Contents
आइये, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन-से टॉप-15 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके एक स्टूडेंट अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ-साथ Passive Income Source कैसे बना सकता है?
15 Best Passive Income Ideas for a Student in Hindi
ब्लॉगिंग/ Blogging
एक डोमेन नाम और वेब-होस्टिंग लेकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. आप चाहे तो बिना वेब-होस्टिंग में पैसे लगाए भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए कहीं और जाने की कोई जरूरत नहीं, बस Google के Blogger प्लैटफ़ार्म को अपने ब्लॉग की होस्टिंग के लिए इस्तेमाल करें. इस तरह से आपको बस एक डोमेन नाम (वेबसाइट एड्रैस) में कुछ पैसे लगाने होंगे. आमतौर पर एक .Com डोमेन की क़ीमत लगभग 600 रुपये और .In डोमेन की क़ीमत 400 रुपये होती है.
Related:- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?
यू-ट्यूब /YouTube
जिस तरह से इंटरनेट की सर्विसेस और पहुँच रोजाना ही बढ़ती जा रही है. लोग अपनी प्रॉब्लेम्स का समाधान YouTube जैसे प्लैटफ़ार्म पर कुछ ज़्यादा ही ढुढ़ने लगे हैं. फिर वो चाहे कोई खाने की रेसेपी हो या गणित का कोई सवाल. तो क्यों न ऐसे लोगों के लिए आप एक Problem Solver के तौर पर आयें. ये कोई जरूरी नहीं की आप जो विषय अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है, उसी के बारे में लोगों को बतायें.
YouTube पर चैनल बनाने से पहले अपने interest यानि की रुचि और उन लोगों के बारे में भी अपनी रिसर्च जरूर करें, जिन्हें आप अपने चैनल के माध्यम से tips और tricks देना चाहते हैं. शुरुआत में आपको कैमरे के सामने झिझक तो जरूर होगी लेकिन समय के साथ आप निखरते चले जाएंगे. और इसमें को शक नहीं कि इस journey के दौरान आप अनेकों स्किल्स भी सीखेंगे.
Print on Demand
इसका सीधा मतलब है आपका artwork होगा जिसे टी-शर्ट, मग जैसी चीज़ों पर प्रिंट करके दूसरी कंपनी द्वारा बेचा जाएगा. वैसे तो इस बिज़नस में ढेरों कंपनियाँ हैं लेकिन एक जो सबसे बेस्ट है, वो है- RedBubble. शुरुआत आप इससे कर सकते हो और बाद में Teespring, Prinful आदि पर भी जा सकते हैं. पैसे कि बात करें तो यहाँ कोई इनवेस्टमेंट नहीं होती है. पर हाँ आपको ग्राफिक्स जरूर डिज़ाइन करने पड़ेंगे.
Related:- ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर क्या होता है?
Related:- बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
ऑनलाइन कोर्स/ Online Courses
अगर आप किसी विषय पर अपने आस-पास के लोगों से ज़्यादा जानते और समझते हैं तो क्यों न दूसरों को भी उसके बारे में बताया जाये. इसके लिए ऑनलाइन कोर्स एक बहुत ही फ़ेमस तरीका है. Udemy जैसी वेबसाइट पर कई लोग एक रेगुलर इंकम से ज़्यादा कमा रहे हैं. शुरुआत में ऑनलाइन कोर्स के लिए Udemy से बेहतर शायद ही कोई प्लैटफ़ार्म है. यहाँ आप अपने कोर्स कि क़ीमत खुद तय कर सकते हैं.
फ्रीलान्स लेखक/ Freelance Writer
जिस तरह इंटरनेट के यूजर्स प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ठीक उसी तरह इंटरनेट पर कंटैंट (जैसे की ब्लॉग्स, आर्टिकल्स, विडियो आदि) भी बढ़ना चाहिए. इसलिए फ्रीलान्स राइटर्स की डिमांड हमेशा रहती है. आपको बता दूँ इसका बहुत ही तगड़ा स्कोप है. आप किसी और के ब्लॉग के लिए या न्यूज एजेन्सीस के लिए भी लिख सकते हैं, और भाषा की बात करें तो हिन्दी, इंग्लिश या अन्य किसी में भी आपको लिखने के मौके जरूर मिल जाएंगे.
स्टॉक फोटोग्राफी/ Stock Photography
फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है तो स्टॉक फोटो सेल करके बढ़िया इंकम की जा सकती है. इन तस्वीरों को आप अपने कॉलेज ट्रिप या अपने रोज़ाना के कामों के दौरान ले सकते हैं.
इन तस्वीरों को ShutterStock, AdobeStock जैसी वेबसाइट पर सेल किया जा सकता है. Advertising कंपनियाँ, वेबसाइट ओनेर्स यहाँ से इन तस्वीरों को खरीदती हैं जिससे आपको इंकम होती है. इस काम में आपको discipline (अनुशासन) और consistency (निरंतरता) दोनों बनाये रखना होगा. एक बात जरूर घ्यान रखें कि आपकी तस्वीरों की Quality और Quantity दोनों बढ़िया हो.
Related:- बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए 2021 में
अफ़िलिएट मार्केटिंग/ Affiliate Marketing
Affiliate Marketing इंकम करने का वह तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्टस या सर्विसेस को बेचकर, उससे कमीशन के रूप में पैसे कमाता है.
ये products और services किसी भी तरह की हो सकती हैं, जैसे की पेन, मोबाइल-फोन, कपड़े, बिस्कुट, साबुन, दवाइयाँ, वेब होस्टिंग, डोमेन नाम (डोमैन नाम / वैबसाइट एड्रैस) और सच कहूँ तो कुछ भी. इन प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की मार्केटिंग के लिए आप अपना ब्लॉग, YouTube चैनल या कोई और सोशल-मीडिया प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल कर सकते हैं.
Related:- अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में?
फ्रीलान्स सर्विस/ Freelance Services
यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने स्कूल/कॉलेज के साथ आसानी से मैनेज कर सकते है. लेकिन हाँ, अपने दोस्तों के साथ मस्ती को कभी-कभार साइड में रखना पड़ सकता है. वो कहते हैं न, “कुछ पाने के लिए, कुछ खोना पड़ता है”.
एक बात तो साफ है, एक फ्रीलान्सर के तौर पर आप तरह-तरह की सर्विसेस दे सकते हैं. जैसे कि ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphics design), विडियो एडिटिंग (Video editing), लोगो डिज़ाइन (Logo design), कोडिंग (Coding), डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) आदि. इसकी शुरुआत आप Fiverr से कर सकते हैं.
कुछ लोग एक logo के लिए $5 से $50 भी दे सकते हैं बस आपको अपनी स्किल्स पर काम करना होगा.
Related:- 33 बेस्ट फ़्री फोंट्स एक ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए 2021 में?
पब्लिश किताब/ Self-Publishing a Book
कोई आइडिया या कोई कहानी है जिसे आप एक किताब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो एक ट्राइ देने में कोई हर्ज़ नहीं. ख़ुद की किताब पब्लिश करने का काम Amazon KDP से एक दम सरल हो जाता है. यहाँ आप Colouring book, Story book, Novel, किसी भी तरह की किताब पब्लिश करके लगभग पूरी दुनिया में सेल कर सकते हैं.
Amazon की पहुँच भी ख़ुद पब्लिश करने के इस तरीके को और भी ज्यादा सफ़ल बनाती है. काफी लोगों ने इस तरीके का इस्तेमाल कोरोना के लॉक-डाउन में बड़ी-ही बेहतर तरीके से किया है और वे लोग अपनी किताब से इंकम करना भी शुरू कर चुके हैं. Amazon केडीपी का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
Related:- अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें?
डेलीवरी सर्विस/ Delivery Services
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इंकम के तौर पर Amazon, Flipkart, Myntra के साथ जुड़ कर ऑनलाइन ऑर्डर की डेलीवरी की जा सकती है. इसे आप पार्ट-टाइम ही करें तो ज्यादा बेहतर है. इसके लिए आपके पास अपनी बाइक हो तो ये काम आसान हो जाता है. इसमें अपना थोड़ा समय लगाकर महीने की 10-15 हज़ार की इंकम की जा सकती है, पार्ट-टाइम के तौर पर.
खाना डेलीवरी/ Food Delivery
ये तरीका भी ऑनलाइन डेलीवेरी जैसा ही है. इसके लिए आपको Zomato, Swiggy जैसी कंपनियों के साथ जुड़ना होगा. अगर आप अपने कॉलेज कैम्पस से बाहर रहते हैं तो ये काम रात में भी किया जा सकता है. इसमें आप अपने हॉस्टल के आस-पास के इलाके को कवर कर सकते हैं.
ई-कॉमर्स बिज़नस/ e-Commerce Business
जी हाँ, अगर आप कुछ पैसे लगा सकते हैं तो ऑनलाइन सेलिंग जरूर ट्राइ करनी चाहिए. इसके लिए Etsy या Shopify जैसी कंपनियों का प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल किया जा सकता है. Etsy, Hand-made products को बेचने के लिए बहुत ही बेहतर प्लैटफ़ार्म है. भारत के भी कई लोग यहाँ से पूरी दुनिया में अपना समान बेचते हैं.
इन्फ़्लुएन्सर बनो/ Be an Influencer
Instagram, Facebook पर आपने ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो हैल्थ टिप्स, ब्युटि टिप्स आदि शेयर करते हैं और उनके followers तो लाखों में हैं. ऐसे ही लोगों को Influencer कहा जाता है. कई कंपनियाँ इन्हीं Influencers से अपने products और services मार्केट करती हैं. जिसके लिए ये एक पोस्ट का $50 से भी ज्यादा चार्ज करते हैं. जितने followers उतने पैसे.
Related: Canva क्या है – What is Canva in Hindi?
डोमेन इन्वेस्टिंग/ Domain Investing
डोमेन नामों का खरीदना और उन्हें फायदे में बेचना ही डोमेन इन्वेस्टिंग कहलाता है. हालांकि ज्यादातर समय हमें इन डोमेन नामों को कुछ समय के लिए अपने पास रखना पड़ता है जैसे कि कुछ दिन, कुछ हफ्ते या फिर कुछ महीने कभी-कभी सो सालों भी .
अगर आप इस बिजनेस में उतरेंगे तो पाएंगे कि लोग डोमैन इन्वेस्टिंग (Domain Investing) को रियल स्टेट (Real estate) और प्रॉपर्टी की तरह देखते हैं. जैसे कि रियल स्टेट, भौतिक संपत्ति (Physical property) है और डोमेन डिजिटल संपत्ति (Digital property) .
डोमेन इन्वेस्टिंग सिर्फ एक बिजनेस नहीं है बल्कि एक पूरी इंडस्ट्री है. इसमें हर आकार की कंपनियाँ हैं. अगर इस बिजनेस को सही तरीके से मैनेज किया जाये तो यह आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल सिद्ध हो सकता है.
Related:- डोमेन निवेश क्या है?
Related:- अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने?
वेबसाइट डिज़ाइन/ Website Design
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं. ऐसे ही लोगों को आप अपनी वेबसाइट डिज़ाइन की सर्विस ऑफर कर सकते हैं. भारत में भी अभी कई ऐसे बिज़नस हैं जिनकी कोई वेबसाइट भी नहीं है. ऐसे लोगों को आप सीधे तौर पर या Fiverr जैसे प्लैटफ़ार्म के माध्यम से ये सर्विस दे सकते हैं.
ये भी जानें…
>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?
>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके
>>> टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन-से हैं?
>>> टॉप-10 बेस्ट पैसिव इंकम आइडिया किसी गृहणी के लिए
>>> अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए डोमेन रजिस्टर कराने जा रहे हैं… तो इन बातों तो जरूर जाने
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, हमें जरूर बतायें.
नमस्ते!
हकुना मटाटा… 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.