ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड – How to Become a Graphic Designer step-by-step guide in Hindi ?

ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें

Contents

क्या आपने ये नोटिस किया है कि किसी भी फ़िल्म के ट्रेलर या even टीज़र रिलीस से पहले एक पोस्टर रिलीज़ किया जाता है…आपको बता दूँ कि उस पोस्टर की डिज़ाइन का काम एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर का ही होता है. इसके अलावा आपने किसी कंपनी का logo जरूर देखा होगा या फिर किसी किताब का डिज़ाइन किया हुआ कवर देखा होगा. ये सारे काम किसी-न-किसी ग्राफिक्स डिज़ाइनर के ही होते हैं.

ग्राफिक्स डिज़ाइन का इस्तेमाल लगभग हर जगह ही है, चाहे वो कोई भी इंडस्ट्री हो. इसलिए ऐसे लोगों की मांग हमेशा बनी रहती है जो अपनी क्रीएटिविटि का इस्तेमाल करके attractive और interesting illustrations, arts और designs बना सकें.

अगर आपका हाथ कला और पेंटिंग में थोड़ा तंग भी है तो भी आप कम्प्युटर सोफ्टवेयर्स की मदद से किसी भी वैबसाइट के लिए, मार्केटिंग एजेंसी या अपने खुद के ऑनलाइन बिज़नस के लिए भी तरह-तरह के ग्राफिक्स बना सकते हैं.

एक और बात, अगर आप ये सोचकर बैठे है कि एक सफ़ल ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने कि लिए किसी डिग्री का होना अनिवार्य है तो इस गलतफ़हमी को भी दूर करेंगे हम इस आर्टिक्ल में.

तो आइये जानते है, उन सभी बातों को जो एक भविष्य के ग्राफिक्स डिज़ाइनर को जानना आवश्यक हैं.

ग्राफिक्स डिज़ाइन क्या है-What is Graphics Design in Hindi?

How to become a Graphics Designer in hindi?
Graphics Designer kaise bane?

ग्राफिक्स डिज़ाइन आर्ट और प्रोफ़ेशन की ऐसी फ़ील्ड है जिसमें शब्दों और डिज़ाइन के माध्यम से एक ख़ास मैसेज दर्शकों तक पहुंचाया जाता है. ये मैसेज़ अलग-अलग रूपों में हो सकता है जैसे की पोस्टर, लोगो, न्यूज़-लेटर, ब्रोशर, बुक-कवर इत्यादि.

ग्राफिक्स डिज़ाइनर क्या होता है-What is Graphics Designer in Hindi?

ग्राफिक्स डिज़ाइनर वो व्यक्ति होता है जो अलग-अलग रंगों, तस्वीरों, फोंट्स, शब्दों का इक ऐसा कॉम्बिनेशन बनाता है जो दर्शकों एक ख़ास सूचना और अहसास देती है. इस सभी डिज़ाइन्स को बनाने के लिए एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर अपने हाथों, कम्प्युटर, इंटरनेट और सबसे जरूरी अपने अंदर की क्रीएटिविटि का सहारा लेते हैं.

साथ ही, इस इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी के युग में कई कम्प्युटर सोफ्टवेयर्स भी उपलब्ध हैं जिनके बिना ग्राफिक्स डिज़ाइन के बारे में सोचना जायज़ नहीं मालूम पड़ता.

ग्राफिक्स डिज़ाइनर्स क्या काम करते हैं– What do Graphics Designers do?

आमतौर पर एक ग्राफिक डिज़ाइनर का काम होता है eye-catching डिज़ाइन्स को बनाना जो किसी कंपनी ये ब्रांड को दरसाते हैं.

ग्राफिक डिज़ाइनर्स मुख्यतः दो तरह के हो सकते हैं,

एक जो की प्रिंट-मीडिया जैसे की अख़बार, मैगज़ीन, बुक-कवर इत्यादि. यानि इनका लगभग सारा काम ऑफलाइन पब्लिक के लिए होता है.

वहीं दूसरे, जो मुख्यतः ऑनलाइन या डिजिटल मीडिया के लिए काम कराते हैं. इनका काम कंपनी के लोगो बनाने से लेकर, वैबसाइट डिज़ाइन, ई-बूक, ऑनलाइन ads, और facebook, twitter आदि के लिए मार्केटिंग डिज़ाइन्स का रहता है.

किसी ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए इन दोनों का बड़िया कॉम्बिनेशन हो सकता है और especially, तब जब आप अपने आपको एक फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पर देखना चाहते हैं.

इन सबके अलावा, इन सभी चीजों पर ध्यान देना भी जरूरी है जैसे की

  • कम्युनिकेशन स्कील्स
  • प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करना
  • अपने clients, employer के साथ आइडिया शेयर करना
  • इंडस्ट्री में ग्राफिक डिज़ाइन ट्रेंड्स को लेकर up-to-date रहना
  • डिज़ाइन सोफ्टवेयर्स की बढ़िया जानकारी

एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के तौर पर आप कितने पैसे कमा सकते हैं – How much can You Earn as a Graphics Designer in Hindi?

ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें step-by-step guide?
ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें step-by-step?

इंटेरनेशनल स्तर पर, Salary.com के अनुसार, एक एंट्री-लैवल ग्राफिक डिज़ाइनर लगभग $50,000 कमा सकता हैं. हालांकि ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता हा की आप किस देश में किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं.

भारत में, नवभारत टाइम्स के अनुसार, शुरुआत में एक ग्राफिक डिज़ाइनर को 15 से 30 हजार रुपये मिल सकते हैं हालांकि एक्सपिरियन्स के साथ ये इंकम एक-डेढ़ लाख रुपये भी जा सकती है.

एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनने के लिए आपको क्या चाहिए-What are the Requirements to become a Graphics Designer in Hindi?

Graphics designer kaise bane?
Graphics designer kaise bane?

हर जॉब की तरह ही एक ग्राफिक डिज़ाइनर को भी इस फ़ील्ड से जुड़ी नॉलेज और स्किल्स का होना जरूरी है फिर वो चाहे आप कॉलेज से लें पढ़ाई करके या ख़ुद से.

Degree & Education

एक ग्राफिक डिज़ाइनर बनने का सबसे सीधा तरीका है…कॉलेज जाओ…डिग्री लो…और बन जाओ…एक ग्राफिक डिज़ाइनर.

ग्राफिक डिज़ाइनर बनने के लिए कुछ डिग्री कोर्सेस इस तरह हैं:

  • पीजी डिप्लोमा इन ग्राफिक ऐनिमेशन :- यह 1 साल का कोर्स है. यह ग्रैजुएशन के बाद किया जाता है.
  • बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA):- यह 4 साल का कोर्स है. इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है.
  • बीएससी मल्टीमीडिया :- यह 3 साल का कोर्स है. इसे आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं.
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक :- यह 6 महीने का कोर्स है. इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.
  • मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) :- यह 2 साल का कोर्स है. यह ग्रैजुएशन के बाद किया जाता है.
  • सर्टिफिकेट इन थ्री डी ऐनिमेशन :- यह 3 महीने का कोर्स है. इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.

इन सभी डिग्री कोर्सेस के लिए कुछ कॉलेज:

  • नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), अहमदाबाद
  • डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन, आईआईटी, गुवाहाटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  • एंट्रेंस ऐनिमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बेंगलुरु
  • जेड इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स (ZIKA), मुंबई

Skills

एक सफल ग्राफिक डिज़ाइनर बनने के लिए क्रीएटिविटि का होना सबसे अहम बात तो है लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ डिज़ाइन के लिए जरूरी टूल्स और सॉफ्टवेर्स का इस्तेमाल करने आना चाहिए. जैसे की:

  • Coral Draw
  • Adobe Photoshop
  • Adobe Illustrator
  • और इनसे जुड़े अन्य

साथ ही अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बेहतरीन फोटोस, फोंट्स, आदि को इंटरनेट पर ढूँढने की जानकारी भी आपके रोज़ के काम की आसान बना सकती है.

और अगर आप इस फील्ड में बिलकुल भी नए हैं तो Canva जैसी वैबसाइट आपकी काफ़ी हेल्प कर सकती है.  

ग्राफिक डिज़ाइन के कैरियर में, अपने को हमेशा inspire करने के लिए, आप कुछ वैबसाइट्स पर रेगुलर-बेसिस पर जा सकते हैं और दूसरे कई ग्राफिक्स डिज़ाइनर्स से सीख सकते है.  ज़्यादा जानने के लिए यहाँ देखें…

Related:- टॉप-10 वैबसाइट: किसी भी ग्राफिक्स डिज़ाइनर को INSPIRE करने के लिए काफ़ी हैं.

Experience

अगर आप डिग्री लेकर एक ग्राफिक डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आपको कई मौके हो सकते हैं इंटर्नशिप करने के लिए.  इंटर्नशिप के दौरान आप उस कंपनी के लिए कई डिज़ाइन बना सकते हैं और यहीं काम आगे आपकी जॉब के समय Experience के रूप में देखा जाएगा.

Portfolio

पोर्टफोलियो ऐसी चीज़ है जो एक व्यक्ति की उस काम को करने की क्षमता बताती है. इसलिए एक ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए उसकी पोर्टफोलियो का होना अनिवार्य है ( वो कहते हैं न अंग्रजी में “Must” है)

इसके लिए आप Behance जैसी वैबसाइट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पोर्टफोलियो बना सकते हैं. या फिर WordPress पर फ्री में अपनी वैबसाइट भी बना सकते हैं. परेशान न हों…Coding की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें. बाकी बाद में अगर पैसे लगाने का मन हुआ तो डोमेन नाम और वेब-होस्टिंग में लगा लेना.    

क्या बिना डिग्री के भी एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर बनना संभव है?

सरल और संक्षिप्त में कहूँ तो “जी हाँ

…आइये जानते हैं कैसे?

अगर आप किसी वगह से डिज़ाइन कॉलेज नहीं जा सकते तो भी आप एक सफ़ल ग्राफिक्स डिज़ाइनर बन सकते हैं, बस आपको खुद पर काम करना होगा…पूरे दिल से. आपको बता दूँ की अगर आप चाहें तो इन डिग्री कोर्सेस से भी कम समय में ये किया जा सकता है.

 इस इंटरनेट के शानदार युग में एक स्टूडेंट के लिए कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जैसे की Udemy, SkillShare. इसके साथ-साथ YouTube भी ग्राफिक डिज़ाइन टूटोरियल्स से लबा-लब भरा पड़ा है. बस आपको उन जगहों को ढूँढना है जो सही और सटीक हों. आपको Adobe Illustrator, Coral Draw, Adobe Photoshop जैसे बेस्ट ग्राफिक्स डिज़ाइन सिफ्टवेयर्स की ऑनलाइन टूटोरियल विडियो और कोर्सेस आपको आसानी से मिल जाएँगे.

इन डिज़ाइन सिफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करके  आप किसी भी तरह की logo design, book-cover, poster, font design या अन्य कोई भी ग्राफिक्स बना सकते हैं. दुनिया की बड़ी-से-बड़ी कंपनीयाँ भी इन्हीं इन्हीं डिज़ाइन सोफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करती हैं.

इन डिज़ाइन सिफ्टवेयर्स को सीखने के साथ-साथ आप चाहें तो अपने फ़ैमिली और फ़्रेंड्स के लिए Facebook post, T-shirt design या logo भी डिज़ाइन कर सकते हैं.  और ऐसे ही धीरे-धीरे अपनी पोर्टफोलियो तैयार कर सकते हैं.

एक बार जब आपकी पोर्टफोलियो तैयार हो गई तो उसे दिखाकर आप लगभग हर कंपनी में एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यकीन मानिए कुछ कंपनियों के लिए कॉलेज डिग्री बिलकुल भी मायने नहीं रखती, वो बस आपका काम देखते हैं. Elon Musk का पता है न…

जब आप खुद से ये सारी डिज़ाइन से जुड़ी नॉलेज लेंगे फिर वो चाहे डिज़ाइन सोफ्टवेयर्स को सीखना हो, इंडस्ट्री ट्रेंड्स या अन्य कोई जानकारी हो… तो आप अपने आपको एक फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर के रूप में भी तैयार कर रहे होंगे.

एक फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत आप Fiverr और LinkedIn से कर सकते हैं. क्योंकि ये आपकी डिज़ाइन  करियर की बस शुरुआत है तो आप अपने rates कम ही रखें.

अगर आपको सही लगता है और जल्दी से ज़्यादा Clients तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप कुछ प्रोजेक्ट्स फ़्री में भी कर सकते हैं और बदले में उनसे Reviews और Recommendations ले सकते हैं.

एक  फ्रीलान्स ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए कुछ resources इस आर्टिक्ल में हैं, यहाँ देखें…

Related:- टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Related:- बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

ग्राफिक्स डिज़ाइन में कौन-से करियर ऑप्शंस हो सकते हैं?

इस फ़ील्ड में करियर ऑप्शंस की बात करें तो कई हैं जैसे कि पब्लिक रिलेशन, न्यूज पेपर, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसी, वेब पेज मैगजीन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी फील्ड्स में ग्राफिक डिजाइनर्स की डिमांड रहती है.  फिल्म, विज्ञापन और एनिमेशन फील्ड में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ी है. इन सबके अलावा आप एक एक फ्रीलान्सर ग्राफिक्स डिज़ाइनर के तौर पर भी काफ़ी सफलतापूर्वक काम कर सकते हैं.

फ्रीलान्सिंग और साइड इंकम जॉब्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ देखें…

Related:- Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

Related:- साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

ग्राफिक्स डिज़ाइन जॉब्स कैसे ढूंढें-How तो search Graphics Design Jobs in Hindi?

ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें?
ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें ?

एक ग्राफिक डिज़ाइनर के तौर पर आप मुखतः दो तरीकों से काम कर सकते हैं:

पहला किसी कंपनी में और दूसरा फ्रीलान्सिंग यानि खुद के लिए

कंपनी के लिए 

किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए उनकी वैबसाइट पर जा सकते हैं इसके अलावा जॉब पोर्टल्स जैसे की Indeed, Glassdoor की भी मदद ले सकते हैं.

वैसे तो हर इंडस्ट्री में ग्राफिक्स डिज़ाइनर्स की जरूरत तो होती ही है लेकिन अगर आप इन इंडस्ट्रीज़ से जुड़ी कंमपनियों में अवसर ढूंढें तो ज़्यादा आसान हो सकता है, जैसे कि advertising, gaming, publishing, digital और print marketing और online journalism . ये तरीका काफ़ी हद तक कम-रिस्क वाला माना जाता है लेकिन इंकम भी आपकी उसी हिसाब से होती है.

ख़ुद के लिए

एक फ्रीलान्स ग्राफिक्स डिज़ाइनर के तौर पर आप आप अपने करियर की शुरुआत Fiverr, Upwork, Freelancer  जैसी  फ्रीलान्सिंग वैबसाइट्स से कर सकते हैं. एक फ्रीलान्सर को समय, काम और पैसा तीनों के लिए flexibility मिलती है.

सबसे अहम मुद्दा की आपके ऊपर चिल्लाने वाला कोई “Boss” नहीं होता है. इसलिए ये पूरी तरह से आपके काम और clients पर depend करता है की आप कितनी इंकम करते हैं.

रेगुलर-बेसिस पर client के लिए आप सबसे professional सोशल-मीडिया, LinkedIn की भी हेल्प ली जा सकती है.  एक फ्रीलान्सर के लिए ये जरूरी है की वह अपनी स्किल्स को सही तरीक़े से मार्केट भी करे, फिर वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन.

कैसे जाने कि ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग का कैरियर आपके लिए है या नहीं?

ग्राफिक्स डिज़ाइन” कुछ लोगों को ये सुनने में ही अच्छा लगता है क्यूकी जब वे इस काम को शुरू करते हैं तो जल्दी ही बोर हो जाते हैं.

तो दोस्तों, कुछ प्रश्नों के उत्तर आप खुद से पूछ सकतें हैं, ग्राफिक्स डिज़ाइन को करियर के रूप में चुनने से पहले;

  • क्या मैं ऐसी visual डिज़ाइन बना सकता हूँ जिससे लोग खिचे चले आयें (मतलब उन्हें attractive लगती हो)?
  • क्या मैं अलग-अलग डिज़ाइन सॉफ्टवेयर सीखकर उनका इस्तेमाल अपनी क्रीएटिविटि को बढ़ाने में कर सकता हूँ?
  • क्या आप अपने काम को इस तरीके से adjust कर सकता हूँ जिससे client की डिमांड पूरी हो सके?
  • क्या मैं कंपनियों को उनकी Brand identity को और भी अच्छा करने में हेल्प कर सकता हूँ?

इस तरह के कुछ बेसिक सवाल आप अपने आप से पूछ सकते हैं. हालांकि असलियत में आपको ट्राइ करने के बाद ही पता चलेगा.

लेकिन अगर आप already एक जॉब करते हैं या एक माँ हैं या फिर एक स्टूडेंट हैं तो ग्राफिक डिज़ाइन को साइड जॉब (पार्ट-टाइम जॉब) के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं. ध्यान रहे अपना काम सोशल-मीडिया पर शेयर जरूर करें, इससे आपको अपने काम के बारे में Feedback मिलेगा और अपनी कमियों को कम करने में आसानी होगी.

तो शुरू करें…?

हाँ, तो जब सब-कुछ जान लिया और एकदम sure भी हो गए की ग्राफिक्स डिज़ाइन आपके लिए ही है… तो देर किस बार की…शुरू कर दीजिए…अपना मिशन- “मिशन ग्राफिक्स डिज़ाइनGood luck और दही-शक्कर जरूर खाना.

ये भी पढ़ें…

>>> 33 बेस्ट फ़्री फोंट्स एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए 2021 में

>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>>साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

ये आर्टिक्ल कैसा लगा? हमें जरूर बताएं.

नमस्ते!

हकुना मटाटा…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *