अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें-What is Amazon KDP and How to Publish Your Book on Amazon KDP in Hindi?

Amazon KDP kya hai?

Contents

Amazon केडीपी क्या है-What is Amazon KDP in Hindi?

इस आर्टिकल में हम जानेंगे अमेज़न केडीपी आख़िर है क्या और कैसे आप भी इस शानदार मौक़े का लाभ ले सकते हैं, इसे एक साइड-इंकम सोर्स बनाने में.

अमेज़न पर ख़ुद की किताब कैसे प्रकाशित करें? जाने पूरी डिटेल्स (यहाँ Click करें)

अपनी किताब कैसे सेल कर सकतें है?

दोस्तों, अगर आप एक पेशेवर लेखक (Professional Writer) नहीं हैं या फिर आप हैं भी  तो आपको पता होगा की अपनी बुक को पब्लिश कराना और उसे बाज़ार में उतारना कितना माथा-पच्ची का काम है, और अगर आप दिल्ली के आस-पास रहतें हैं तो कभी करोल बाग जाकर देखिये…

अपनी किताब कहाँ पब्लिश और सेल कर सकतें है?

तो दोस्तों इसी सरदर्द ( problem) का समाधान के तौर पर Amazon 2007 में Amazon KDP (Kindle Direct Publishing ) लेकर मार्केट मे आया.  यहाँ कोई भी अपने द्वारा लिखी गई किताब को ख़ुद ही पब्लिश (publish) करा सकता है और उसे लगभग पूरी दुनिया में बेच सकता है, फिर वो चाहे कोई Guide book हो, Recipe book हो, Novel हो या एक Coloring book हो.

अमेज़न केडीपी क्या है-What is Amazon KDP in Hindi?

Kindle Direct Publishing (KDP) Amazon.com की ई-बुक पब्लिशिंग यूनिट है, जिसे नवंबर 2007 में लॉन्च किया गया था. जो पहले Digital Text Platform (डिजिटल टेक्स्ट प्लेटफ़ॉर्म) नाम से जानी जाती थी. जिसका उपयोग लेखकों और प्रकाशकों द्वारा स्वतंत्र रूप से अपनी किताबें सीधे किंडल स्टोर (Kindle Store) पर प्रकाशित करने के लिए किया जाता है और पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों तक अपनी किताब पहुंचाई जा सकती है.

अमेज़न केडीपी (Amazon KDP) से अपनी किताब पब्लिश करने के लिए क्या-क्या चाहिए है-How to Publish a Book on Amazon KDP in Hindi?

  1. एक अमेज़न पर अकाउंट ( Amazon account )
  2. एक बैंक खाता (Bank account)
  3. आपकी किताब (Your Book )
  4. लेखक की इच्छा (Writer’s Will)
  5. और यहाँ से शुरू करें…

अमेज़न केडीपी (Amazon KDP) के फ़ायदे क्या-क्या हैं-Benefits of Amazon KDP in Hindi?

  1. दोस्तों, यहाँ आप eBook (soft copy यानि की जिसे सिर्फ कम्प्युटर/लैपटाप अथवा मोबाइल में पढ़ा जा सकता है) और Paperback (Hard Copy यानि एक प्रिंट की हुई किताब) दोनों तरीके के फ़ारमैट में अपनी किताब पब्लिश करके सेल कर सकतें हैं.  
  2. Rights and Price: आप अपनी बुक के अधिकार और मूल्य कभी भी बदल सकतें हैं.
  3. Royalties: यानि की आपका हिस्सा up to 70% (eBook के लिए) और up to 60% (Paperback के लिए)
  4. Reach (पहुँच): भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन, जापान, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और भी बहुत सारे देशों में

अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें…

अमेज़न केडीपी पर अपनी किताब कैसे पब्लिश करें-How to Publish Your Book on Amazon KDP in Hindi?

अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें?
अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें?
  1. हस्तलिपि तैयार करें (Prepare your Manuscript and Cover): इसके लिए आप Amazon द्वारा दिये गए टूल्स का इस्तेमाल भी कर सकतें हैं जो आपको आपके अमेज़न के अकाउंट में उपलब्ध है. Manuscript & Cover (हस्तलिपि और कवर पृष्ठ) अपलोड करने के बाद इनका Preview जरूर देखें. 
  2. सामग्री और गुणवत्ता (Content and Quality): इन दो चीजों का खास तौर से ध्यान रखें. जैसे की कोई trademark image, illegal content या कोई copyright material न हों, आपकी पब्लिश होने वाली किताब में.  

Amazon कहता है “हम कानूनों और मालिकाना अधिकारों के उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेते है. यह सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपकी सामग्री कानूनों या कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, गोपनीयता, प्रचार या अन्य अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है”.

  • Log-in: अपनी Email-ID का इस्तेमाल कर अपना Amazon KDP (अमेज़न केडीपी) अकाउंट बनाकर log-in करें.
  • eBook या Paperback: उसके बाद अपने किताब के फ़ारमैट के हिसाब से आगे बढ़ें और अपनी बुक की पब्लिश करें. यहाँ अपनी किताब का Title, Description, Keywords, Categories, Price आदि लिखें.

Amazon KDP कहाँ-से शुरू करें?

अमेज़न केडीपी की शुरुआत यहाँ से करें…

नोट :

  1. Amazon KDP (केडीपी) से किताब पब्लिश (Publish) करना बिलकुल मुफ़्त (Free) है.
  2. अमेज़न हर किताब के किए ISBN (जो की हर किताब का अपना नंबर होता है) फ़्री में देता है.

ये भी पढ़ें…

धन्यवाद !

हकुना मटाटा…

2 thoughts on “अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें-What is Amazon KDP and How to Publish Your Book on Amazon KDP in Hindi?”

  1. Lokendra Prasad Nautiyal

    A very good helpful steps for the writers. It will assist to the regular writers as well as to the new one.
    I want to know one thing that, can I use the few relevant images with my poems or story as per meaning, which has been downloaded from the google.
    Kindly assist on the matter please.
    Thnx.

    1. Hello Lokendra,

      I request you, please do not directly download any image from google, it may be copyrighted material. Also there would be some issues at the time of approval of your KDP book. But, अगर आपको फ़्री में कुछ images चाहिए तो आप pexel.com या pixabay.com वैबसाइट से download कर सकते हैं. There will be no issues at all.
      Thank you for reading. Please share to your friends if you can.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *