टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – Top 10 Free Video Editing Software in Hindi

फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Contents

दोस्तों, अगर आप इस “रोज-बदलती”-“रचनात्मक” इंटरनेट की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं और इसकी शुरुआत आप विडियो बनाने से करना चाहते हैं…

या फिर आप कोई फ़ैमिली-ट्रिप या कोई function से आए हैं और आपके पास कुछ मेज़ेदार विडियो हैं जिन्हें आप और भी मज़ेदार बनाना चाहते हैं… विडियो एडिटिंग करके…

तो आपको इन महंगे सॉफ्टवेयर जैसे कि Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro विडियो एडिटिंग (video editing) सॉफ्टवेयर की कोई जरूरत नहीं है .

मज़े कि बात ये है कि हमारे पास काफी सारे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फ़्री में उपलब्ध हैं. जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी विडियो को एक प्रोफेशनल (professional) की तरह एडिट कर सकते है .

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ , इन सभी फ़्री सॉफ्टवेयर से एडिट करने के बाद जब आप विडियो को एक्सपोर्ट (Export) करेंगे, तब आपकी फ़ाइनल विडियो में कोई वॉटरमार्क (Watermark) नही आएगा .  है न बढ़िया बात…

साथ ही, ये विडियो एडिटिंग की सर्विस एक फ्रीलान्स जॉब की तरह भी कर सकते हैं .  फ्रीलान्स विडियो एडिटिंग जॉब्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, यहाँ जाएँ…

तो आइये जानते हैं वो “टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – Top 10 Free Video Editing Software in Hindi” कौन से हैं?

1. DaVinci Resolve

टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

ये सॉफ्टवेयर फ़िल्म और टेलिविजन इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर में से एक है. इसका इस्तेमाल एक फिल्म से लेकर एक मार्केटिंग विडियो एडिट करने में किया जा सकता है.

इसकी वैबसाइट के हिसाब से, Hollywood professionals भी इस विडियो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं .

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Video editing के साथ-साथ
  • Color correction
  • Visual effects
  • Motion graphics
  • Audio editing

जैसे features एक साथ use कर सकते है और अपनी विडियो को professional look दे सकते हैं . लेकिन इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक heavy computer की आवश्यकता होगी, जिसमें Ram और Graphic card थोड़े higher configuration के होने चाहिए .

ये सॉफ्टवेयर “DaVinci Resolve 17” पूरी तरह से फ़्री(Free) है.  इसका स्टुडियो version “DaVinci Resolve Studio 17” की क़ीमत ₹25,900 है. लेकिन आप अपनी विडियो YouTube के लिए एडिट कर रहे हैं तो आपको Studio version की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, आपका सारा काम फ़्री वाले से हो जाएगा .

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC
  • MacOS
  • Linux

2. Shotcut

Top 10 Free Video Editing Software in Hindi
टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

Shotcut एक फ़्री और ओपेन-सोर्स सॉफ्टवेयर है. ये विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर बहुत ही simple और beginner-friendly है. इस सॉफ्टवेयर में आप HD से लेकर 4K क्वालिटी विडियो भी एडिट कर सकते हैं.

यहाँ आपको Studio version या Paid subscription नाम की कोई चीज़ नहीं है.  अगर आप विडियो एडिटिंग में एकदम नए हैं तो आपको इस सॉफ्टवेयर से ही शुरुआत करनी चाहिए क्यूंकी इसे सीखना भी बहुत ही आसान है.

साथ ही, अगर आप ऐसी विडियो बनाते हैं जिसमें बहुत ही कम एडिटिंग की जरूरत है, जैसे की Tutorials videos (जहां आपको एनिमेशन और स्पेशल इफैक्ट की कोई खास जरूरत नही है) तो ये विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपका काफी-सारा समय और मेहनत बचा सकता है.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Video editing
  • Color, Text, Noise, and Counter generators
  • Supports latest Audio & Video formats
  • External Plug-ins भी add किए जा सकते हैं
  • Supports all Popular image formats
  • Support for 4K resolutions
  • Webcam और Audio capture

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC
  • MacOS
  • Linux

3. Blender

Top 10 Free Video Editing Software in Hindi
टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

विडियो एडिटिंग से लेकर मॉडलिंग, एनिमेशन, स्काल्प्चरिंग, रेंडेरिंग, इन सभी तरह के features से लैस है ये सॉफ्टवेयर.

और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की ये सॉफ्टवेयर open-source और free है. मैं दावा कर सकता हूँ की जो आप इस अकेले सॉफ्टवेयर से कर सकते हैं वो आप इस आर्टिक्ल के सारे सॉफ्टवेयर को एक साथ लेकर भी नहीं कर सकते हैं, क्यूंकी इसकी capabilities ही कुछ इस तरह की हैं. जिन्हें सीखने में आपको अपना समय पूरी शिद्दत से लगाना पड़ेगा.

दो-चार विडियो एडिटिंग प्रोजेक्ट्स के लिए इसका इस्तेमाल ना ही करें तो बेहतर है. लेकिन अगर आपको भविष्य में विडियो एडिटिंग, एनिमेशन और मॉडलिंग फ़ील्ड में आगे जाना है तो आप इस सॉफ्टवेयर को अनदेखा बिलकुल भी नहीं कर सकते.

 इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Video editing
  • 3D Modeling
  • Sculpting
  • VFX
  • 2D & 3D Animation
  • Rendering
  • Simulation

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC
  • MacOS
  • Linux

4. OpenShot

Top 10 Free Video Editing Software in Hindi
टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

OpenShot विडियो एडिटर भी एक बिलकुल फ़्री और ओपेन-सोर्स सॉफ्टवेयर है. इसे साल 2008 में लॉंच किया गया था. आप इसे 70 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. यहाँ आप अपनी विडियो में, वो सब-कुछ डाल सकते हैं जो आप एक विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आशा करते हैं.

इसका इंटरफ़ेस काफी user-friendly है जिसपे  रोज़ काम करना बहुत सरल हो जाता है.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Video editing
  • Title editor
  • Animation & Key frames
  • 3D Animation  
  • Video & Time effects

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC
  • MacOS
  • Linux

5. VSDC

Top 10 Free Video Editing Software in Hindi
टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

VSDC Free Video Editor को आप एक बढ़िया विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में देख सकते हो. यहाँ लगभग वो सभी features मिल जाते हैं जो किसी YouTube/ Facebook पर डलने वाली विडियो की जरूरत होती है. इस सॉफ्टवेयर पर काम करना बड़ा ही आसान है.

इस सॉफ्टवेयर में इतनी capability है की ये UHD, 4K, 3डी और 360 डिग्री विडियो को भी एडिट कर सकता है.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Color correction & 360 degree video editing
  • Powerful Chroma Key tool to remove Green background
  • Video effects, filters, and transitions
  • 3D video to 2D video conversion
  • Built-in Screen & Voice recorder
  • Powerful Motion tracking
  • No need of powerful PC

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC only

6. Kdenlive

टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Top 10 Free Video Editing Software in Hindi

Kdenlive विडियो एडिटर एक Open-source और बिलकुल फ़्री सॉफ्टवेयर है. इसे एक छोटी-सी टीम ने मिलकर बनाया है. ये सॉफ्टवेयर आपकी विडियो एडिटिंग स्किल को Basic से Professional level तक ले जाने की क्षमता रखता है.

मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इसमें दिये गए features और स्पेशल-इफैक्ट ऐसे हैं जो आपको फिल्मों में देखने को मिलते हैं.

इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी फ़ैन्सी लैपटाप/कम्प्युटर की जरूरत नहीं पड़ने वाली .  आप इसे अपने पुराने कम्प्युटर में भी बड़ी ही आसानी से इसे use कर सकते हैं.

क्योंकि, ये एक एडवांस लेवेल का विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है तो इसे अच्छे से  सीखने में कुछ समय भी लग सकता है.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Green Screen editing
  • Extra Special effects
  • Audio adjustment at different levels
  • Advance animations

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windos PC
  • MacOS
  • Linux

7. Olive Video Editor

टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Top 10 Free Video Editing Software in Hindi

Olive एक बिलकुल ही फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और Save करने के बाद watermark की प्रोब्लेम भी नहीं है. इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना इतना आसान है की इसे खुद से भी सीखा जा सकता है.

खुद से सीखने का ये मतलब है की आप कुछ ही मिनटों में इसके features कैसे काम करते हैं और उनका इस्तेमाल आपकी विडियो को और भी बेहतरीन बनाने में कैसे किया जा सकता है? ये सब आसानी से समझा जा सकता है.

नोट: ये सॉफ्टवेयर अभी भी Development & Testing phase में है इसलिए इसमें एडिटिंग के समय error आने के चान्स है, तो इसका इस्तेमाल किसी important प्रोजेक्ट के लिए न करें. और फिर भी करना है तो अपने रिस्क पर करें.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Beginner-friendly UI
  • Simple & Easy
  • Various Special effects
  • Various Animation effects
  • Color correction

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC  
  • MacOS
  • Linux

8. iMovie

टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Top 10 Free Video Editing Software in Hindi

iMovie एक विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो की Apple Inc. द्वारा बनाया गया है. इसकी सबसे बड़ी कमी ये है कि आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिर्फ अपने Apple के लैपटाप/कम्प्युटर पर कर सकते हैं. ये सॉफ्टवेयर Windows PC के लिए उपलब्ध नहीं है.

अगर आप विडियो एडिटिंग शुरुआत कर रहे है या फिर बस अपने फ़ैमिली ट्रिप की विडियो को एडिट करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है. इसे आप बड़ी आसानी से खुद सीख सकते हैं.

iMovie का इंटरफ़ेस काफी हद तक Final Cut Pro विडियो एडिटर के जैसा ही है. इसलिए अगर आप भविष्य में Final Cut Pro पर अपनी विडियो एडिट करना चाहते हैं तो iMovie से शिफ्ट करना आपके लिए काफी आसान रहने वाला है.

हालांकि Final Cut Pro विडियो एडिटर फ्री नहीं है.

iMovie: consumer-मार्केट है और Final Cut Pro: professional-मार्केट के लिए है. इस वजह से भी इसमें features कम मिलते हैं.  

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Green screen effects
  • Beginner-friendly UI
  • Simple & Easy
  • Available for iPhone, iPad & Mac

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • MacOS only

9. IceCream Video Editor

टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
Top 10 Free Video Editing Software in Hindi

IceCream विडियो एडिटर बिलकुल फ़्री सॉफ्टवेयर है. अगर आपको कभी-कभार विडियो एडिट करनी पड़ती है तो ये सॉफ्टवेयर आपके लिए एक suitable ऑप्शन हो सकता है. ये बहुत ही हल्का सॉफ्टवेयर है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. इस पर काम करते हुये शायद ही आपको किसी tutorial की जरूरत पड़ेगी.

साथ ही, अगर आपको एक स्क्रीन रिकॉर्डर की आवश्यकता है तो आप IceCream Screen Recorder इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप स्क्रीन के किसी भी एरिया की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं वो भी जबर्दस्त क्वालिटी में. इस स्क्रीन रिकॉर्डर को अलग से download किया जा सकता है.

इस सॉफ्टवेयर के features & capabilities:

  • Beginner-friendly UI
  • Various filters
  • Customizable Aspect ratio
  • Supports popular Video and Image formats

किन प्लैटफ़ार्म के लिए:

  • Windows PC only

10. आपकी पसंद – Your Choice

free video editing softwares in hindi
टॉप 10 फ्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

जी हाँ, आप कौन-सा फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते है? आप हमें बतायें, उनमें से “The Best” को इस लिस्ट में जगह दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें…

>>>ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में

>>>डोमेन निवेश क्या है ?

>>>साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

अंत में,

आशा करता हूँ की ये लिस्ट “टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयरTop 10 Free Video Editing Softwares in Hindi” आपको पसंद आई होगी और आप भी इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी विडियो को और भी ज्यादा interesting और creative बनाएँगे, वो भी बिलकुल फ़्री में.

और अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर ज्यादा ही पसंद आया और आप सॉफ्टवेयर टीम को financially सपोर्ट करना चाहते हैं तो उनकी वैबसाइट पर जाकर ये कर सकते हैं.

अपना कीमती समय देने के लिए,

धन्यवाद!

Hakuna Matata… 🙂

1 thought on “टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर – Top 10 Free Video Editing Software in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *