सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2022 में – Top 6 Best Domain Registrar in 2021 in Hindi

बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

Contents

एक “आइडिया” किसी की दुनिया बदलने के लिए काफ़ी है… लेकिन ये बात तभी सच हो सकती है जब आप अपने उस “आइडिया” पर काम करें और उसे implement यानि लागू करें. उससे लोगों की प्रॉब्लेम्स को हल (solve) करें .

यहाँ हम देखेंगे…”सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में – Top 6 Best Domain Registrar in 2021 in Hindi”.

असल दुनिया में जब हम किसी के पास अपनी पसंदीदा (favourite) चीज़ देखते हैं तो हमारे ज़बान पर एक ही सवाल आता है…”कहाँ से ख़रीदा”.

यानि की हम अपनी पसंदीदा सामान का पता पूछते हैं ताकि जब समय आए तो हम भी उस जगह पर जाकर उस सामान को खरीद सकें.  

जिस तरह असल दुनिया में किसी भी बिज़नस का पता यानि की Address, उसे सफ़लतापूर्वक चलाने का अहम हिस्सा होता है. बिलकुल उसी तरह इस डिजिटल दुनिया में किसी भी बिज़नस के लिए उसकी वैबसाइट का पता (Website address) यानि डोमेन नाम (Domain name) कितना जरूरी है…

ये आपको बताने वाली बात लगती नहीं .

तो दोस्तों, इस आर्टिक्ल में हम देखेंगे “सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार  2021 में – Top 6 Best Domain Registrar in 2021 in Hindi

जहां से आप भी अपनी वैबसाइट के लिए डोमेन खरीद सकते हैं और उसका इस्तेमाल करके एक successful बिज़नस खड़ा कर सकते हैं और चाहें तो इसी वैबसाइट के माध्यम से अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेस पूरी दुनिया में पहुँचा सकते हैं… बिलकुल Amazon की तरह…

डोमेन इन्वेस्टिंग या डोमेन निवेश के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ देखें.

नोट: इस आर्टिक्ल में बताए गए सभी डोमैन रजिस्ट्रार ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त हैं . यहाँ दिये गए डोमेन (/extensions जैसे- .com, .net, .in) की कीमतों में किसी भी रजिस्ट्रार द्वारा कभी भी बदलाव किया जा सकता है.   

डोमेन रजिस्ट्रार क्या होता है – What is Domain Registrar in Hindi ?

best domain registrars in hindi in 2021
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

एक डोमेन रजिस्ट्रार वो कंपनी/वैबसाइट होती है जहाँ आप अपनी वैबसाइट रजिस्टर कर सकते  हैं. बस इसीलिए इन कंपनियों को डोमेन रजिस्ट्रार कहा जाता है.

एक डोमेन रजिस्ट्रार का इस्तेमाल करके आप अपने वैबसाइट एड्रैस यानि Domain name को बड़ी ही आसानी से रजिस्टर और मैनेज कर सकते हैं और ये सब  Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN) की निगरानी में होता है.  ICANN की निगरानी में ही ये सभी रेजिस्ट्रार्स अपने कस्टमर्स के लिए काम करते हैं.

Related: यहाँ जाने ICANN क्या है, पूरी डीटेल?

तो याद रखें, अगली बार जब आप कोई वैबसाइट एड्रैस यानि डोमेन नाम खरीदें तो वो रजिस्ट्रार ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त जरूर हो.

डोमेन रजिस्ट्रार कैसे चुने – How to choose Domain Registrar in Hindi?

ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रार होने के साथ-साथ और किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, किसी डोमेन रजिस्ट्रार को चुनते समय… आइये जानते हैं.

क्योंकि कोई भी वैबसाइट एड्रैस कम-से-कम 1 साल के लिए तो रजिस्टर करना ही पड़ता है और अगर .COM डोमेन है तो 60 दिन से पहले उसे किसी दूसरे रजिस्ट्रार पर शिफ़्ट (Move/Transfer) भी नहीं किया जा सकता .

जब आप अपने बिज़नस के लिए डोमेन नाम चुन लेते हैं तो उसे जल्दी से रजिस्टर करा लेना ही समझदारी की बात होगी, क्योंकि क्या पता वो नाम भविष्य में मिले न मिले. उस समय आपको इन सभी बिन्दुओ को जरूर ध्यान रखना होगा.

जैसे की:

Price (क़ीमत)

हालांकि हर डोमेन की क़ीमत उसके extension (जैसे .com, .in, .net, .online,…) पर directly depend करती है लेकिन कुछ रजिस्ट्रार्स प्रमोशन के तौर पर कुछ डिस्काउंट भी देते हैं, इसलिए एक ही डोमेन की क़ीमत अलग-अलग रजिस्ट्रार्स पर काफ़ी अलग हो सकती है. तो आपको, दूसरे बिन्दुओ को भी ध्यान में रखकर अपना रजिस्ट्रार सेलेक्ट करना होगा.

किसी .COM डोमेन की क़ीमत लगभग $8/year  से लेकर $15/year हो सकती है.

कुछ रजिस्ट्रार्स आपको फ्री में डोमेन देने की बात भी करेंगे लेकिन वो किसी-न-किसी limitation (बंदिशे) के साथ आएगा.

Privacy Protection (गोपनियता)

जब आप अपना डोमेन रजिस्टर करते हैं तो आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता देना होता है. अगर आपका रजिस्ट्रार Privacy Protection की सर्विस नहीं देता है तो आपके ये पर्सनल डिटेल्स कोई भी देख सकता है (Who is lookup का इस्तेमाल करके) और उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है.

इससे बचने के लिए Privacy Protection की सर्विस अनिवार्य हो जाती है, जिसे आम तौर पर WHOIS protection कहते हैं.

कुछ रजिस्ट्रार्स ये सर्विस फ़्री में देते हैं तो कुछ अच्छा-ख़ासा पैसा अलग से चार्ज करते हैं.

Domain Transfer (दूसरे रजिस्ट्रार पर)

अगर आपकी Website Hosting और Domain दो अलग-अलग जगह हैं तो आप जरूर चाहेंगे की दोनों एक जगह हों… बात भी सही है… उन्हें मैनेज करना थोड़ा आसान हो जाएगा. या फिर आप एक डोमेन इन्वेस्टर (Domain Investor) हैं और अपने सभी डोमेन एक जगह रखना चाहते हैं.

इन दोनों स्थितियों में आपको अपने डोमेन को ट्रान्सफर करना होगा.  जिसके लिए आपका रजिस्ट्रार Transfer Fees के रूप में पैसे चार्ज करेगा.  इसलिए इस बात को ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है.  

Expiry Dates (वैलिडिटि या वैध्यता)

हर डोमेन अपने साथ expiry date लेकर आता है. एक डोमेन नाम की वैलिडिटि 1 साल (कम-से-कम), 5 साल या 10 साल (सिर्फ कुछ रजिस्ट्रार) हो सकती है.

डोमेन की वैलिडिटि ख़त्म होने के बाद उसे renew कराना पड़ता है जिसके लिए भी एक फीस लगती है और उसे Renewal Fees कहा जाता है. और अगर आप renewal date को चूक जाते हैं तो आपका डोमेन किसी दूसरे का भी हो सकता है.

लेकिन अगर आप बार-बार के renewal से बचना चाहते हैं और अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए serious हैं तो अपने डोमेन को एक साल से ज़्यादा के लिए ही रजिस्टर कराएँ, इसमें हो सकता आपको कुछ डिस्काउंट भी मिल जाए .

साथ ही, कुछ-एक रजिस्ट्रार कुछ दिनों का Grace Period भी देते हैं ताकि आपका डोमेन renewal date ख़त्म होने के बाद भी कुछ दिनों के लिए आपके पास रहे और आपको उसे renew कराने का थोड़ा एक्सट्रा समय मिल जाए.

Brand Reputation (ब्राण्ड)

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जरा-से पैसे बचने के चक्कर में, गलत डोमेन रजिस्ट्रार चुन लेते हैं और बाद में उनके पास पछताने के सिवा कुछ नही बचता.

ऐसे में आप ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रार पर ही अपना वैबसाइट एड्रैस रजिस्टर कराएँ. अपना डोमेन जाने पहचाने डोमेन रजिस्ट्रार से ही खरीदें. किसी भी डोमेन रजिस्ट्रार के ऑनलाइन review आप यहाँ पढ़ सकते हैं…TrustPilot पर

बाकी तो मैं आपको इस आर्टिक्ल में बता ही दूंगा की वो “सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार कौन-से हैं”

Additional Services (अतिरिक्त सर्विसेस)

ज़्यादातर डोमेन रजिस्ट्रार domain registration के साथ-साथ और भी अतिरिक्त सर्विसेस देते हैं जैसे की hosting, website building टूल्स, email-marketing solutions. ये सर्विसेस आमतौर पर अलग से ख़रीदी जा सकती हैं लेकिन कुछ-एक रजिस्ट्रार इनमें से कुछ सर्विसेस हर डोमेन के साथ ही देते हैं.

सबसे मशहूर डोमेन रजिस्ट्रार कौन-से हैं – Most famous Domain Registrars in Hindi

  • Godaddy
  • BlueHost
  • Google Domain
  • HostGator
  • NameCheap
  • Name.com
  • Domain.com
  • Porkbun
  • और भी कई सारे…

लेकिन ये बिलकुल भी जरूरी नहीं जो सबसे ज्यादा फ़ेमस हो वहीं सबसे अच्छा भी हो.

तो उनमें से हम 6 डोमेन रजिस्ट्रार के बारे में जानेंगे, जो आपके बिज़नस के लिए सही साबित हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं… “सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021- Top 6 Best Domain Registrar in 2021 in Hindi”  के बारे में one-by-one.

ये आर्टिक्ल मुखतः इन सभी बिन्दुओं पर आधारित:

  • Registration फ़ीस
  • Renewal फ़ीस
  • Transfer फ़ीस
  • कस्टमर सपोर्ट
  • Payment
  • इनकी Uniqueness

For .COM domain extensions only

  1. Porkbun
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

Porkbun… जी हाँ, नाम तो इतना अच्छा शायद न हो इनका लेकिन काम बहुत ही अच्छा है. इनका .COM डोमेन का रेगुलर Registration fees $8.56/year  है लेकिन इस समय ये कम होकर $4.15/year (1 per customer).

यहाँ renewal fees और transfer fees भी इतनी ही है- $8.56/year. आप चाहे तो अपने डोमेन नाम का रजिस्ट्रेशन 10 सालों के लिए भी करा सकते हैं.

Porkbun पे हर डोमेन नाम के साथ ये सारी सर्विसेस बिलकुल फ़्री ऑफ चार्ज मिलती हैं, जैसे की- WHOIS privacy protection, SSL certificates. इसके अलावा 3 महीने की फ़्री Website hosting trial और Email trial भी मिलता है.

Dynadot एक ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त (accredited) डोमेन रजिस्ट्रार है.

इनके कस्टमर केयर स्टाफ भी काफ़ी जानकार हैं और आपकी पूरी हेल्प करते हैं. एक और बहुत ही जरूरी बात दोस्तों, जब आप ईमेल करते हैं तो इनकी कस्टमर केयर टीम 24 घंटे के अंदर ही reply देते हैं, जो की Godaddy जैसे पॉपुलर रजिस्ट्रार के बस की बात नहीं.  कभी-कभार तो इससे भी कम समय लेते हैं .

अगर आप एक Beginner हैं तो आपको कस्टमर केयर की ख़ास जरूरत पड़ेगी. फिर वो चाहे Name servers बदलने हो या और किसी तरह का टेक्निकल चेंज करना हो.

साथ ही अगर आप डोमेन इन्वेस्टिंग (Domain Investing) में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको बता दूँ : Porkbun, Sedo MLS Premium को सपोर्ट नहीं करता लेकिन Afternic Fast Transfer को करता है. इसलिए आप Afernic/Godday के ‘for Sales Pages’ यानि की ‘Landers’ का इस्तेमाल करके अपने डोमेन बेच सकते हैं. Afternic/Godaddy के landers का इस्तेमाल कैसे करना है?…यहाँ देखें.

क्या बेस्ट है?

  • सिम्पल यूसर इंटरफ़ेस/UI
  • बेस्ट कस्टमर केयर सपोर्ट
  • नो hidden फ़ीस
  • बेस्ट Rates

क्या नही कर सकते?

  • नो .IN डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • कुछ और कंट्री कोड डोमेन का रजिस्ट्रेशन नही किया जा सकता (जैसे- .De)

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • डेबिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • Paypal
  • Crypto

नोट: पेमेंट के लिए International card का इस्तेमाल करें, domestic card वैलिड नहीं होंगे, (जैसे की SBI डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपके पास International debit card-‘Global card’ होना जरूरी है).

Customer Care सपोर्ट

  • Phone सपोर्ट
  • Chat सपोर्ट
  • Email सपोर्ट

  1. Dynadot
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

Dynadot भी एक ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त (accredited) डोमेन रजिस्ट्रार है. यह रजिस्ट्रार डोमेन इन्वेस्टर्स में काफ़ी फ़ेमस है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ आपको मिलता हैं डोमेन इन्वैस्टर friendly टूल्स और सर्विसेस.

जैसे की हर डोमेन के साथ यहाँ सिंगल पेज की वैबसाइट मिलती है वो भी फ़्री में जो की एक अच्छा विकल्प हो सकती है अगर आप खुद का customized ‘For Sale Page’ चाहते हैं.

साथ ही Whois Privacy Protection भी फ़्री मिलता है.

वर्तमान में, यहाँ एक .COM डोमेन की क़ीमत $7.99/year, .NET की $5.99/year और .ORG की $8.99/year है. इनके renewal और transfer fees भी $11/year से कम ही है. जो की एक डोमेन इन्वैस्टर के लिए काफ़ी किफ़ायती (Economical) साबित हो सकता है.

क्या बेस्ट है?

  • बेस्ट फॉर डोमेन इन्वैस्टर
  • Country domains available (.in, .de, .uk, …)
  • बेहतरीन यूसर इंटरफ़ेस/UI
  • बढ़िया  कस्टमर केयर सपोर्ट
  • नो hidden फ़ीस

क्या नही कर सकते?

  • Navigate करना आसान नही (beginner के  लिए)

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड (Visa, Mastercard, American Express, Discover, JCB)
  • डेबिट कार्ड (Visa, Mastercard, American Express, Discover, JCB)
  • UPI (Bank transfer)
  • Paypal

Customer Care सपोर्ट

  • Phone सपोर्ट
  • Chat सपोर्ट
  • Email सपोर्ट
  1. Namecheap
Best domain registrars in 2021 in hindi
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

जैसा की इसका नाम है ‘Name Cheap’, यहाँ आपको आमतौर पर बाकी रजिस्ट्रार्स  की अपेक्षा सस्ते डोमेन नाम मिल सकते हैं. इस आर्टिक्ल की लिखने के समय…, एक .COM डोमेन की कीमत है $8.88/year और .NET- $10.78/year, .ORG- $9.18/year है.

यहाँ आपको हर डोमेन नाम के साथ Whois Privacy Protection फ़्री मिलता है, लेकिन अगर आपको डोमेन के लिए SSL certificate चाहिए तो उसे अलग से ख़रीदना होगा.

साथ ही अगर आप डोमेन इन्वेस्टिंग (Domain Investing) में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको बता दूँ : Namecheap, Sedo MLS Premium को सपोर्ट नहीं करता लेकिन Afternic Fast Transfer को करता है. इसलिए आप Afernic/Godday के ‘for Sales Pages’ यानि की ‘Landers’ का इस्तेमाल करके अपने डोमेन बेच सकते हैं. Afternic/Godaddy के landers का इस्तेमाल कैसे करना है?…यहाँ देखें.

क्या बेस्ट है?

  • सिम्पल यूसर इंटरफ़ेस/UI
  • बेस्ट कस्टमर केयर सपोर्ट (ईमेल और चैट दोनों)
  • नो hidden फ़ीस
  • बेस्ट rates

क्या नही कर सकते?

  • नो फ़्री SSL certificates
  • ICANN फ़ीस- $0.18 एक्सट्रा

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • डेबिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • Paypal
  • Crypto

Customer Care सपोर्ट

  • Chat सपोर्ट
  • Email सपोर्ट
  1. Epik
Top 6 best domain registrars in 2021 in hindi
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

ये डोमेन रजिस्ट्रार बहुत ही innovative और easy-to-use है. इस समय Epik एक ब्रांडेड डोमेन रजिस्ट्रार के तौर पर, .COM डोमेन सबसे सस्ते में अपने कस्टमर को दे रहा है. यहाँ एक .COM डोमेन की क़ीमत $8.49/year है, .NET- $9.95/year और .ORG- $12.48/year .

सबसे मज़ेदार बात मुझे ये लगी की आप अपने डोमेन नाम को हमेशा के लिए भी रजिस्टर करा सकते हैं… जी हाँ, हमेशा के लिए.

Epik, डोमेन रजिस्ट्रेशन के अलावा वेब होस्टिंग, ईमेल होस्टिंग, लोगो डिज़ाइन, वेब डिज़ाइन की सर्विसेस भी देते हैं. इनका कस्टमर केयर सपोर्ट भी अच्छा है.

साथ ही अगर आप एक डोमेन इन्वैस्टर हैं तो ये लोग आपके डोमेन सेल की transaction complete करने में भी काफ़ी हेल्प करते हैं. बल्कि ये कहूँ तो गलत नही होगा की इनके CEO, Rob Monster  ख़ुद इसमें आपकी मदद करेंगे .

साथ ही अगर आप डोमेन इन्वेस्टिंग (Domain Investing) में रुचि रखते हैं, तो मैं आपको बता दूँ : Epik , Sedo MLS Premium  और Afternic Fast Transfer  दोनों को सपोर्ट करता है. जिससे आपको ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक अपने डोमेन को पहुँचाने का मौका मिलता है. जो की इस रजिस्ट्रार के लिए काफ़ी बड़ा प्लस पॉइंट है.

See all domain Rates here.

क्या बेस्ट है?

  • Easy to use इंटरफ़ेस/UI
  • बढ़िया कस्टमर केयर सपोर्ट
  • नो hidden फ़ीस
  • बेस्ट Rates
  • ख़ुद की बेहतरीन Domain Marketplace

क्या नही कर सकते?

  • नो .IN डोमेन रजिस्ट्रेशन
  • नो पेमेंट थ्रू डेबिट कार्ड

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • Paypal
  • क्रेडिट कार्ड
  • Crypto

Customer Care सपोर्ट

  • Phone सपोर्ट
  • Email सपोर्ट
  1. NameSilo
Best domain registrars in 2021 in hindi
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

NameSilo एक ICANN द्वारा मान्यता प्राप्त डोमेन रजिस्ट्रार है. संक्षिप्त में कहूँ तो ये रजिस्ट्रार आपके डोमेन इन्वेस्टिंग बिज़नस का अजीज (favorite) पार्टनर बनने की क़ाबिलियत रखता है.

यहाँ पर हर डोमेन नाम के साथ WHOIS Privacy, Email Forwarding, Domain Defender Protection, Domain Parking फ़्री में मिलता है. अगर आप 50 से ज़्यादा डोमेन एक ही ऑर्डर में खरीदते हैं तो आपको कुछ Bulk discounts भी मिलते हैं.

इस समय, .COM- $8.99/year, .NET- $11.79/year, .ORG- $10.79/year और .IN- $3.89/year .

ध्यान रखें, .IN डोमेन के साथ Whois Privacy Protection नहीं मिलती है.

क्या बेस्ट है?

  • अच्छा  कस्टमर केयर सपोर्ट
  • डोमेन इन्वैस्टर friendly rates
  • Bulk discounts उपलब्ध
  • Afternic Fast Transfer अपलब्ध

क्या नही कर सकते?

  • Privacy Protection leaks (कभी-कभार)

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • डेबिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • Google Pay
  • Paypal
  • Skrill
  • Crypto

Customer Care सपोर्ट

  • Phone सपोर्ट
  • Chat सपोर्ट
  • Email सपोर्ट
  1. Google domains
Top domain registrars in 2021 in hindi
सबसे सस्ते और अच्छे टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार इन 2021

अगर आप google के और भी सर्विसेस ऑलरेडी इस्तेमाल करते हैं जैसे की Google G-suite, Google Analytics और Google Search Console तो इनसे डोमेन को  integrate काफ़ी आसान हो जाता है. इसके अलावा अगर आप अपने बिज़नस के सिर्फ कुछ डोमेन नाम ही खरीदना चाहते हैं, जैसे की 1, 5 या 10 भी… तो आप गूगल को अपना डोमेन रजिस्ट्रार चुन सकते हैं.

एक .COM डोमेन की Registration/Renewal/Transfer fee सब $12/year  है. इनका इंटरफ़ेस बहुत ही क्लीन है और ये आपको किसी तरह की Upselling भी नहीं करते हैं.

लेकिन अगर आप एक डोमेन इन्वैस्टर के तौर पे डोमेन खरीद रहे हैं तो Google domain से दूर रहना ही अच्छा होगा. क्योंकि इनके features और prices ऐसे हैं जैसे मालूम पड़ता है की गूगल डोमेन इन्वेस्टिंग सपोर्ट नही करता.  

इसलिए एक डोमेन इन्वैस्टर के पास और कई सस्ते और अच्छे विकल्प, Dynadot, Porkbun, NameSilo के रूप में मौजूद हैं.

क्या बेस्ट है?

  • बिलकुल क्लीन यूसर इंटरफ़ेस/UI
  • बेस्ट कस्टमर केयर सपोर्ट
  • नो hidden फ़ीस

क्या नही कर सकते?

  • डोमेन इन्वेस्टिंग के लिए अच्छा नहीं है

Payment कैसे कर सकते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • डेबिट कार्ड (Visa/Master Card/American Express)
  • Google Pay
  • Paypal

Customer Care सपोर्ट

  • Chat सपोर्ट
  • Email सपोर्ट

ये भी जानें…

>>>डोमेन निवेश क्या है ?

>>>ICANN क्या है? हिन्दी में जाने…

>>>टॉप 20 सबसे महंगे डोमेन सेल

>>>दिसम्बर, 2020 में बिकने वाले डोमेन नामों की लिस्ट जिनमें “HEALTH” keyword है

>>>Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं?

आशा करता हूँ की ये आर्टिक्ल आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए उपयोगी साबित होगा. ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिक्ल के लिए हमसे जुड़े रहें.

इस आर्टिक्ल में अपना कीमती समय देने के लिए,

धन्यवाद !

हकुना मटाटा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *