Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें? – What is Fiverr & How to Earn Money on Fiverr in Hindi?

Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें?

Contents

पैसे कमाने के साथ आज़ादी के लिए, Freelancing सबसे बढ़िया तरीका माना जा सकता है. ऐसे ही एक फ्रीलान्सिंग माध्यम की बात करेंगे और ये है Fiverr. तो तैयार हो जाइये जानने के लिए कि “Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें पूरी डीटेल के साथ

नमस्ते दोस्तों !

कैसे हैं आप…?

मैं हूँ अनु सिंह. दोस्तों, इस आर्टिकल में जानेंगे “Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें?”. इस आर्टिकल में, मैं ये भी बताऊँगी कि “Fiverr कैसे काम करता है” और “Fiverr पर कौन-सी जॉब्स फ्रीलान्सिंग के तौर पर की जा सकती हैं”.

Fiverr क्या है? – What is Fiverr in Hindi?

What is Fiverr & How to Earn Money on Fiverr in Hindi?

Fiverr एक इजरायली ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहां कोई भी अपनी फ्रीलान्स सर्विस दे सकता है और साथ ही कोई भी उसकी सर्विस, एक client के रूप में ले सकता है.

Wikipedia के अनुसार, इसे फरवरी 2010 में Micha Kaufman और Shai Wininger के द्वारा शुरू किया गया था.

यह एक international website है इसलिए यहाँ फ्रीलान्स जॉब्स की कोई कमी नहीं रहती .

अगर आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको लगभग हर देश के लोग freelance jobs करते मिल जाएंगे .  आपको ये भी बता दूँ की भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के कई प्रॉफेश्नल इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने और अपने फैमिली को support कर रहे हैं .

यहाँ हर एक फ्रीलान्स-सर्विस को “Gig” कहा जाता है. किसी भी “गिग” की क़ीमत कम-से-कम $5 (₹382) और ज्यादा-से-ज्यादा $995 (₹70,000) है. एक गिग के तीन अलग-अलग versions, 3 अलग-अलग prices पर हो सकते हैं.

यानि वो आपको (Seller को) तय करना है की उस सर्विस के लिए आप client को कितना चार्ज करते हैं. जो की एक फ्रीलान्सर की सबसे बड़ी आज़ादी है. इसलिए एक Freelancer के लिए Fiverr पर Earning Potential एक तरह से limitless (यानि कोई लिमिट नहीं) जैसा-ही है.

कुल मिलाकर कहें तो Fiverr एक ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ Digital Services को बड़ी ही आसानी से Buy और Sell किया जा सकता है. साथ-ही एक और बात, किसी भी फ्रीलान्सर के लिए इस डिजिटल-युग में Fiverr किसी वरदान से कम नहीं.  इसलिए ये वेबसाइट freelancer community में सबसे फ़ेमस भी है.

Freelancer के तौर पर, यहाँ अपनी सर्विसेस Sell करना बिलकुल फ्री है बस आपको हर “Gig” का 20% Fiverr को देना होगा यानि 80% हिस्सा आपका.

Fiverr जैसी कुछ और वेबसाइटें:

Related:- साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

Fiverr पर किन-किन कामों को करके पैसे कमाये जा सकते हैं?

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Jobs at Fiverr
  • वेबसाइट डिज़ाइन
  • विडियो एडिटिंग
  • आर्टिकल लिखकर
  • वॉइस-ओवर
  • बुक-कवर डिज़ाइन
  • ग्राफिक्स डिज़ाइन
  • कोडिंग
  • गेमिंग
  • ऑनलाइन कोचिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • Facebook Ads से
  • YouTube/Instagram/Facebook thumbnail बनाकर
  • इनके अलावा अनेकों जॉब्स करके…

Related:- टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर 2021 में.

Fiverr कैसे काम करता है? – How Fiverr Works in Hindi?

एक Freelancer (Seller) के लिए,

Fiverr मुख्य रूप से 3 Steps में काम करता हैं:

Step #1: अपना Gig बनायें (Create a Gig)

इसमें आपको Fiverr को Join (sign-up) करना होता है जो की बिलकुल फ़्री है. उसके बाद अपनी पहली“Gig” बनानी होती है. “गिग” वो सर्विस है जो आप अपने Client को ऑफर करना चाहते हैं, एक फ्रीलान्सर के रूप में. इसलिए सोशल-मीडिया पर इसे शेयर करने में न शरमायें, हो सकता है आपका पहला ऑर्डर यहीं से आए.

Step #2: जॉब कंप्लीट करें (Deliver great work)

अब आपको अपने पहले ऑर्डर का इंतजार करना है. जब आप अपना पहला फ्रीलान्सिंग प्रोजेक्ट शुरू करें, उससे पहले अपने Client से प्रोजेक्ट के बारे में सारी जानकारियाँ ले लें. तभी उस प्रोजेक्ट को accept करें. क्योंकि यहीं जानकारियाँ उस प्रोजेक्ट को successfully व समय से deliver करने में अहम साबित होंगी.

इन सब बातचीत के लिए आप Fiverr के प्लैटफ़ार्म का ही इस्तेमाल करेंगे.

Step #3: अपनी पेमेंट लें (Get paid)

अपने प्रोजेक्ट को successfully डिलीवर करने के बाद बात आती हैं पैसों की. जी हाँ, Payment की. हर गिग का ऑर्डर पूरा होते ही Fiverr आपका 80% का हिस्सा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-How Fiverr Works hindi

Fiverr से पैसे कैसे कमायें? – How to Earn Money on Fiverr in Hindi?

Fiverr पर अपनी फ्रीलान्सिंग की यात्रा की शुरुआत आपको इस वेबसाइट को Join करने से करना होगा. आइये जानते है, Fiverr कैसे Join करें?Fiverr पर अपनी पहली Gig कैसे बनायें? … और finally, Fiverr से पैसे कैसे कमाये? Step-by-step:

Step #1: Join Fiverr

सबसे पहले Fiverr की वेबसाइट पर जाएँ, यहाँ…

यहाँ आपको एक “Seller” के रूप में Fiverr पर रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आप “Became a Seller” पर क्लिक करें.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Became a Seller on Fiverr

यहाँ आपको 4 Options मिलते हैं:- Facebook/ Google/ Apple या Email. जो आपके लिए सही है उसे चुनकर आगे बढ़ें. यहाँ पर, मैं Email का ऑप्शन सेलेक्ट करती हूँ.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Join Fiverr hindi

अपनी Email-ID डालने के बाद, अपना Username और Password चुनें. उसके बाद “Join” पर क्लिक करें. और बधाई हो… बन गया आपका अकाउंट दुनिया की सबसे बेहतरीन फ्रीलान्सिंग वेबसाइट, Fiverr पर.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Username and Password

Step #2: Learn about Fiverr in details  

अकाउंट बनाने के बाद, अब बारी आती है Fiverr से जुड़ी अनेक चीज़ों के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जानने की. जैसे की, “Profile बनाना”, “Gig बनाना”.

एक-एक करके इन सभी चीज़ों के बारे में पढ़ें.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Learn about Fiverr in Hindi

अगर नहीं तो इसे Skip भी किया जा सकता है.

Step #3: Complete Your Fiverr Profile

यहाँ आप अपनी Profile को कंप्लीट करें. प्रोफ़ाइल में आपकी डिटेल्स सही और सटीक होनी चाहिए. जैसे की,

  • Personal Information,
  • Professional Information,
  • Linked Accounts (Fiverr को सोशल-मीडिया अकाउंट, Facebook/ Twitter/… से जोड़ें),
  • Account Security (security question).
Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Complete Your Profile on Fiverr

याद रखें, अपनी Photo, Skills, Language, Education, Certification खाली न छोड़ें. ऐसा करने से आपकी प्रोफ़ाइल पर negative-effect पड़ता है.

इसके अलावा अपना Email और Mobile no. जरूर verify कर लें. इसके लिए आपको Fiverr की तरफ से ईमेल और SMS आया होगा.

इतना सबकुछ करने के बाद, ये लीजिये तैयार है आपका फ्रीलान्सिंग का अकाउंट Fiverr पर.

Step #4: Create Your First Gig

अकाउंट कंप्लीट करने के बाद, अब बारी आती है आपकी पहली फ्रीलान्सिंग सर्विस यानि “Gig” बनाने की. इसके लिए आप अपनी फ़ील्ड/सर्विस से जुड़ी कुछ Successful Freelancers की gigs भी Fiverr पर चेक कर सकते हैं.

इस दौरान एक बात का ध्यान रखें की आपकी “Gig” किसी की कॉपी न हो, उसे सबसे अलग(Unique) और सटीक (to the point) बनाएँ.

तो देर किस बात की, अपने Profile पर जाकर… “Create a New Gig” पर क्लिक करें.

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?-Create your first Gig on Fiverr in Hindi

Gig बनाते समय सभी डिटेल्स सही और सटीक भरें. याद रखें यहीं वो “चीज़” है जिसे देखकर कोई Client आपको Hire करेगा. एक गिग बनाते वक्त ये सभी डिटेल्स आपको डालनी होंगी.

  • Gig title
  • Category/ Sub-category
  • Search tags
  • Scope & Pricing (Basic/Standard/Premium:- 3 versions for 3 prices)
  • Extra services
  • Gig description
  • Requirements
  • Gig gallery (video & photos)

इन सभी डिटेल्स को डालने के बाद, अपनी पहली gig को “Publish” करें.

गिग पब्लिश करने के बाद कुछ इस तरह की तस्वीर आपके सामने आ जाती है…

Fiverr से पैसे कैसे कमायें?- Your Fiverr Gig is live in hindi

Step #5: Share Your Gig on Social-media

ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं, यहाँ आपको अपनी “Gig” यानि फ्रीलान्स सर्विस का लिंक मिलता है. इस लिंक को सोशल-मीडिया पर Share करने में न शरमायें.

अब आपको सिर्फ़ आपके पहले ऑर्डर का इंतज़ार करना है. अगर आप इस स्टेप पर आ चुकें हैं तो वाक़ई आप बधाई के पात्र है, इसलिए Paisapur.com की ओर से ढेरों बधाइयाँ & good luck for the future, आपके फ्रीलान्सिंग बिज़नस के लिए…

Fiverr से जुड़े सवाल/ जवाब – Q&A

  • Fiverr join करने का ख़र्चा कितना है?

बिलकुल फ़्री.

  • एक “Gig” की क़ीमत क्या हो सकती है?

$5 से $995 तक यानि लगभग ₹382 से ₹70,000 के बिच

  • क्या आप अपने Client से सोशल मीडिया डिटेल्स शेयर कर सकते हैं?

नहीं, बिलकुल नहीं.  अगर आप ऐसा करते हैं तो Fiverr को पता चलते ही आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है.

  • Fiverr पर कितना पैसे कमा सकते हैं?

कितना भी, क्योंकि इसकी कोई सीमा नही है.

  • क्या यहाँ पार्ट-टाइम जॉब कर सकते हैं?

पूरी तरह से, आपकी मर्ज़ी. चाहे पार्ट-टाइम करो या फुल-टाइम.

Related:- ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स क्या होती है और बेस्ट ट्रांसक्रिप्शन वेबसाइट एक beginner के लिए?

ये भी पढ़ें:

>>> Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में

>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>>डोमेन निवेश क्या है ?

अंत में,

आशा करती हूँ की ये आर्टिकल Fiverr पर, आपके फ्रीलान्सिंग बिज़नस की शुरुआत करने में जरूर काम आया होगा.

आपका Fiverr का श्री गणेश कैसा रहा ?, हमें जरूर बताएं और अपने पहले ऑर्डर को हमसे कमेंट-सेक्शन में जरूर शेयर करें.  हमारा पता है Paisapur.com.

नमस्ते !

हकुना मटाटा… 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *