Canva क्या है – What is Canva in Hindi?

canva is free hindi

Canva बहुत-ही Simple Graphic Design Software है जिसका इस्तेमाल आप सोशल-मीडिया पोस्ट जैसे की फेसबुक पोस्ट, फेसबुक कवर, फेसबुक एड्स, इन्स्टाग्राम स्टोरी, इन्स्टाग्राम रील्स, ट्विटर कवर या अपनी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए logo, Blog banner जैसे किसी भी तरह का ग्राफिक्स इस सिंपल प्लैटफ़ार्म पर डिज़ाइन कर सकते हैं. अगर आप एक ग्राफिक डिज़ाइनर नहीं भी हैं तब भी, इस टूल की मदद से अच्छे-से-अच्छा ग्राफिक्स बना सकते हैं. और इसकी सबसे Amazing बात ये है की, यह सॉफ्टवेयर बिलकुल Free है.

हालांकि, इसका Premium-version भी है लेकिन शायद ही आपको उसकी जरूरत पड़े. क्योंकि इसका Free-version ही अपने-आपमें कई बेहतरीन options देता है.

Canva (कैनवा ) एक ऑनलाइन डिज़ाइन और पब्लिशिंग टूल है. जिसे 2013 में, Melanie Perkins, Clifford Obrecht और Cameron Adams द्वारा ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था. तब से लेकर आज तक ये ऑनलाइन डिज़ाइन वैबसाइट लगातार तरक़्क़ी के रास्ते पर ही है,  और इस बात का श्रेय जाता है इसके Users को. 2019 में, Pixabay और Pexels (2 सबसे बड़े Free Stock Photography websites) को ख़रीदने के बाद, इस कंपनी की मानो लॉटरी ही लग गई हो.

मुख्यतः, इस वेबसाइट को ग्राफिक डिज़ाइन के कामों में इस्तेमाल में लिया जाता है. Canva का इस्तेमाल सोशल मीडिया ग्राफिक्स, प्रेजेंटेशन, पोस्टेर्स, डॉक्युमेंट्स और भी ढेरों कंटैंट जो मार्केटिंग में उपयोग किए जाते हैं, को डिज़ाइन करने में किया जाता है.

वैसे तो ये प्लैटफ़ार्म Free है लेकिन इसके Premium subscriptions, Canva Pro, Canva for Enterprise भी आते हैं. जिनमें एक्सट्रा features और functions भी मिलते हैं. कंपनी ने स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए Canva for Education भी लॉंच किया है, जो की बिलकुल फ़्री है.

Canva का उपयोग कहाँ किया जा सकता है? Uses of Canva in Hindi?

  • Presentations
  • Posters
  • Logo Design
  • YouTube Thumbnails
  • YouTube Channel art
  • Instagram Stories
  • Facebook Posts
  • Facebook Covers
  • LinkedIn Banners
  • Pattern Design
  • Book cover Design
  • Business Cards
  • Flyers
  • Certificate
  • Birthday & Thank you Cards
  • Reports
  • Resume
  • Infographics
  • Videos
  • and many more…

ये भी जानें…

>>> ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए

>>>बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए

>>> अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में

आपको ,ये आर्टिक्ल कैसा लगा? हमें जरूर बताएं.

नमस्ते!

हकुना मटाटा 🙂

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *