जैसा की इसके नाम से लग रहा है, इस कैल्कुलेटर से हम Printing Cost और Royalty को कैलकुलेट करते हैं. {Royalty (रॉयल्टी) – हर बुक सेल से मिलने वाला हमारा हिस्सा ही रॉयल्टी कहलाता है}
इस कैल्कुलेटर से आप Book Type, Paper/Ink Type, Total Pages, Marketplace और List Price के अनुसार, Printing Cost और Royalty को पता कर सकते हैं.
Printing Cost सीधे तौर पर इन बातों पर depend करती है:
- आपकी किताब Amazon के किस वैबसाइट से बिकती है.
- किताब में कुल कितने page हैं.
- Ink(स्याही) किस तरह की इस्तेमाल हुई है (Black या Colour)
नोट: Trim size, Bleed setting (Bleed या No Bleed) और Book cover finish (Glossy या Matte) पर किताब की Printing Cost नहीं निर्भर करती है.
>>>अमेज़न केडीपी Printing Cost & Royalty Calculator यहाँ देखें.
ये भी पढ़ें…
- अमेज़न केडीपी क्या है- Full Details In Hindi.
- अमेज़न पर ख़ुद की किताब कैसे प्रकाशित करें? जाने पूरी डिटेल्स
- फटाफट पूछे गए सवाल AMAZON KDP के बारे में (FAQ)
- AMAZON KDP पर किस तरह की किताबें पब्लिश की जा सकती हैं?
- बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
धन्यवाद!
हकुना मटाटा 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.