Top 10 Chrome Extensions किसी भी ऑनलाइन बिज़नस ऑनर के लिए

Free Chrome extensions in hindi

Contents

क्या हाल-चाल है, कैसे हैं आप…?

आप इस आर्टिकल में जानेंगे 10 बहुत-ही बेहतरीन Chrome Extensions के बारे में जिन्हें आप एक Internet Entrepreneur/  Online Business Owner/ Digital Marketer या फिर एक YouTuber के तौर पे अपने काम में ले सकते हैं.

Grammarly

Use: किसी भी आर्टिकल या ई-मेल Spelling और grammar सही करने के लिए

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Grammarly

Moz Bar

Use: Site analysis और Page analysis

  • Page authority(PA) & Domain authority(DA)
  • Title
  • Meta description
  • Meta keywords
  • H1, H2, Bold/ Italic text आदि.
Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Moz Bar

Font Finder

Use: किसी भी वेबसाइट या आर्टिकल का Font name, font size, colour आदि पता लगाया जा सकता है.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Font Finder

Word Tracker Scout

Use: कौन-कौन से Keywords किसी आर्टिकल में इस्तेमाल किए गए हैं, उनकी relevancy और frequency के साथ

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Word Tracker Scout

Google Input Tool

Use: इस एक्सटैन्शन को आप हिन्दी में अपने आर्टिकल या ईमेल को लिखने के लिए कर सकते हैं. इससे रोमन हिन्दी बड़े-ही सरलता से लिखा जा सकता है जैसे कि,

टॉप-10 क्रोम एक्सटैन्शन किसी ऑनलाइन बिज़नस ऑनर के लिए कौन-से हैं” लिखने के लिए हमें

Top-10 Chrome extension kisi online business owner ke liye kaun –se hain” टाइप करना होगा.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Google Input Tool

Instant data Scraper

Use: ये एक्सटैन्शन data scrap कर सकता है, जैसे contact details, e-mails आदि और उसे डाइरेक्ट्लि MS word में save कर सकते हैं.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Instant Data Scraper

Similar Web

Use: इससे आप किसी भी वैबसाइट की world ranking, country ranking के साथ-साथ traffic भी पता कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक क्लिक में.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Similar Web Extension

Keyword Surfer

Use: जब हम गूगल पर कोई भी सर्च करते हैं, ये एक्सटैन्शन उस keyword का Search volume (SV) और Cost-per-click (CPC) देश के हिसाब से सीधा गूगल के search bar में ही बता देता है. इससे हमें उस particular keyword की importance पता चल जाती है जिसे हम आगे और रिसर्च कर सकते हैं (अपनी जरूरत के अनुसार).

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Keyword Surfer

Email Extractor

Use: इस एक्सटैन्शन से आप अपने future client के ई-मेल किसी भी वैबसाइट या वेब पेज से निकाल सकते हैं और उन्हें approach कर सकते हैं. इन ईमेल आईडी को आप Outreach/ Out-bounding/ अपने सर्विस pitch करने के लिए कर सकते हैं.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- Email Extractor

AMZ Suggestion Expander

Use: अगर आप Amazon पर अपने products सेल करना चाहते हैं (फिर वो चाहे Amazon KDP हो या कुछ और) तो ये एक्सटैन्शन आपके लिए “Must है”. जब आप अमेज़न पर कुछ भी सर्च करते हैं तो ये आपको उस product से related लोग और क्या ढूंढ रहे हैं, उयाके बारे में auto-suggest करता है. जो की एक Amazon seller के लिए बहुत ही जरूरी और हेल्पफूल चीज़ है.

Top 10 Chrome Extensions in Hindi- AMZ Suggestion Expander

ये भी जानें…

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>> बेस्ट वेबसाइट आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए

>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

>>> अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए डोमेन रजिस्टर कराने जा रहे हैं… तो इन बातों तो जरूर जाने

>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?

अपना सुझाव हम तक जरूर पहुंचाये, अपने कमेंट के माध्यम से. ये आर्टिकल आपको कितना पसंद आया हमें जरूर बतायें.

नमस्ते!

हकुना मटाटा 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *