Contents
नमस्कार,
स्वागत है आपका इस वेबसाइट पर, मैं हूँ विनोद कुमार.
दोस्तों, इस आर्टिकल में मैं बात करूंगा 5 ऐसे टूल्स की जिनकी जरूरत हर YouTube Creator को जरूर पड़ती है, आज या फिर कल .
हम जानेंगे ” Top 5 Tools किसी भी YouTube Creator के लिए ” कौन-से हैं.
हो सकता है, आपने इन Tools के बारे में सुना हो या फिर इस्तेमाल भी करते हों लेकिन उनका क्या जिन्हें इनके बारे में नहीं पता .
अगर आप पहले से इनके बारे में जानते हैं तो इस आर्टिकल को अपने जानने वालों में जरूर शेयर करें जिन्हें इनकी जरूरत हो सकती है .
और इनके अलावा अगर आप कोई और भी Tool जानते हैं जो किसी YouTuber की लाइफ थोड़ी और आसान कर दे तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं .
ये सभी Tools बिलकुल Free-of-cost हैं तो पैसे की कोई झंझट नहीं है यहाँ पर . ये टूल्स आपकी YouTube journey को काफी हद तक आसान बना सकते हैं और जब आपने इनका एक बार इस्तेमाल करना शुरू कर दिया तो इसकी लत छूटेगी ही नहीं.
टेंशन मत लो…
यह कोई नशा नहीं है बल्कि इतना important है कि इनका इस्तेमाल एक YouTuber के लिए “Must है” . तो आइये जानते हैं इनके बारे में एक-एक करके…
सभी टूल्स आपको अपनी नयी YouTube विडियो के लिए research करने, अपने audience के interest को समझने, keywords, tags के साथ-साथ thumbnail design के लिए फ्री प्रॉफेश्नल पिक्चर्स, free music, सोशल-मीडिया पोस्ट, इन सबमें जबर्दस्त हेल्प करने वाले हैं.
Canva (कैनवा)
आसान भाषा में कहें तो ये आज-कल का Photoshop, Illustrator है और कई मायने में उनसे आगे भी. यहाँ आप logos, Facebook posts, Instagram posts, YouTube thumbnails आदि चुटकियों में डिज़ाइन कर सकते हैं.
इसके अलावा Amazon KDP के लिए Low content/ No content books भी बड़ी ही आसानी से बनाई जा सकती हैं.
इस टूल को बिना इंटरनेट-कनैक्शन के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
Canva के बारे में और जानने के लिये, यहाँ पढ़ें…
>>> Canva क्या है – What is Canva in Hindi?
Google Trends
जैसा कि इसके नाम से लग रहा है, ये टूल हमें ऑनलाइन trending topics के बारे में बताता है. ये एक वेबसाइट है जहां आप अपने keywords compare भी कर सकते हैं वो भी पूरे 5 एक साथ.
इसका इस्तेमाल न सिर्फ YouTubers बल्कि एक Blogger, वो हर कोई जो ऑनलाइन बिज़नस से जुड़ा हुआ है, कर सकता है. आपको ये सुन के शायद हैरानी होगी लेकिन कुछ लोग गूगल ट्रेंड्स को use करके Redbubble और Tspring जैसी वेबसाइट्स पर ट्रेंडिंग टी-शर्ट, मोबाइल कवर सेल करके काफी पैसे बना रहें हैं.
यहाँ से मिली जानकारी बिलकुल सही और सटीक होगी क्यों…?
क्योंकि ये directly गूगल से मिल रही है. ये टूल बिलकुल भी उन Keyword Research Tools कि तरह नहीं है जो गूगल के ही डाटा को अपने तरीके से दिखाते हैं. और सच कहूँ तो उनके पास इतना ज़्यादा डाटा भी नहीं है गूगल की तरह.
VidIQ
अगला बेहतरीन टूल है vidIQ. ये एक Chrome extension है. इस टूल को आप अपने अगली YouTube विडियो की प्लानिंग और रिसर्च के लिए कर सकते हैं .
आप जान सकते हैं कि आपका competitor किस तरह के keywords, tags इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि एक YouTuber के लिए बहुत ही important है.
इस टूल से आप keyword competition, likes–dislikes का भी पता लगा सकते हैं.
vidIQ पूरी तरह से फ़्री तो नहीं है, इसके कई paid-versions भी हैं लेकिन free-version भी एक YouTuber की काफी मदद करता है .
Pixels/ Pixabay/ Unsplash
ये सभी वेबसाइट्स से आप Copyright-free images & videos ले सकते हैं और उनको किसी भी तरीके से अपने यू-ट्यूब विडियो या और किसी भी ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं .
यहाँ आपको high-quality पिक्चर्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने विडियो के लिए professional thumbnails को बनाने में कर सकते है.
अगर आप ब्लॉगिंग भी करते हैं (अपने लिए या अपने क्लाईंट के लिए), तो ये वेबसाइट्स आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं .
Pexels और Pixabay के बारे में और जानने के लिए, यहाँ जाएँ…
>>> अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए images कहाँ से DOWNLOAD करें, बिलकुल फ़्री में
YouTube Studio
ये टूल खुद YouTube का है. वैसे तो ये PC के लिए सिर्फ एक option/button की तरह है लेकिन मोबाइल के लिए YouTube Studio App भी आती है, जिसे Google Play Store से किसी आम app की तरह ही download किया जा सकता है .
ये app एक YouTuber को views के अलावा कई और तरह की information भी देती है, जैसे:
- विडियो पर viewers कहाँ से आ रहे है?
- उनकी location किस देश में है?
- उनका age-group क्या है?
- उनका gender क्या है?
इस तरह की ढेरों इन्फॉर्मेशन जब किसी YouTuber को अपने audience के बारे में मिलती है तो वो इन्हें इस्तेमाल करके और अच्छा कंटैंट उनके लिए बना सकता है, जो की उसे यू-ट्यूब पर grow करने में सीधे तौर पर जिम्मेदार है .
ये भी जानें…
>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में
>>> टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन-से हैं?
>>> बेस्ट वेबसाइट आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए
>>> अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने?
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.