क्या Canva बिलकुल फ़्री है ?

canva is free hindi

Canva बहुत-ही Simple Graphic Design Software है जिसका इस्तेमाल आप सोशल-मीडिया पोस्ट जैसे की फेसबुक पोस्ट, फेसबुक कवर, फेसबुक एड्स, इन्स्टाग्राम स्टोरी, इन्स्टाग्राम रील्स, ट्विटर कवर या अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए logo, Blog banner जैसे किसी भी तरह का ग्राफिक्स इस सिंपल प्लैटफ़ार्म पर डिज़ाइन कर सकते हैं. अगर आप एक ग्राफिक डिज़ाइनर नहीं भी हैं तब भी, इस टूल की मदद से अच्छे-से-अच्छा ग्राफिक्स बना सकते हैं.

अब बात आती है, क्या Canva सच में फ़्री है???

आसान शब्दों में कहूँ तो जी हाँ, Canva बिलकुल फ़्री है.

हालांकि आपको बता दूँ की Canva का प्रीमियम version भी आता है, Canva Pro.

वैसे तो Canva का Free version ही आपके ऑनलाइन बिज़नस और प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत है, फिर भी जरूरत पड़ने पर इसका Pro version लिया जा सकता है, जिसकी क़ीमत है-  ₹ 8,900.00/year per person.

Canva Pro में और भी ज़्यादा designs, photos, graphics आदि मिलते हैं. जिनका इस्तेमाल आप अपने या अपने क्लाईंट के प्रोजेक्ट्स में बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. फिर वो चाहे आर्टिकल के लिए इमेज हो, सोशल मीडिया के लिए पोस्ट या फिर यू-ट्यूब के लिए thumbnail डिज़ाइन करना हो.

Canva की मदद से आप अपने ऑनलाइन बिज़नस को एक प्रॉफेश्नल-लूक दे सकते हैं, अपने मार्केटिंग या ads campaign को ज़्यादा effective बना सकते हैं और अपने ऑनलाइन/ऑफलाइन बिज़नस को नयी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं.

Kya canva bilkul free hai?

Canva के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए यहाँ देखें…

>>>Canva क्या है – What is Canva in Hindi?

ये भी जानें…

>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?

>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

>>> टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन-से हैं?

>>> टॉप-10 बेस्ट पैसिव इंकम आइडिया किसी गृहणी के लिए

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में


अपने सुझाव हमें जरूर भेजें.

नमस्ते !

हकुना मटाटा   🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *