Contents
अगर आप एक लेखक हैं या किस्से, कवितायें, कहानियाँ लिखने का शौक़ रखते हैं या यूँ कहें… भविष्य में, आप अपने आपको एक लेखक के तौर पर देखते हैं. तो आपने अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने का जरूर सोचा होगा, एक बार ही सही.
अपने करिबियों से बात भी की होगी और कई सवाल पूछे होंगे जैसे कि-
- किस Publisher(प्रकाशक) से अपनी पहली किताब पब्लिश कराना ठीक रहेगा?
- किताब के अलावा क्या और भी किसी चीज़ की जरूरत पड़ती है?
- इन सब कामों में कितने पैसे लग जाते होंगे?
जब हम अपनी बुक को पब्लिश करने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो ऐसे कई सवाल हम-सब नए लेखकों के दिमाग में आता है?
तभी आपको कहीं से पता चलता हैं Amazon KDP (अमेज़न केडीपी) के बारे में. अब क्योंकि आपको पता चल चुका है अमेज़न केडीपी के बारे में तो आप और भी उत्सुक हो जाते हैं और उत्सुकता में इस तरह के कई सवाल पूछना लाज़मी है.
- अमेज़न पर ख़ुद की किताब कैसे पब्लिश करें?
- वो कौन-कौन सी चीज़ें चाहिए होती हैं एक राइटर के पास अपनी ख़ुद की किताब प्रकाशित करने के लिए?
- कितने पैसे लग सकते हैं कामों में?
- और समय, समय कितना लगता है यार…?
ऐसे कई सवाल और आ गए होंगे आपके पास. तो ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर मैं प्रस्तुत हुआ हूँ आपके सामने. तो आइये जानते हैं Amazon KDP की उन सभी बारीकियों को जो एक Independent Writer (स्वतंत्र लेखक) को जानना जरूरी हैं.
तो देर किस बात की आइये शुरू करते है. दोस्तों, मैं हूँ विनोद कुमार और यहाँ इस आर्टिकल के जरिए मैं आपके Amazon Kindle Direct Publishing (Amazon KDP) से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा.
अमेज़न पर ख़ुद की किताब पब्लिश करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
तो अब आपने पूरा ठान लिया है अपनी किताब को Amazon KDP पर self-publish यानि की खुद पब्लिश करने के लिए.
अमेज़न पर अपनी किताब पब्लिश करने के लिए आपको सिर्फ दो चीज़ें चाहिए.
पहली चीज़, Manuscript यानि की पाण्डुलिपि या हस्तलिपि, जो की आपके किताब के अंदर का हिस्सा होता है. इसलिए अमेज़न इसे Interior कहता है.
दूसरी चीज़ है, किताब का कवर (Book Cover).
अगर आप Paperback format में बुक को प्रकाशित करना चाहते हैं तो अपलोड करने से पहले उसका Interior और Book cover दोनों का PDF document तैयार होना चाहिए.
आपके PDF page की लंबाई-चौड़ाई (Width-Height) इस बात पर निर्भर करेगी की आपके किताब का Trim Size (आकार/माप) क्या होगा?
आपके किताब का आकार क्या होना चाहिए – KDP Book Size?
अगर अमेज़न के केडीपी प्लैटफ़ार्म पर बुक साइज़ के बात करें तो यहाँ कई सारे विकल्प मिलते हैं जैसे की 6×9, 7×10, 8.5×8.5, 8.5×11 आदि. ये सभी साइज़ inch में हैं.
ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप अपनी किताब को किस साइज़ में अपने पाठकों के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं.
अमेज़न पर ख़ुद की किताब पब्लिश करने में कितने पैसे ख़र्च होते हैं?
सच कहूँ तो एक भी नहीं. हैं न मज़े की बात…
एक बार फिर बता दूँ, अमेज़न पर अपनी खुद की किताब प्रकाशित करने की लिए कोई फीस नहीं लगती है, हमें एक भी पैसे नहीं चुकाने पड़ते हैं.
अब आप मुझसे एक सवाल कर सकते हैं या फिर दो.
यार ISBN भी तो कोई चीज़ होती है? और फिर Amazon कैसे कमाता है हमारी किताब से?
दूसरे सवाल का जवाब पहले देता हूँ.
क्यूंकी प्रिंटिंग से डेलीवेरी तक सब कुछ Amazon खुद संभालता है. इसलिए हर stage पर कुछ-न-कुछ कमाता है. इसके अलावा फ़ाइनल Book Sale से भी अमेज़न कुछ प्रतिशत अपने पास रखता है. यहाँ सबसे बढ़िया बात ये है कि किताब का Selling Price आप आपने हिसाब से तय करते हैं इसलिए आपकी हर बुक सेल पर Royalty क्या होगी, ये आप कंट्रोल कर सकते हैं.
और पहले सवाल का जवाब नीचे दिया है.
अपनी किताब के लिए ISBN कैसे प्राप्त करें – How to get ISBN for your self-publishing book?
जब आप अमेज़न केडीपी से अपनी पुस्तक पब्लिश करते हैं तो आपको ISBN फ्री में मिलता है. ISBN की जरूरत सिर्फ Paperback या Hardcover format के लिए ही पड़ती है. अगर आप सिर्फ eBook पब्लिश करना चाहते हैं, ये बिना किसी ISBN के भी किया जा सकता है.
इसके अलावा अगर आप खुद का ISBN अपनी किताब पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये भी मुमकिन है.
अमेज़न पर अपनी किताब पब्लिश करने में कितना समय लगता है?
Upload का समय – 10 से 15 मिनट
Review का समय – 24 घंटे से 7 दिन
यानि कुल मिलाकर लगभग एक हफ्ते से कम समय में ही आप अपनी किताब को अमेज़न के केडीपी प्लैटफ़ार्म की मदद से प्रकाशित कर सकते हैं. ये तरीका परंपरागत तरीके से बिलकुल सुपरफास्ट और विश्वसनीय है. साथ ही फ्री और फालतू के सरदर्द से भी मुक्त है. सबसे बड़ा Plus-point तो ये है की आप Amazon के करोड़ो ग्राहकों तक अपनी बुक आसानी से पहुंचा सकते हैं, वो भी लगभग पूरी दुनिया में.
जहां इतनी सारी खूबियाँ हों, उसे एक Try देना तो जरूर बनता है. है न???
अमेज़न केडीपी पर अपनी किताब Upload कैसे करें?
अब जब आपके पास अपने किताब का Interior, Book Cover और इससे जुड़ी सारी जानकारी है, तो देर किस बात की.
बस www.kdp.amazon.com visit करें, Account बनाएँ और अपलोड करें अपनी पहली बुक और बन जाएँ एक Published Author.
ढेरों बधाइयाँ…
ये भी पढ़ें…
- अमेज़न केडीपी पर ख़ुद की किताब पब्लिश करते समय किन बातों को ध्यान रखें?
- साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके
Hakuna Matata 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.
Can you reccommend somebody who can help me in publishing my e-book? In fact I am not well versed with the computer. I will pay the necessary charges for uploading my e – book on Amazon.
Thanks,
Dr. Brijender Mehta.
Hello Dr. Mehta, I have already published a few books on Amazon marketplace. Maybe I can help. Please let me know in the comments. Thanks for reading.