इंट्राडे (Intraday) का मतलब है “एक दिन के अंदर (within a Day)”.
यानि, शेयर बाजार में एक ही ट्रेडिंग डे पर शेयर खरीदने और बेचने को इंट्रा डे ट्रेडिंग कहते हैं.
शेयर बाज़ार की बात आती है तो अक्सर ये समझा जाता है की हमें अपना पैसा बाज़ार में लगाकर काफी समय के लिए इंतज़ार करना होगा तभी हमें बढ़िया प्रॉफ़िट हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है.
शेयर बाज़ार निवेशकों को एक दिन में भी प्रॉफ़िट कमाने का मौका देता है और इस प्रॉफ़िट के साथ इसके रिस्क भी आते हैं… हमेशा की तरह. लेकिन अगर आप एक जानकार, समझदार और रोज़ अपना इन्वेस्टिंग का होम-वर्क करके ही बाज़ार में उतरते वाले निवेशक हैं तो,ये आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.
इंट्राड़े ट्रेडिंग में, सुबह पैसा लगाकर दोपहर तक अच्छी कमाई की जा सकती है. यहां शेयर खरीदा तो जाता है लेकिन उसका मकसद निवेश करना नहीं, बल्कि एक दिन में उसमें होने वाली बढ़त से प्रॉफ़िट कमाना होता है. ध्यान रहे कि इसमें जरूरी नहीं है कि आपको फायदा ही हो, नुकसान होने के पूरे मौके बने रहते हैं.
इसलिए एक इंट्राड़े ट्रेडर के लिए, अपने इंट्राड़े ट्रेडिंग को लेकर हमेशा सतर्क रहने में ही भलाई है.
Intraday Trading कैसे करें ?
अगर शेयर बाजार में डे-ट्रेडिंग या इंट्राड़े ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको डीमैट अकाउंट (De-mat Account) और एक ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) खुलवाना होता है. इस अकाउंट में आप या तो ब्रोकर को फोन पर ऑर्डर देकर शेयर का कारोबार कर सकते हैं या ऑनलाइन खुद से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं.
ये भी जानें…
>>>शेयर बाज़ार क्या होता है – What is Share Market in Hindi?
>>>सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में
धन्यवाद! हकुना मटाटा…
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.