दोस्तों, अगर online learning की बात करें तो सैकड़ों ऐसी websites, apps हैं. जिनके माध्यम से आप paid या free courses लेकर नई skills सीख सकते हैं. अगर पहले से सीखी है तो उसे improve कर सकतें हैं.
फिर वो चाहे Coding हो, Design हो या फिर कोई Foreign language ही क्यूँ न हो. हर skill के लिए आपको कोई-न-कोई online platform तो मिल ही जाएगा. लेकिन उसके लिए आपको काफी मसक्क्त करनी पड़ सकती है.
तो मैंने सोचा क्यूँ न ये मेहनत मैं कर लूँ और आप अपना ध्यान और समय उस skill की सीखने में लगाएँ. है न पते की बात ?
तो Guys & Girlz, Ladies & Gentlemen, इस आर्टिकल में मैं आपके लिए लाया हूँ ऐसी टॉप-10 वेबसाइट जहाँ से आप अपनी नयी skill को सीख सकते हैं , वो भी बिलकुल फ्री में और अपने आपको और भी ज़्यादा बेहतर बना सकते हैं अपनी industry में.
यहाँ पर मैं आपको आगाह कर दूँ, ये resources भलें ही फ़्री में available हैं लेकिन इनका कंटैंट Highly-valuable है. ये सारा कंटैंट Industry experts और Highly skilled professionals द्वारा बनाए जाते हैं और कुछ नेक लोगों द्वारा हमारे जैसे लोगों को फ़्री में उपलब्ध कराये जाते हैं.
इस वेबसाइट के बारे में क्या कहूँ, कौन नहीं जानता इसे. कोई रिसर्च तो नहीं किया हूँ मैं लेकिन मुझे लगता है कि entertainment content से शायद ही कम educational content हो इस वैबसाइट पर.
यहाँ कई शानदार creators हैं जो लगभग हर इंडस्ट्री से आते हैं और अपनी knowledge और skills फ़्री में पूरी दुनिया से शेयर करते हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : YouTube
कई बेहतरीन universities and colleges के साथ partnership करके high-quality educational content तैयार करने वाला ये प्लैटफ़ार्म काफ़ी unique है. यहाँ कई तरह के in-depth courses available हैं.
यहाँ आपको Data Science, Engineering, Digital Marketing, Language Learning आदि कई तरह के कौर्सेस उपलब्ध हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Coursera
Alison एक पूरी तरह से फ़्री लर्निंग वेबसाइट है. यहाँ लगभग 150 categories में कई कोर्सेस available हैं जो आपकी learning requirements को पूरी कर सकते हैं.
एक और अच्छी बात ये है की कुछ स्किल्स के लिए यहाँ certificates भी दिये जाते हैं जिन्हें आप अपने employer को दिखा सकते हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Alison
इस वेबसाइट को सलमान खान ने शुरू की थी ( और ये Black Buck वाले तो बिलकुल भी नहीं हैं). इस वेबसाइट के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. वैसे तो ये K-14 के लिए ज्यादा suitable है पर एक Teacher/Educator और Parents के तौर पर भी ये वेबसाइट काफ़ी हेल्पफूल है.
ये एक Non-profit organization है जिसका मकसद है, world-class education for anyone, anywhere हो भी बिलकुल फ़्री. आप भी इनके साथ जुड़ सकते हैं एक Educator या फिर Volunteer के तौर पर. और कर सकते हैं तो इन्हें Donate जरूर करें.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Khan Academy
जैसा की इसके नाम से मालूम पड़ रहा है, ये वेबसाइट Coding सीखने के लिए है. यहाँ free कोर्सेस का अलावा pro कोर्सेस भी available हैं. इस वेबसाइट से आप 12 तरह को programming languages सीख सहते हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Codecademy
MIT, Stanford जैसी universities के professors द्वारा तैयार की गयी ये वेबसाइट आपको ऑनलाइन Bachelors और Masters की डिग्री भी दिला सकती है. यहाँ academic और profession से जुड़े wide-variety के कोर्सेस हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : edX
यहाँ आप mainly creative field से जुड़े स्किल्स सीख सकते हैं हालांकि ये प्लैटफ़ार्म औरों की तरह तो फ़्री नहीं है लेकिन अगर आपके पास भी कोई skill है तो उसे यहाँ शेयर किया जा सकता है और यहाँ earning के मौके भी हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : SkillShare
अगर आपको कोई language सीखना है तो Duolingo के अलावा आपको कहीं जाने की कोई जरूरत ही नहीं. क्या बेहतरीन वेबसाइट है ये. इनकी app भी है लेकिन मेरा personal advice है की आप हो सके तो अपने कम्प्युटर पर वेबसाइट के माध्यम से ही सीखें.
वेबसाइट पर ज्यादा content और बढ़िया experience मिलता है. यहाँ foreign language काफ़ी interesting है और आपका progress रिकॉर्ड भी होता हैं.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Duolingo
Google द्वारा तैयार ये प्लैटफ़ार्म digital skills के लिए है. यहाँ आप Digital marketing, Data science जैसी trending digital skills सीख सकते हैं वो भी सीधे गूगल के एक्स्पर्ट्स से, है न मज़े की बात.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : Digital Garage
यहाँ आप creative skills जैसे की Photography, Design and Craft सीख सकते हैं. यहाँ कई options मिलते हैं कोर्सेस के.
आशा करता हूँ की ये आर्टिकल आपके लिए useful साबित होगा.
अपने सुझाव हमें जरूर दें, नीचे कमेंट के माध्यम से.
>>>वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करें : CreativeLive
ये भी जानें…
>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
>>> बेस्ट वेबसाइट आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए
>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में
>>> अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए डोमेन रजिस्टर कराने जा रहे हैं… तो इन बातों तो जरूर जाने
>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?
धन्यवाद !
हकुना मटाटा 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.