बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में – Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिये

जब आप एक फ्रीलान्सर के तौर पर अपना कैरियर बनाते हैं, तब आपका कोई बॉस नहीं होता.  ऐसा कोई आपके ऊपर नहीं होता जो आपको किसी काम के लिए दबाव दे सके .

ऐसे में आपको खुद ही अपना बॉस बनना पड़ता है और सारे फैसले खुद लेने पड़ते है, फिर चाहे वो टाइम (Time) मैनेजमेंट से हो, वर्क (Work) मैनेजमेंट से हो या पैसे (Money) से जुड़ा हो .

आज का आर्टिक्ल है “बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए – Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

बहुत लोग सोचतें हैं की एक फ्रीलान्सर का क्या है…, जब मर्ज़ी जो करो .  लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है .  अगर आप अपने समय, काम और पैसे को सही ढंग से नही मैनेज करेंगे तो आपका फ्रीलान्सिंग का कैरियर बहुत मुश्किलों से भरा हो सकता है .

वैसे सच कहें तो फ्रीलान्सिंग का कैरियर सबके बस की बात तो बिलकुल भी नही है .  इसलिए ये बहुत ही जरूरी है की आप अपने साधनों (Resources) का सही इस्तेमाल करें और हमेशा उन्हें चेक करते रहें .

फ्रीलान्सिंग (Freelancing) ऐसा काम जो एक व्यक्ति ढेर सारी कंपनियों के लिए करता है बजाय इसके की उसका सारा समय किसी एक कंपनी के कामों में खर्च होता हो .  यहाँ उसके पास पूरी आज़ादी होती है की वह एक समय में एक से ज्यादा कंपनियों के लिए भी काम कर सकता है (अपनी क्षमताओं के अनुसार) और ज्यादा पैसे कमा सकता है .

ये सारे काम फिर वो चाहे अपने घर से करे, किसी कॉफी हाउस या बनारस के घाटों पर बैठ के करे.  इससे कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ता.  बस उसका काम समय पर होना चाहिए जिसके लिए कंपनी आपको पैसे दे रही है .

अगर आप फ्रीलान्सिंग में बिलकुल नए हैं तो ये समझने में थोडी मुश्किल होगी की कौन-सी जॉब और वैबसाइट आपके Skill set के लिए सही रहेगी .  आप अपने फ्रीलान्स कैरियर की शुरुआत कहाँ से करे ?

तो इसी के समाधान (Solution) के तौर पर, ये आर्टिक्ल खास आपके लिए लाया गया है . तो आइये शुरू करते हैं ये आर्टिक्ल जिसकी heading है “बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए – Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

नोट: आप अपने आपको किसी एक भाषा तक ही सीमित न रखें . जैसे की English language की जानकारी आपके फ्रीलान्स कैरियर में अनेक मौके दे सकती है (इंटरनेशनल भाषा है भई…)

General Purpose Websites (अनेकों तरह की जॉब्स के लिए): Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

ये सभी वैबसाइट लगभग हर तरह की फ्रीलान्स जॉब्स के लिए suitable हैं .  यहाँ आप वैबसाइट डिज़ाइन, ग्राफिक्स डिज़ाइन, विडियो एडिटिंग, फोटोग्राफी, वॉइस-ओवर, डिजिटल मार्केटिंग या अन्य कोई और जॉब फ्रीलान्स के तौर पर कर सकते हैं .  ये वैबसाइट लगभग पूरी दुनिया के लोग ही इस्तेमाल करते हैं .

इसलिए यहाँ अनेकों freelance jobs भी हमेशा मिल सकती हैं especially जब आप अपने फ्रीलान्स कैरियर की शुरुआत करते हैं . ये सभी वैबसाइट genuine और user-friendly भी हैं .

Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

Fiverr एक इजरायली ऑनलाइन मार्केट प्लेस है जहां कोई भी अपनी फ्रीलान्स सर्विसेस दे सकता है और साथ ही कोई भी उनकी सर्विसेस, एक client के रूप में ले सकता है . 

यह एक international website है, इसलिए यहाँ फ्रीलान्स जॉब्स की कोई कमी नहीं रहती .

अगर आप इस वैबसाइट पर जाएंगे तो आपको लगभग हर देश के लोग freelance jobs करते मिल जाएंगे .  आपको ये भी बता दूँ की भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की काफी लोग इस वैबसाइट का इस्तेमाल करके अपने और अपने फॅमिली को support कर रहे हैं .

इस वैबसाइट पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री (free) है . यहाँ आपको कोई monthly fees नहीं देनी होती है लेकिन आप हर payment का लगभग 20% इन्हें देते हैं, इनके प्लैटफ़ार्म/वैबसाइट का इस्तेमाल करने के बदले .

यहाँ आप service page बनाते है, जिसे “Gig” कहते हैं . इस service page को देखकर client खुद आपसे संपर्क करते हैं . साथ ही आप अपने फ्रीलान्स सर्विस के अलग-अलग levels भी बनाते है उसके price के हिसाब से .

अपने service page यानि “Gig” के डिज़ाइन के लिए आप, Fiverr पर Successful freelancers के “gig” से आइडिया भी ले सकते हैं .  लेकिन ध्यान रहे आप किसी की हूबहू नक़ल न करें .

freelancing in hindi
Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

Upwork एक फ्रीलान्स जॉब्स का अथाह समंदर-सा है .  आप यहाँ ब्लॉग लिखने से लेकर, ग्राफिक्स डिज़ाइन, पोस्टर डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंटिंग, अनुवाद, कोडिंग, पेंटिंग  और भी कितनी तरह की फ्रीलान्स जॉब्स कर सकते हैं . 

अपना अकाउंट बनाने से पहले एक बार इस वैबसाइट को अच्छे से जरूर देखें, क्या पता आपकी hobby(शौक़) ही आपकी फ्रीलान्स जॉब बन जाए …

यहाँ भी आपको अपनी कमाई का लगभग 20% fees के रूप में चुकाना पड़ता है .

बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

Freelancer भी एक बेहतरीन प्लैटफ़ार्म है आपके फ्रीलान्स कैरियर के लिए, फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हो, एक माँ हो या full-time जॉब करतें हो.  यहाँ भी आपको अनेक तरह के फ्रीलान्स जॉब करने के मौके मिलते हैं .

इस वैबसाइट पर Client जॉब पोस्ट करता है .  उसके बाद आपको project के लिए बोली (Bid) लगानी होती है .  अपने Bid में आपको प्रोजेक्ट में लगने वाला समय (time) और पैसा (money) दोनों बताना पड़ता है .  अगर Client को आपकी Bid जँचती है तो वो project आपको मिल जाता है और आप उसे complete करके देते हैं, जिसके बदले में Client आपको वैबसाइट के माध्यम से पेमेंट कर देता है .

उसमें से वैबसाइट अपना छोटा हिस्सा काटकर बाकी का सारा पैसा आपके अकाउंट में डाल देता है . 

अपनी वैबसाइट इस्तेमाल करने के लिए ये लोग 10% या $5 (जो ज्यादा हो) चार्ज करते हैं .

आप यहाँ हर महीने 8 Bids बिलकुल फ्री में कर सकते हैं और अगर आपको इससे ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए Bids करने हैं तो आपको Paid Membership लेनी पड़ती है .  

बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

Flexjobs भी एक अच्छी वैबसाइट है, जहां आपको कई तरह के फ्रीलान्स जॉब्स मिल सकते है .  यहाँ हर job post को manually चेक किया जाता है इसलिए किसी तरह के fraud की कम आशंका है .  यहाँ आप full-time या part-time दोनों तरह के जॉब्स अपने घर से आसानी से कर सकते हैं . 

यहाँ आपको 1 महीने, 3 महीने या 1 साल के लिए Paid Membership लेनी पड़ती है .  इनकी सर्विस पसंद नहीं आने पर, आपका पैसा 30 दिनों के अंदर Refund भी हो सकता है .

  • 1 महीने के लिए : $14.95
  • 3 महीने के लिए : $29.95
  • 1 साल के लिए :  $49.95
बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

Solidgigs भी एक विश्वशनीय (trustworthy) वैबसाइट है जहां आप genuine फ्रीलान्स जॉब्स कर सकते हैं .  मज़े की बात ये है की यहाँ आपको खुद जॉब्स ढूँढना नहीं पड़ता बल्कि Solidgigs आपको जॉब्स ईमेल (email) करता है, बदले में आपसे $19 की महीने की फीस लेता है . 

अगर आप इस वैबसाइट का इस्तेमाल करके कुछ सौ डॉलर हर महीने कमा ले रहे हैं तो ये $19 की फीस आपके लिए बहुत ही छोटी रकम होगी .

Related: Canva क्या है – What is Canva in Hindi?

Writing जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  ₹500  से  ₹2500+ एक आर्टिक्ल के लिए

Writing Freelance Jobs in Hindi
Writing Freelance Jobs in Hindi

डिजिटल के इस दौर में हर तरह की जानकारी का इंटरनेट पर होना आम बात होती जा रही है .  फिर वो चाहे किसी मोबाइल, किताब, पढ़ाई-लिखाई, पैसे कमाने से लेकर पैसे बचाने के बारे में हो, मनोरंजन या खेल-कूद के बारे में हो  .  इतनी अनोखी जानकारियाँ किसी वैबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया के माध्यम से इंटरनेट पर हर रोज लाई जा रही हैं .  

आपने कभी-न-कभी तो जरूर सोचा होगा की वो कौन लोग हैं जो इन सारी जानकारियों को इंटरनेट पर लाने का काम कर रहें हैं ?

दोस्तों, मैं आपको बता दूँ  ये लोग बिलकुल आपकी और मेरी तरह साधारण लोग ही हैं बस अपनी फील्ड के जानकार हैं .  तो जरा सोचिए कि आप भी उनमे से एक क्यूँ न हों ?

आप भी फ्रीलान्स लेखक के रूप में फ्रीलान्स writing jobs बड़े ही मज़े से कर सकते हैं .  बस आपको अपने क्षेत्र का जानकार होना होगा और आपको उस क्षेत्र के जानकारी नहीं भी है तो उसे ढूँढना होगा-अपनी रिसर्च से, जानकार लोगों से पूछकर या कभी-कभार खुद experiment  करके .  उसके बाद ये सारी जानकारियाँ वैबसाइट या ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना होगा . 

आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा की आपके द्वारा दी गई जानकारी सबसे अलग (Unique), असली (Real) और रोचक (Interesting) हो .  ताकि लोगों को उससे Value मिल सके, लोग आपकी जानकारी का सही इस्तेमाल कर पायें .

अगर आप अपने इरादे में बिलकुल पक्के है की फ्रीलान्स राइटिंग आपके लिए है तो इसकी शुरुआत ऑनलाइन पोर्टफोलियो बनाने से करें .  ये आपका ब्लॉग (Blog) हो सकता है या already पब्लिश किया हुआ कोई आर्टिक्ल . 

कहाँ मिलेगा ?

Related:- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?

Transcription जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  ₹500  से  ₹2000+ एक घंटे के लिए

Freelance Transcription Jobs in Hindi
Freelance Transcription Jobs in Hindi

एक Transcriber किसी भी audio file या कभी-कभार video file की बात-चीत को सुनकर उसे text format में बदलता है .  ये files मुख्यतः इंटरव्यू (Interviews), मेडिकल एप्पोइंटमेंट (Medical appointments), कोंफेरेंस कॉल (Conference calls), पॉडकास्ट (Podcasts) या अन्य किसी तरह की बात-चीत हो सकती है . 

लगभग 90 प्रतिशत ये काम किसी ऐप (App) की मदद से किया जा सकता है लेकिन बाकी 10% आपको manually करना होगा .  यहाँ accuracy का खासा ध्यान देना होता है .

अगर आपकी Listening skills और Typing skills बहुत अच्छी हैं तो ये काम आपके लिए बहुत ही सरल हो जाएगा .  ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स (Transcription jobs) को करते हुये grammar और spelling पर गौर करना जरूरी होता है .  

कहाँ मिलेगा ?

Related:- ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स क्या होती है और बेस्ट ट्रांसक्रिप्शन वेबसाइट एक beginner के लिए?

Graphics Design जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  ₹500  से  ₹2000+ एक घंटे के लिए

Graphics Design Freelance Jobs in Hindi
Graphics Design Freelance Jobs in Hindi

जो डिज़ाइन किसी के लिए बायें हाथ का खेल होता है वो किसी के लिए सरदर्द हो सकता है .  यानि मतलब साफ है जो चीज़ आपको आती हो वो किसी और को आए ये बिलकुल जरूरी नहीं . 

बहुत सारे वैबसाइट मालिकों (website owners) के लिए ग्राफिक्स का काम किसी सरदर्द से कम नहीं होता, फिर वो चाहे लोगो (logo) हो, पोस्टर बनाना हो, या सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए ग्राफिक्स . 

ज़्यादातर वैबसाइट मालिक (website owners), इस काम के लिए फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर को hire करते हैं .

बस इसी जगह आप भी फिट हो सकते एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के तौर पर .  बस आपको कोई ग्राफिक्स डिज़ाइन सॉफ्टवेर जैसे की Photoshop या Illustrator या/और फिर Canva जैसी वैबसाइट को इस्तेमाल करने की जानकारी होनी चाहिए .    

कहाँ मिलेगा ?

Related:- ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड.

Website Design जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  1500  से  ₹7000+ एक घंटे के लिए

Freelance Website Design Jobs in Hindi
Freelance Website Design Jobs in Hindi

जैसा की इस जॉब के नाम से पता लग रहा है, यहाँ आपको अपने Client के लिए वैबसाइट डिज़ाइन की सर्विस देनी होती है . 

एक वैबसाइट डिज़ाइनर तरह-तरह की वैबसाइट डिज़ाइन करता है, एक सिम्पल ब्लॉग से लेकर- एक ऑनलाइन स्टोर (e-Commerce store) तक . तो इस developing डिजिटल दुनिया में एक वैबसाइट डिज़ाइनर के लिए अनगिनत मौके हैं .

एक वैबसाइट डिज़ाइनर बनने के लिए शुरुआत में ही आपको coding आनी जरूरी नहीं है .  आप वैबसाइट डिज़ाइनर के कैरियर की शुरुआत WordPress पर बनी websites को डिज़ाइन करके कर सकते हैं .  इसके दौरान आप कुछ coding skills भी सीख सकते हैं जैसे की CSS, HTML .  

वैसे, WordPress से वैबसाइट बनाने के लिए किसी भी Coding skill की कोई जरूरत नहीं पड़ती है .

साथ ही अगर आप ग्राफिक्स डिज़ाइन में भी रुचि रखते हैं तो आप अपने client को उनकी जरूरतों के हिसाब से एक बेहतरीन वैबसाइट डिज़ाइन करके दे पाएंगे, जो आपको भविष्य में भी कई प्रोजेक्ट्स दिला सकता है .

ये ज्यादा बेहतर रहेगा, अगर आप अपने फ्रीलान्स कैरियर में अपने client से long-term relationship  बनाते हैं .

इस कैरियर की शुरुआत आप अपनी खुद की WordPress website की डिज़ाइन से कर सकतें हैं .  इस दौरान आप तरह-तरह के trial & error करके अपने आपको आने वाले challenges के लिए तैयार कर सकतें हैं .  अपनी वैबसाइट डिज़ाइन करने के बाद आप इसे ऑनलाइन पोर्टफोलियो की तरह भी पेश कर सकते हैं .

कहाँ मिलेगा ?

Photography जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  15% से 45% हर सेल के लिए

Freelance Photography Jobs in Hindi
Freelance Photography Jobs in Hindi

Stock Photography: ऐसी इंडस्ट्री जिसमें फ़ोटो, डिज़ाइन, विडियो को बनाकर बेचा जाता है .   इन सभी फ़ोटो, डिज़ाइन, विडियो का इस्तेमाल Commercial-use के लिए किया जाता है, जैसे की advertisement, वैबसाइट, फ़िल्म और टीवी के लिए .

एक स्टॉक फोटोग्राफ़र बनने के लिए किसी डिग्री की कोई आवश्यकता नहीं होती बल्कि बहुत लोग इसे हॉबी के तौर पर शुरू करते हैं .

एक स्टॉक फोटोग्राफ़र को अपने कैमरे में ऐसी तस्वीरें (या डिज़ाइन, विडियो ) कैद करनी होती हैं जिनका इस्तेमाल किसी advertisement, website, magazine, film या  TV में किया जा सके .  

फिर वो चाहे किसी सब्जी की फ़ोटो हो, किसी व्यक्ति या किसी बिल्डिंग की .  यहाँ आप तरह-तरह के विषय-वस्तु पर अपनी तस्वीरें खींच सकते है जैसे की किसी व्यक्ति, वस्तु, खाना, गाड़ी, जानवर, कीड़े, पहाड़-नदी या किसी और तरह की तस्वीरें .

इन सभी तस्वीरों को एडिट करने के बाद आप स्टॉक फोटोग्राफ़ी वैबसाइट पर बेचने के लिए डाल सकते हैं .  यहाँ आपको फ़ोटो की हर सेल पर कमीशन मिलता है .  ये  कमीशन हर वैबसाइट का अलग-अलग होता है .

कहाँ मिलेगा ?

Tutoring जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  ₹500  से  ₹1500+ एक घंटे के लिए

Freelance Coaching Jobs in Hindi
Freelance Coaching Jobs in Hindi

अगर आप English language में बिलकुल comfortable हैं तो ये आपके लिए Tutoring में अपार संभावनाएँ खोल सकता है .  ज़्यादातर लोग (फिर वो चाहे बच्चे हों या बड़े) Mathematics (गणित) सब्जेक्ट से दूर भागते है . मतलब साफ है उसमें उन्हें tutoring यानि कोचिंग की आवश्यकता है  और ये दुनिया में हर जगह है .

Interesting बात ये है की आप ये Tutoring जॉब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कर सकते हैं . 

Online: अनेक देशों के बच्चों/लोगों को

Offline: अपने देश के बच्चों/लोगों को,

इसमें  एक बात बहुत ही आवश्यक है की आप जो भी विषय (Subject), पढ़ाएँ या कोई Skill सिखाएँ , आपको उसकी बढ़िया जानकारी हो और उसे दूसरों को आसानी से समझा पाएँ .

कहाँ मिलेगा ?

Audio & Video editing जॉब्स के लिए: Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi

कितना मिलेगा?:  अनेकों (various rates)

Freelance Jobs in Audio & Video editing in Hindi
Freelance Jobs in Audio & Video editing in Hindi

Audio & Video editing करना हर किसी के बस की बात तो बिलकुल भी नहीं है क्योंकि इस skill की सीखने में समय तो लगता ही है साथ ही किसी औडियो या विडियो की एडिटिंग में भी बढ़िया समय लगता है.   लेकिन अगर आप थोड़ी मेहनत करके ये skill सीख लेते हैं तो ये आपके लिए न सिर्फ साइड इंकम बल्कि full-time इंकम के तौर पर भी काम कर सकती है.

यहाँ आपको बड़ी-बड़ी फिल्में नही एडिट करनी होती है बल्कि कुछ मिनटों की विडियो ही होती है .  ज़्यादातर ये विडियो या तो YouTube के लिए होती हैं या फिर किसी कंपनी की मार्केटिंग के लिए .

कहाँ मिलेगा ?

Related:- टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर 2021 में.

अंत में, आशा करता हूँ की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा और आप इनका इस्तेमाल अपनी इंकम बढ़ाने में भी करेंगे .  इंटरनेट से अपनी इंकम बढ़ाने के ढ़ेरों जनकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें, हम हैं Paisapur.com

ये भी पढ़ें…

>>> ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>> अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>> पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?

>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

>>> बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

नमस्ते !

हकुना मटाटा

1 thought on “बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में – Best 50 Websites for any Freelancer in Hindi”

  1. freelancer official website

    You actualⅼy make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be really something which I think I would never understand.

    It seemѕ too complex and extremely broаd for me. I’m looking forward for your next рost,
    I will try to get the hang of it!

    आपका आर्टिकल पढ़के अच्छा लगा, Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *