ये शब्द एक अफ्रीकन भाषा, स्वाहिली से लिया गया है.
‘हकुना’ का मतलब है – ‘कुछ नहीं’ और
‘मटाटा’ का मतलब है – ‘दिक्कत’
यानि कुल-मिलाके,
“हकुना मटाटा” का मतलब है – “कोई दिक्कत नहीं”.
ये शब्द एक तरह से “कर्म करते रहो और फल की चिंता न करो” का पूरक शब्द है… अररे complementary जैसा.
नमस्ते !
हकुना मटाटा… 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.