अगर आप अपने ऑनलाइन बिज़नस की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये नाम आपने कभी-न-कभी जरूर सुना होगा:- “ICANN“. तो आइये जानते हैं…”ICANN क्या है?”
ICANN एक गैर-सरकारी संस्था यानि Non-Government Organization (NGO) है. जहां पूरी दुनिया से लोग इकठ्ठा होकर, इस बात के लिए काम करते हैं ताकि इंटरनेट सबके लिए ज्यादा सुरक्षित और सुचारु (secure & stable) रूप से चल सके.
ये संस्था इस तरीके से काम करती है ताकि हर एक डोमैन नाम (या वैबसाइट एड्रैस) की अपनी एक अलग पहचान हो, कुछ ऐसे ही जैसे हर किसी व्यक्ति की उँगलियों के निशान किसी दूसरे से बिलकुल मेल नहीं खा सकते (और इन्ही निशानों का इस्तेमाल आधार कार्ड बनाने में किया जा रहा है ताकि हर किसी की अपनी अलग पहचान हो)
यह संस्था कितनी बढ़िया ढंग से काम कर रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की ये इंटरनेट की दुनिया दिन-प्रति-दिन कितनी फैलती जा रही है और इसके विस्तार की गति भी काफ़ी दिलचस्प है.
फिर वो चाहे एक ब्लॉग हो, एक समाचार वैबसाइट, एक ई-कॉमर्स वैबसाइट या फिर कोई सोशल-मीडिया वैबसाइट हो.
ICANN क्यों है?
ICANN किसी ब्लॉग, समाचार वैबसाइट, ई-कॉमर्स वैबसाइट या फिर कोई सोशल-मीडिया वैबसाइट, इन सबके डोमेन नामों के सर्वर्स (Domain Name Servers/ DNS) और इनसे जुड़े अन्य कई टेक्निकल कामों के लिए प्रतिबद्ध रहता है.
इसी संस्था की देन है जो हर वैबसाइट को एक अलग नाम (name space) और नंबर (numerical space) दिया जाता है. फिर हम उसे एक अलग वैबसाइट एड्रैस (या डोमेन नाम) से जानते हैं,
जैसे की- www.Paisapur.com .
साथ ही वैबसाइट नेमिंग से जुड़े disputes का हल निकालना और डोमेन रजिस्ट्रार को rules & regulations की गाइड-लाइंस देना भी इसी संस्था के जिम्मे है.
ICANN का motto है “One World One Internet” यानि “एक दुनिया एक इंटरनेट”. इसकी स्थापना 22 साल पहले, 1998 में हुई थी. इसका हेड-क्वाटर कलिफोर्निया, अमेरिका में है.
ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार्स
दोस्तों, किसी डोमेन नाम को रजिस्टर करते समय हमे इस बात का जरूर पता होना चाहिए कि, वह डोमेन रजिस्ट्रार ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त (accredited) है या की नही.
ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त, सबसे अच्छे डोमेन की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं.
ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त पूरी दुनिया के डोमेन रजिस्ट्रार्स की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ जाएँ.
ये भी पढ़ें…
>>>टॉप 20 सबसे महंगे डोमेन सेल
>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में
>>>INTRADAY ट्रेडिंग क्या है ?
धन्यवाद ! हकुना मटाटा… 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.