डोमेन निवेश (Domain Investing)

ये शब्द तो आपने सुना ही होगा “Domain Investing”. दोस्तों, अक्सर जब किसी की जॉब लग जाती है तो कुछ दिनों बाद वो बंदा कुछ पैसे बचाने लगता है . क्यूकी उसके पास अपने ख़र्च के बाद कुछ पैसे बचतें हैं तो उन पैसों को कहीं रखना चाहता है . और इसके लिए उसे सबसे सही जगह बैंक के “Saving Account” यानि की “बचत खाता” ही लगती है . इसके अलावा हममे से कुछ लोग कोई पॉलिसी खरीद लेतें हैं . हमें उसपर ब्याज़ 2% या 3% ही मिलता है .

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि इस पैसे का सही इस्तेमाल आप खुद कर सकतें हैं बिना किसी पॉलिसी खरीदे ?

तो दोस्तों, हम देखेंगे कि इसी पैसे का इस्तेमाल आप कैसे कर सकतें हैं Domain यानि कि Website Address ख़रीदने में और अच्छा Return On Investment/ ROI (profit) ले सकतें हैं .

ये भी जानें…

>>>Domain Investing Complete Guide in Hindi.

>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में.

>>>टॉप 20 सबसे महंगे डोमेन सेल-Most Expensive Domains Ever.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *