें और ‘enter’ दबाएँ. जैसे, ‘http://yourwebsitename.com/wp-admin/

यानि ‘http://paisapur.com/wp-admin/

  •  WordPress का Admin Dashboard खुलने के बाद, उसमें Username और Password से log-in कर लें.
How to Create Profitable Blog step-by-step in hindi?
How to Create Profitable Blog in hindi?
  1. SiteGround के होस्टिंग अकाउंट से
  • होस्टिंग अकाउंट में Log-in करने के बाद
  • Go to ‘Websites
  • Site Tools
  • Site
  • App Manager’
  • Manage Installation’, क्लिक करें ‘log-in’ पर

Step 5: अपना वेबसाइट/ब्लॉग set-up करें

WordPress install करने के बाद अब आपको अपनी वैबसाइट को set-up करना है. Set-up से मेरा मतलब है;

  • अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Theme सेलेक्ट करना
  • Font, colour सेलेक्ट करना
  • SSL certificate लेना (SiteGround की होस्टिंग के साथ फ़्री है)
  • इनसे जुड़े और कोई बदलाव जो आप अपने ब्लॉग में करना चाहते हैं

Step 6: अपना पहला ब्लॉग-पोस्ट (Blog-post) लिखें

तो दोस्तों, इस स्टेप से शुरू होता है असली सफ़र एक ब्लॉगर/ कंटैंट क्रिएटर का. आप जब इस स्टेप तक आए, इसका साफ़ मतलब है की आप अपने ब्लॉगिंग को लेकर बिलकुल सिरियस हैं. इसलिए Paisapur.com की तरफ़ से आपको ढ़ेरों बधाइयाँ और भविष्य के लिए Best of Luck…

तो देर किस बात की, निकालिए अपनी उँगलियाँ और दौड़ाईये उन्हें की-बोर्ड पर.

एक बात ध्यान रखें कि ये आपका पहला आर्टिक्ल है इसलिए उसकी लम्बाई-चौड़ाई पर न जाएँ. “ये आर्टिक्ल कितना बड़ा होना चाहिए”, फिलहाल इस बात में अपने को न फंसाये और जल्दी-से अपने पहले आर्टिक्ल को पब्लिश (Publish) करें.

Step 7: लिखते रहें…पब्लिश करते रहें…

अपने ब्लॉग पर पहला आर्टिक्ल पब्लिश करने के तुरंत बाद, अगले आर्टिकल्स के लिए रणनीतियाँ (Strategies/ Plan of Action) बनाएँ.

आपका अगला लक्ष्य होना चाहिए 30 से 40 आर्टिकल्स, वो भी कम-से-कम समय में. इस समय आप अपने आपको हमेशा Motivate रखें, दूसरे ब्लॉगर्स से भी Inspiration लें और आर्टिकल्स regular-basis पर पब्लिश करते रहें . इस समय आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप सिर्फ़ काम करते जा रहें हैं… वो भी बिना सैलरी के. तो ध्यान रखें ये काम आप अपने लिए कर रहें हैं… ये बिज़नस आपका है.

Related: अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए IMAGES कहाँ से DOWNLOAD करें, बिलकुल फ़्री में ?

Step 8: आर्टिक्ल promote करें

इस बात को हमेशा चेक में रखें कि किसी भी आर्टिकल को पब्लिश करने के साथ ही अपने ब्लॉग के सोशल मीडिया (जैसे की Facebook, Twitter, Pinterest या कोई और भी) पर तुरंत-से-पहले पोस्ट करें. साथ ही WhatsApp जैसी messaging apps पर भी अपने हर आर्टिकल को शेयर जरूर करें.

इस तरह का तुरंत engagement आपके आर्टिकल की Google Ranking की सीधे तौर पर प्रभावित करता है जिससे भविष्य में आपके ब्लॉग/वेबसाइट की Domain Authority (DA) भी जुड़ी हुई है.     

ध्यान रखें, आप लगातार अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स की Quantity और Quality दोनों बढ़ाते रहें. याद रखें, ‘जितना ज़्यादा कंटैंट-उतने ज़्यादा लोग’.

Step 9: अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Monetize करें

Monetize your Blog in hindi
How to Create Profitable Blog hindi mein?

एक बार जब आपके ब्लॉग पर बढ़िया और रेगुलर Traffic आने लगता है तो बारी आती है उसे Monetize करने की. हालांकि आपको बता दूँ इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं है. कुछ ब्लॉगर्स के लिए ये समय 3 महीने होता है, वहीं कुछ के लिए 2 साल भी. इसलिए ब्लॉगिंग में अपने आपको Consistent और Regular रखें, याद रखें आप एक बिज़नस खड़ा कर रहे हैं.

अगर आप गौर करें तो “ब्लॉग से पैसे कमाने का Step” बिलकुल अंत में है और ये एक ब्लॉगर के दिमाग में इसी तरह रहे तो ज़्यादा बेहतर है. अगर आपने ऊपर के Steps पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किए हैं तो ये आपके लिए उनसे आसान ही रहने वाला है.

वैसे तो एक ब्लॉग से इंकम करने के अनगिनत तरीके हैं लेकिन ब्लॉगर्स में जो तरीक़े सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, वो ये हैं;

  1. अपने ब्लॉग पर Ads दिखाना (Displaying Advertisements)

ये तरीका ब्लॉग से पैसे बनाने का सबसे सरल और पुराना माना जाता है. एक बार जब आपके ब्लॉग पर रेगुलर traffic आना शुरू हो जाए तो आप Google Adsense के लिए sign-up कर सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत आप अपने आर्टिकल्स में Ads दिखा सकते हैं. जब कोई visitor उन Ads पर क्लिक करता है तो उसके लिए गूगल आपको pay करता है.

इस प्रोग्राम के लिए सभी टूल्स google द्वारा दिये जाते हैं. एक बार जब आपके ब्लॉग का traffic 25,000/month आने लगे तब आप MediaVine जैसे प्रीमियम Ad कंपनियों के साथ जा सकते हैं, ये Google Adsense से ज़्यादा pay करते हैं.

  1. अफ़िलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

अफ़िलिएट मार्केटिंग इंकम करने के उस तरीक़े को कहते हैं जिसमें आप अपने ब्लॉग पर दूसरी कई कंपनियों के प्रोडक्टस Promote करते हैं और वहाँ से जब कोई प्रॉडक्ट बिकता है तो आपको इसमें से कुछ परसेंट (%) कमीशन मिलता है.

Affiliate Marketing के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें…

Related:- अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में?

  1. स्पोंसर पोस्ट (Sponsored Post

Sponsored Post अपने ब्लॉग से इंकम करने का वो तरीका है जिसमें आप अपने आडियन्स के लिए किसी Brand की सर्विस/प्रॉडक्ट से जुड़ा आर्टिकल अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हैं. मतलब साफ़ है उस Brand की ये सर्विस/प्रॉडक्ट आपके आडियन्स को target करेगी वो भी directly.

किसी ब्लॉगर के लिए इस तरीक़े की Potential, Huge है. बिलकुल Trump वाली, Huuuuuge. लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग का traffic ही सबकुछ है.

  1. डिजिटल प्रोडक्टस (Digital Products)

जी हाँ, इस डिजिटल जमाने के लिए… डिजिटल प्रॉडक्ट. यहाँ आप कोई डिजिटल प्रॉडक्ट अपने readers/viewers/audience के लिए डिज़ाइन कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं. कुछ डिजिटल प्रोडक्टस ये हो सकते हैं, जैसे की;

  • ई-बुक
  • ऑनलाइन कोर्सेस
  • ऑनलाइन कोचिंग
  • फोंट्स
  • ग्राफिक्स
  • या फिर कोई टूल
  1. फ्रीलान्स लेखक (Freelance Writer)

अगर आपको अपनी वैबसाइट/ब्लॉग पर लिखने में मज़ा आता है तो ये चीज़ आपको एक सफ़ल फ्रीलान्स लेखक बना सकती है.

कई ऐसे ब्लॉगर्स है जो अपना ब्लॉग बनाने के साथ ही कई और वैबसाइट/ब्लॉग्स के लिए कंटैंट लिखते हैं और बढ़िया से इंकम भी करते हैं. और कुछ तो इसे full-time जॉब के तौर पर करते हैं.

तो आप भी क्यों न ऐसा ही करें. बस आपको अपने ब्लॉग को ऑनलाइन पोर्टफोलियो (Online Portfolio) के तौर पर Potential Client के सामने पेश करना है. जिस तरह इंटरनेट का जाल फैलता ही चला जा रहा है, एक Freelance Writer के लिए मानो मौकों का समंदर सामने ही खड़ा नज़र आता है.

Step 10: अपने ब्लॉग/ वेबसाइट में निवेश (Invest) करें

यहाँ ‘निवेश’ से मेरा मतलब है- आप अपने ब्लॉग में नियमित रूप से Money, Time और Hard-Work का निवेश करें. क्योंकि ये सब आपके इस ऑनलाइन के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें…

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>> टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

>>> बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

>>> Intraday ट्रेडिंग क्या है ?

अंत में,

ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमें जरूर बताएं.

धन्यवाद !

हकुना मटाटा… 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *