Contents
दोस्तों, एक डिज़ाइनर के तौर पर अगर आप अपने को कम क्रिएटिव महसूस कराते हैं तो ये बात आपके कैरियर के लिए बहुत ही नेगेटिव तरीके से काम कर सकती है. एक डिज़ाइनर को हमेशा किसी भी problem को creative approach से solve करने आना चाहिए और इसके लिए उसे हमेशा अपने तथा दूसरों के कामों से inspire होना जरूरी है.
तो… इस आर्टिक्ल में देखेंगे कुछ ऐसी websites, जिनका इस्तेमाल करके एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर अपने आपको inspire करके अपनी डिजाइन्स को और भी ज़्यादा क्रिएटिव बना सकता है और दूसरे कई designers को भी उत्साहित कर सकता है. तो आइये जानते हैं…
“टॉप-10 वैबसाइट किसी भी ग्राफिक्स डिज़ाइनर को inspire करने के लिए काफ़ी हैं ”
Behance
Behance क्रिएटिव लोगों की अपनी सोशल-मीडिया वैबसाइट है. यहाँ आप तरह-तरह की क्रिएटिव फील्ड्स से inspire हो सकते हैं, जैसे की ग्राफिक्स डिज़ाइन, आर्किटैक्चर, फ़ैशन, फोटोग्राफी, ब्रांडिंग या फिर वेब डिज़ाइन.
यहाँ पूरी दुनिया से designers अपनी डिज़ाइन शो करते हैं जिनसे पता चलता है की इंडस्ट्री में कैसा trend चल रहा है और इन सबसे inspire होकर आप भी अपने ग्राफिक्स डिज़ाइन के कैरियर में लगातार आगे बढ़ सकते हैं.
साथ ही, आपको ये भी बता दूँ की ये वैबसाइट Adobe की अपनी वैबसाइट है जो खुद बेस्ट ग्राफिक्स डिज़ाइन सोफ्टवेयर्स पूरी दुनिया को प्रोवाइड कराते हैं. मज़े की बात ये है की आप भी अपनी डिजाइन्स Behance पर डाल सकते हैं और इसे अपने जॉब इंटरव्यू में एक ऑनलाइन पोर्टफोलियो (Online Portfolio) के तौर पर दिखा सकते हैं. इससे आपको अपनी जॉब में एक unique edge मिलेगी.
Best for: लगभग हर क्रिएटिव फील्ड्स के लिए ये वैबसाइट बेस्ट है
Instagram younger generation में कितना पोपुलर है ये तो बिलकुल बताने वाली बात नहीं. इस सोशल-मीडिया साइट पर एक शौक़िया से लेकर एक प्रोफ़ेशनल, हर कोई अपनी डिज़ाइन /आर्ट्स लोगों से शेयर करता है. यहाँ आप अपनी ग्राफिक्स डिज़ाइन फील्ड से जुड़े अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं और उनके काम से अपने अंदर और भी ज़्यादा क्रीएटिविटि ला सकते हैं.
Best for: Graphics design, Photography, Branding & logo design, Packaging design
Dribbble
Dribbble किसी भी डिजिटल डिज़ाइनर और क्रिएटिव व्यक्ति के लिए सबसे बेहतरीन प्लैटफ़ार्म में से एक है. यहाँ आप अपनी डिज़ाइन के साथ-साथ अपने कांटैक्ट डिटेल्स भी शेयर कर सकते हैं और हो सकता है कि कोई आपको यहाँ से hire भी कर के off course आपका काम को देखके.
अगर आप ग्राफिक्स डिज़ाइन में बिलकुल नए हैं तो एक बात गौर करने वाली है, वो ये कि Dribbble पर join करना Invite-only system है. इसका मतलब ये कि अगर आपको इस वैबसाइट को Join करना है तो आपको दूसरे डिज़ाइनर के द्वारा Invitation link मिलना जरूरी है, जो खुद पहले से इस वैबसाइट पर है.
इस तरह के ख़ास feature कि वजह से ही, Dribbble पूरी तरीके से प्रोफेशनल डिज़ाइनर्स द्वारा चलाया जाने वाला डिज़ाइन प्लैटफ़ार्म है. इससे हमें इंडस्ट्री में current trends का भी पता चलता है और वो भी पूरी दुनिया में. तो एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए इस वैबसाइट से जुड़ना किसी स्पेशल टूल के होने से कम नहीं.
Best for: डिजिटल क्रिएटिव फील्ड्स जैसे कि UI/UX design , Logo design, Illustration
Awwwards
Awwwards एक ऐसी वैबसाइट है जो वेब डिज़ाइन और डेव्लपमेंट से जुड़े competitions कराती है और awards देती है, वैबसाइट के design, creativity और innovation के लिए.
साथ ही यहाँ, पूरी दुनिया से कुछ टॉप डिज़ाइन एजेन्सीस को feature किया जाता है उनकी वैबसाइट एड्रैस के साथ. इसलिए ये वैबसाइट किसी देश की सबसे अच्छी डिज़ाइन एजेन्सीस का चुनाव करने में काफी important रोल प्ले कर सकती है और ये एक वैबसाइट डिज़ाइनर के लिए भी काफी बढ़िया बात है.
Best for: Website design, UI/UX, Digital trends
ये प्लैटफ़ार्म inspiration लेने के साथ-साथ, अपनी डिज़ाइन को promote करने का successful माध्यम हो सकता है. In fact, इस समय लगभग हर डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को मार्केट करने के लिए इस वैबसाइट का इस्तेमाल कर रही हैं.
इसका इस्तेमाल आप अपनी T-shirt designs को promote करने में भी कर सकते हैं.
यहाँ “Pins” के माध्यम से आप आपकी मन-पसंद डिज़ाइन या आर्ट को अपने अकाउंट में save कर सकते हैं और उसे अपनी inspiration के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप फ़ोटो के किसी हिस्से को crop करके, उससे जुड़ी अन्य तस्वीरें भी ढूंढ सकते हैं.
दोस्तों, यहाँ एक बात मैं पूरी ज़ोर देकर कहना चाहता हूँ कि इन सभी वैबसाइट्स को सिर्फ inspiration यानि प्रेरणा लेने के लिए ही इस्तेमाल करें, यहाँ से copy करने कि गलती न करें. ये डिज़ाइन, आर्ट या फ़ोटो किसी न किसी की प्रॉपर्टि हैं. इनको हु-बहू नक़ल करना आपके डिज़ाइन के भविष्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है.
Best for: Graphics design, Arts, Photography & more
DeviantArt
DeviantArt एक फ्री पोर्टफोलियो-होस्टिंग (Portfolio-Hosting) वैबसाइट है. Wikipedia के अनुसार, 2017 में इस वेबसाइट पर 2.5 करोड़ से भी ज्यादा मेम्बर्स थे और उनके 25 करोड़ से ज़्यादा डिसाइन्स और आर्ट्स. शायद यही कारण था की उसी साल इस वैबसाइट को Wix.com ने 36 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था.
यहाँ अनेक तरह की डिज़ाइन और आर्ट्स से जुड़ी हुई कैटेगरी मिलती हैं जैसे की डिजिटल आर्ट, इमोजी, एनिमेशन कैरेक्टर्स, फोटोग्राफी आदि. साथ ही इनसे जुड़े लर्निंग टूटोरियल्स और downloadable files भी मिलती हैं. इस तरह ये वैबसाइट हमारी लिस्ट में शामिल होने वाली डिज़ाइन वैबसाइट बना जाती है.
Best for: Digital art, Animation & cartoon characters, Drawing & painting, Street art
LogoPond
जैसा कि इस वैबसाइट के नाम से ही साफ है, ये एक बहुत ही बड़ी logo designers की कम्यूनिटी है. यहाँ आप दूसरे डिज़ाइनर्स से inspire होने के साथ-साथ अपने logos भी share करके उनसे feedback ले सकते हैं. और इस feedback से अपनी डिज़ाइन नॉलेज और स्किल्स को और भी बढ़ा सकते हैं, जो आपके डिज़ाइन कैरियर के लिए long-term में बेहतरीन साबित होगा.
Best for: Branding & logo design
Inspiration Grid
अगर आपको design inspiration यानि डिज़ाइन की प्रेरणा के लिए ग्राफिक्स डिज़ाइन, इंडस्ट्रियल डिज़ाइन, मोशन ग्राफिक्स, आर्ट… सब एक ही जगह चाहिए तो ये वैबसाइट उसमें आपकी ख़ासी मदद कर सकती है. यहाँ आपको बहुत सारी आर्ट और डिज़ाइन की variety मिलती है, जो एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर, वैबसाइट डिज़ाइनर और इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर के लिए काफ़ी अहम साबित हो सकती है.
Best for: Graphics design, Web design, Industrial design, illustration, motion design etc.
Designspiration
ये वैबसाइट कुछ हद तक Pinterest जैसी है लेकिन ज़्यादा focused है graphics और typography डिज़ाइन की तरफ़. इस वैबसाइट का उपयोग रेगुलर बेसिस पर inspiration के लिए काफ़ी बढ़िया तरीके से किया जा सकता है. अगर आप एक busy mom हैं तो हल्के-फुल्के प्रोजेक्ट्स, इस वैबसाइट से inspiration लेकर बड़ी ही सरलता से पूरा कर सकती हैं.
Best for: Typography, Poster & font design
500px
ये वैबसाइट mainly फोटोग्राफर्स के लिए है. Wikipedia के अनुसार, 2018 में यहाँ लगभग 1.5 करोड़ यूजर्स थे. यहाँ दूसरे designers और photographers के काम से inspire होने के साथ-साथ आप अपने images भी सेल कर सकते हैं. अपने photos को सेल करना, आपके लिए एक अच्छी पैसिव इंकम सोर्स साबित हो सकती है.
इस वैबसाइट पर एक फॉटोग्राफर डाइरेक्ट्लि अलग-अलग Brands से जुड़ सकता है और उनके साथ काम करके अपने कैरियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.
Best for: Photography
अंत में, आशा करता हूँ की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा और आप इन वैबसाइट्स का इस्तेमाल एक ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पे अपने आपको inspire करने के साथ-साथ अपनी ग्राफिक डिज़ाइन की नॉलेज और स्किल्स बढ़ाने में भी करेंगे .
ये भी पढ़ें…
>>> 33 बेस्ट फ़्री फोंट्स एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए 2021 में
>>>टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
>>>साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके
इंटरनेट से अपनी इंकम बढ़ाने के ढ़ेरों जनकारियों के लिए हमसे जुड़े रहें, हम हैं Paisapur.com
नमस्ते !
हकुना मटाटा… 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.
Hey, this is Eric and I ran across paisapur.com a few minutes ago.
Looks great… So Helpful content.
thank you
Dhanyawaad!
Aabhar
“Very good blog post. I definitely appreciate this site. Continue the good work!
”
Thank you so much