पैसिव इंकम क्या है – Passive Income Meaning in Hindi ?

Contents

दोस्तों, कैसा होगा अगर आपको कहा जाए  की आप अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाते हुए  या दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए या फिर सोते समय भी अपने बैंक बैलेंस को बढ़ा सकते हैं ?  

तो दोस्तों इस आर्टिकल में कुछ इसी टॉपिक में बात करेंगे और जानेगें वो तरीके कौन से हैं जिनसे आप पूरी तरीके से एक्टिव ना होकर भी अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं .

साथ ही मैं आपको यह भी बता दूँ कि यह कोई जादू नहीं है पैसे कमाने का .   यहां भी आपको अपनी मेहनत, पैसे और समय जरूर लगाने पड़ेंगे लेकिन एक बार जब आपने ये इंकम source बना दिया तो बिना रोज समय दिए आपको एक रेगुलर इंकम हो सकती है .

पैसिव इंकम क्या है – Passive Income Meaning in Hindi ?

पैसिव इंकम या निष्क्रिय आय एक किराये की संपत्ति, सीमित साझेदारी या अन्य तरीके से प्राप्त आय है, जिसमें कोई व्यक्ति सक्रिय रूप से शामिल नहीं होता .  या यू कहें  ऐसी आय  जिसको प्राप्त करने के लिए आपको रोजाना अपना समय नहीं देना पड़ता यानि रोज़ active नही रहना पड़ता, उसे ही हम Passive Income कहते हैं .  

वहीं एक रेगुलर जॉब में आपकी रोज उपस्थिति (attendance) बहुत जरूरी है .  चाहे आप कोई सरकारी या प्राइवेट नौकरी या फिर आपका अपना कोई बिज़नस भी है तो आपको लगभग रोज आफ्ना समय देना ही पड़ता है .  

इसमें कोई शक नहीं कि शुरुआत में हमें अपनी मेहनत,  समय और कभी-कभार अपना पैसा भी लगाना पड़ता है लेकिन अगर एक बार इस तरीके के बिजनेस से पैसे आने लगे तो हमें उसके लिए रोज काम करने की कोई आवश्यकता नहीं है .   हाँ, समय-समय पर हमें जरूर उसे चेक करते रहना होगा . 

उदाहरण के तौर पर, अगर आपने कुछ रुपए बैंक में रखे हैं  और  उन पैसों पर बैंक आपको  कुछ Interest (ब्याज) देता है . ब्याज के रूप में मिले पैसे आपकी पैसिव इंकम है . यानी कि आपको इन पैसों को कमाने के लिए कोई एक्स्ट्रा मेहनत नहीं करनी पड़ी .   

पैसिव इंकम बैंक से

बिल्कुल इसी तरीके से शेयर मार्केट में भी होता है .  जब कोई कंपनी आपको Dividend  के रूप में  पैसे देती है तो वह भी पैसिव इंकम ही है . 

दोस्तों, शेयर मार्केट से Dividend और बैंक से Interest तो बहुत ही traditional तरीके हैं पैसिव इंकम कमाने के .  इंटरनेट के इस दौर में हमें कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके मिलते हैं जिससे हर कोई चाहे तो बहुत ही अच्छी पैसिव इंकम generate कर सकता है . 

 दोस्तों, आपने बहुत ऐसे आर्टिकल देखें होंगे जहां लोग आपको ऐसे वादे करते हुए नजर आएंगे:

“सिर्फ click करके पैसे कमाएं “, “फ़ोटो like करके पैसे कमाएं” या फिर “Video देखकर पैसे कमाएं” .   

आपको बता दूं, इस आर्टिकल में आप ऐसे कोई भी तरीके नहीं पाएंगे.   हम आपको सिर्फ वही तरीके बताएंगे जो या तो हमने आजमाया हो या फिर हम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो इन सभी तरीकों  का इस्तेमाल करके खुद पैसिव इंकम कमाता हो . 

साथ ही ये सभी तरीके पूरी तरह से बिलकुल “legal” और “genuine” हैं . 

पैसिव इंकम क्यों जरूरी है ?

जरूरी तो यह बिल्कुल भी नहीं है अगर आप पर अंबानी और अडानी जैसी फ़ैमिली से आते हैं.  लेकिन अगर आप एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं तो यह इनकम आपकी रोज के खर्चे में  आपकी मदद जरूर करेगा .  

सबसे बड़ी बात यह कि अंबानी और अडानी भी कहीं ना कहीं इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं .

आज अगर आपके पास कोई एक मात्र earning source है चाहे वो आपकी जॉब हो या आपका बिज़नस या आपकी शॉप या फिर agriculture-based है तो आप उससे अपनी life की सभी जरूरतों  को पूरा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है .

मतलब साफ है कहीं-न-कहीं आपको भी इन करोडपतियों से सीखना पड़ेगा की कैसे आप भी अपना कुछ पैसा और मेहनत लगाकर एक से ज्यादा income sources बना सकतें हैं .

इसके बाद आप Second , Third और Fourth या ज्यादा भी income sources बना सकतें हैं .

और जितने ज्यादा आपके income sources होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई (आय) होंगी और आप अपनी फ़ैमिली को थोड़ी और Better Life दे पाएंगे .

लेकिन, ये भी सच ही है की हम एक साथ सिर्फ एक ही जॉब को कर सकते है . जो सही भी है क्योकि एक से ज्यादा काम आसानी से संभाल नही सकते या फिर यूं कहें कि वो एक काम ही हमे मुश्किल से मिलता है, इस competition के दौर में .

ऐसे में Passive Income के तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी और अपने परिवार कि जरूरतों को बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकतें हैं .

इसमें आप बिना कोई  ज़्यादा मेहनत के, सिर्फ अपने पैसे का या Savings का  इस्तेमाल करके कुछ ऐसे earning sources बना सकतें हैं जो life-time घर बैठे extra पैसे कमा कर देने की क्षमता रखता है .

पैसिव इंकम कौन कमा सकता है ?

Passive Income kaise kamaye in hindi

In short, हर कोई .

चाहे आप:

  • कोई भी नौकरी करतें हैं,
  • एक स्टूडेंट
  • एक गृहणी

पैसिव इंकम कमाने के बेस्ट तरीक़े – Passive Income Best Ideas in Hindi ?

दोस्तों, पैसिव इंकम कमाने के mainly 2 Approach ( यानि दृष्टिकोण) हो सकते हैं:

Approach 1: Investing Your Money (पूंजी निवेश)

your first rental property in hindi

अगर आपके पास कुछ एक्सट्रा रुपये है तो आप उनको पैसिव इंकम कमाने के लिए लगा सकतें हैं जैसे कि:

  • अपनी first Rental property खरीदें
  • Already profitable blog खरीदें
  • शेयर बाज़ार में निवेश
  • एक बचत खाता (Saving account) खोलें

Approach 2: Investing Your Time & Effort (समय और मेहनत का निवेश)

Write an e-book in hindi

अगर आपके पास बहुत सारा एक्सट्रा पैसा नहीं है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसिव इंकम earn कर सकतें हैं तो चिंता कि कोई बात नहीं .  आप अपनी मेहनत और समय का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छे passive income sources बना सकतें हैं .  हालांकि कुछ पैसे आपको यहाँ भी लगाने पड़ सकतें हैं लेकिन future में आपको कई गुना returns भी मिल सकतें हैं . ये सभी तरीके हैं:

  • Invest in Domain Names (वैबसाइट address)
  • Blogging
  • Online Courses
  • Affiliate Marketing
  • e-Book
  • Audio Book
  • YouTube चैनल
  • Sell T-shirt & other art online
  • Design Fonts (हिन्दी, English या अन्य कोई )
  • Stock Photography
  • अपनी Car/ Bike को Ola/ Uber से जोड़े

पैसिव इंकम कमाने की बेस्ट वैबसाइट  – Best Passive Income Websites  in Hindi ?

Best websites to earn Passive Income in hindi

पैसिव इंकम से जुड़े कुछ टिप्स:

  1. पैसिव इंकम source बनाते समय हमेशा creative तरीके से सोचें .
  2. शुरुआत में अपने काम पर फोकस करें .
  3. शुरुआत में कुछ पैसे खर्च करने में हिचकिचाएँ नहीं, जैसे की Blogging के लिए अपनी वैबसाइट के Domain और Hosting के ख़र्च को लेकर .
  4. Competition के इस दौर में हमेशा लोगों को कुछ एक्सट्रा ऑफर करें (हो सके तो) .
  5. हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहें .
  6. अपने आपको को हमेशा ख़ुश और motivated रखें .
  7. ऑनलाइन किसी को approach करने में कभी hesitate न करें .
  8. अपने customers से हमेशा feedback लेते रहें और अपने content को improve करते रहें .

ये भी पढ़ें…

>>> Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>> ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>> अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>> डोमेन निवेश क्या है ?

>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

>>> टॉप-10 बेस्ट पैसिव इंकम आइडिया किसी गृहणी के लिए

अंत में,

मैं यहीं कहना चाहूँगा की पैसिव इंकम (Passive Income) के इन तरीकों को लॉटरी या रातों-रात अमीर बनने का तरीका ना समझें .  इन्हें किसी अन्य बिज़नस की तरह ही लें जिसमे आपकी मेहनत, पैसा और समय सब कुछ लगता है . 

आशा करता हूँ कि आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा .  अपने सुझाव हमसे जरूर share करें .  अगर आप कुछ और इस आर्टिक्ल में जोड़ना चाहतें हैं तो हमे जरूर बताएं .

मुसकुराते रहें,

नमस्कार !

हकुना मटाटा… 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *