Contents
Wikipedia के अनुसार,
“A transcription service is a business service that converts speech (either live or recorded) into a written or electronic text document.”
यानि,
“ट्रांसक्रिप्शन सर्विस एक ऐसी सर्विस है जिसमें किसी स्पीच (लाइव या रिकॉर्डिंग) को शब्दों में बदला जाता है”.
आसान शब्दों में कहें तो,
किसी document को transcribe करने का मतलब है उस audio/video फ़ाइल को text-format में बदलना. इसका सबसे अच्छा उदाहरण हो सकता है, हॉलीवुड की फिल्मों के सब-टाइटल्स (sub-titles) का होना. लेकिन तमिल (या किसी भी भाषा) फ़िल्मों को हिन्दी में बदलने (जैसा की बाहुबली के साथ किया गया था) को dubbing/voice-over कहते हैं.
ट्रांसक्रिप्शन सर्विस का क्या use है?
ये सर्विस काफ़ी तरह-तरह के फ़ील्ड से जुड़े documents के लिए की जाती है, जैसे की बिज़नस, मेडिकल, कोर्ट से जुड़े events के seminars, reports की फ़ाइल्स. इन सबके अलावा पुराने पड़े कैसेट, सीडी, टेप्स में क़ैद audio/video को भी ट्रांस्क्राइब किया जाता है. सबसे पहले एक बड़े से audio/video फ़ाइल को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है (< 10 मिनट). फिर उन्हें अलग-अलग लोगों को ट्रांक्राइब करने के लिए भेजा जाता है. कुछ इस तरह का ही फ़ारमैट ट्रांसक्रिप्शन कंपनियाँ follow करती हैं.
ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स कहाँ से शुरू करें?
ज़्यादातर कंपनियाँ ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स शुरू करने से पहले एक बहुत-सी आसान टेस्ट लेती हैं, जिसमें आपकी Grammar की जानकारी चेक की जाती है. लेकिन Fiverr जैसे फ्रीलान्स प्लैटफ़ार्म पर आप सीधा अकाउंट बनाकर अपनी ट्रांसक्रिप्शन जॉब की शुरुआत कर सकते हैं. ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स ज़्यादातर English language में की जाती हैं और payment भी आमतौर पर इसमें ज़्यादा होता है.
ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स शुरू करने के लिए ये कुछ बढ़िया वेबसाइट है 2021 में (Best Websites for Transcription Jobs in Hindi):
ये भी जाने…
>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड
>>>टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
>>>अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
>>>Fiverr क्या है और यहाँ से पैसे कैसे कमायें?
>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
ये आर्टिक्ल कैसा लगा? हमें जरूर बताएं.
नमस्ते!
हकुना मटाटा 🙂
Content Editor @ Paisapur.com
अनु इस ब्लॉग की कंटेन्ट एडिटर यानि आर्टिकल को एडिट करके आपके लिए और भी बढ़िया तरीक़े से पेश करने की ज़िम्मेदारी इनके पास है.