अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में – What is Affiliate Marketing in 2020 in Hindi ?

affiliate marketing in hindi

अफ़िलिएट मार्केटिंग अंग्रेजी की उस बात पर काफी हद तक फिट बैठ सकती है और वो बात है… “Make Money while You Sleep” .

जी हाँ, पैसे कमाये वो भी सोते समय… हालांकि इसके लिए हमें शुरुआत में दिल-से काम करना होगा. ये इतना भी आसान नहीं है लेकिन संभव है. और क्योंकि ये संभव है तो हम इसके बारे में बिलकुल जानेंगे कि “अफ़िलिएट मार्केटिंग” आखिर होती क्या है? क्योंकि यहाँ हम बात ही करते हैं “इंटरनेट से इंकम” की .

परिभाषा/Definition:

दोस्तों, अगर अफ़िलिएट मार्केटिंग की परिभाषा की बात करें तो,

Affiliate Marketing इंकम बनाने का वह तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्टस या सर्विसेस को बेचकर, उससे कमीशन के रूप में पैसे कमाता है. ये products और services किसी भी तरह की हो सकती हैं, जैसे की पेन, मोबाइल-फोन, कपड़े, बिस्कुट, साबुन, दवाइयाँ, वेब होस्टिंग, डोमेन नाम (डोमैन नाम / वैबसाइट एड्रैस) और सच कहूँ तो कुछ भी.

यानि… कुल मिलाके अफ़िलिएट मार्केटिंग, किसी भी सामान को प्रोमोट करके बेचने पर आपको मिलने वाला commission है और ये आपके लिए भी पैसिव इंकम (Passive Income) का बेहतरीन स्रोत हो सकता है.

अफ़िलिएट मार्केटिंग बिज़नस/नेटवर्क मुख्यतः इन तीन पार्टियों से मिलकर बनता है,

  1. Advertiser (विज्ञापन देने वाला)
  2. Publisher (वेबसाइट मालिक यानि की ‘आप’ )
  3. Consumer (उपभोक्ता/ग्राहक)

कुछ बहुत फेमस अफ़िलिएट मार्केटिंग नेटवर्क पूरी दुनिया से

दोस्तों, ये companies बिलकुल अलग से अपना अफ़िलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलती हैं. आप भी इन्हे जॉइन करके प्रॉडक्ट और सर्विसेस को प्रोमोट करके अच्छा-ख़ासी इंकम कर सकते हैं. इनके products और services को प्रोमोट करने के लिए आप अपनी वैबसाइट/ब्लॉग, सोशल-मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

>>>बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>>डोमेन निवेश क्या है ?

>>>साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके

धन्यवाद ! हकुना मटाटा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *