Contents
दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन-से टॉप-10 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके एक गृहणी (House-wife/ Home-maker), घर बैठे ही एक रेगुलर जॉब की तरह इंकम earn कर सकतीं हैं?
Top-10 Best Passive Income Ideas for a House-wife
ब्लॉगिंग (Blogging)
आप एक डोमेन नाम और वेब-होस्टिंग लेकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकती हैं. आप चाहे तो बिना वेब-होस्टिंग में पैसे लगाए भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकती हैं. इसके लिए कहीं और जाने की कोई जरूरत नहीं, बस Google के Blogger प्लैटफ़ार्म को अपने ब्लॉग की होस्टिंग के लिए इस्तेमाल करें. इस तरह से आपको बस एक डोमेन नाम (वेबसाइट एड्रैस) में कुछ पैसे लगाने होंगे. आमतौर पर एक .Com डोमेन की क़ीमत लगभग 600 रुपये और .In डोमेन की क़ीमत 400 रुपये होती है.
Related:- पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाएँ स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड?
फ्रीलान्स लेखक (Freelance Writer)
जिस तरह इंटरनेट के यूजर्स प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, ठीक उसी तरह इंटरनेट पर कंटैंट (जैसे की ब्लॉग्स, आर्टिकल्स, विडियो आदि) भी बढ़ना चाहिए. इसलिए फ्रीलान्स राइटर्स की डिमांड हमेशा रहती है. आपको बता दूँ इसका बहुत ही ज़्यादा स्कोप है. आप किसी और के ब्लॉग के लिए या न्यूज एजेन्सीस के लिए भी लिख सकती हैं, और भाषा की बात करें तो हिन्दी, इंग्लिश या अन्य किसी में भी आपको लिखने के मौके जरूर मिल जाएंगे. जो आपका एक अच्छा इंकम सोर्स हो सकता है, वो भी आपके घर से ही.
Related:- बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
फ्रीलान्स सर्विस (Other Freelance Services)
फ्रीलान्स राइटिंग के अलावा, आप कई और सर्विसेस एक फ्रीलान्सर के तौर पर ऑफर कर सकती हैं.
यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने घर के कामों/ रेगुलर जॉब के साथ आसानी से मैनेज कर सकती है. लेकिन हाँ, आपको सास-बहू के सीरियल या फिर अपने दोस्तों के साथ गपशप को कभी-कभार साइड में रखना पड़ सकता है. वो कहते हैं न, “कुछ पाने के लिए, कुछ खोना पड़ता है”.
एक बात तो साफ है, एक फ्रीलान्सर के तौर पर आप तरह-तरह की सर्विसेस दे सकती हैं. जैसे कि ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphics design), विडियो एडिटिंग (Video editing), लोगो डिज़ाइन (Logo design), कोडिंग (Coding), डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) आदि. इसकी शुरुआत आप Fiverr से कर सकती हैं.
कुछ लोग एक logo के लिए $5 से $50 भी दे सकते हैं. बस आपको अपनी स्किल्स पर थोड़ा काम करना पड़ सकता है.
Related:- टॉप 10 फ़्री विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन-से हैं?
पब्लिश किताब (Self-Publishing a Book)
कोई आइडिया या कोई कहानी है जिसे आप एक किताब के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहती हैं तो एक ट्राइ देने में कोई हर्ज़ नहीं. ख़ुद की किताब पब्लिश करने का काम Amazon KDP से एक दम सरल हो जाता है. यहाँ आप Colouring book, Story book, Novel, किसी भी तरह की किताब पब्लिश करके लगभग पूरी दुनिया में सेल कर सकती हैं.
Amazon की पहुँच भी ख़ुद पब्लिश करने के इस तरीके को और भी ज्यादा सफ़ल बनाती है. काफी लोगों ने इस तरीके का इस्तेमाल कोरोना के लॉक-डाउन में बड़ी-ही बेहतर तरीके से किया है और वे लोग अपनी किताब से इंकम करना भी शुरू कर चुके हैं. Amazon केडीपी का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
Related:- अमेज़न केडीपी क्या है और इसपर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें?
वेबसाइट डिज़ाइन (Website Design)
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपने बिज़नस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं. ऐसे ही लोगों को आप अपनी वेबसाइट डिज़ाइन की सर्विस ऑफर कर सकती हैं. भारत में भी अभी कई ऐसे बिज़नस हैं जिनकी कोई वेबसाइट भी नहीं है. ऐसे लोगों को आप सीधे तौर पर या Fiverr जैसे प्लैटफ़ार्म के माध्यम से ये सर्विस दे सकती हैं.
अगर आपको कोडिंग की बिलकुल भी जानकारी न भी हो तब पर भी आप WordPress का इस्तेमाल करके किसी भी तरह की वेबसाइट डिज़ाइन कर सकती हैं.
डोमेन इन्वेस्टिंग (Domain Investing)
डोमेन नामों का खरीदना और उन्हें फायदे में बेचना ही डोमेन इन्वेस्टिंग कहलाता है. हालांकि ज्यादातर समय हमें इन डोमेन नामों को कुछ समय के लिए अपने पास रखना पड़ता है जैसे कि कुछ दिन, कुछ हफ्ते या फिर कुछ महीने कभी-कभी सो सालों भी .
अगर आप इस बिजनेस में उतरेंगे तो पाएंगे कि लोग डोमैन इन्वेस्टिंग (Domain Investing) को रियल स्टेट (Real estate) और प्रॉपर्टी की तरह देखते हैं. जैसे कि रियल स्टेट, भौतिक संपत्ति (Physical property) है और डोमेन डिजिटल संपत्ति (Digital property) .
डोमेन इन्वेस्टिंग सिर्फ एक बिज़नस नहीं है बल्कि एक पूरी इंडस्ट्री है. इसमें हर आकार की कंपनियाँ हैं. अगर इस बिजनेस को सही तरीके से मैनेज किया जाये तो यह आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है.
डोमेन इन्वेस्टिंग(Domain investing) की शुरुआत आप यहाँ से कर सकती हैं.
Related:- डोमेन निवेश क्या होता है?
Related:- सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?
ई-कॉमर्स बिज़नस (e-Commerce Business)
अगर आप कुछ पैसे अपने बिज़नस में ख़र्च कर सकती हैं तो ऑनलाइन सेलिंग जरूर ट्राइ करनी चाहिए. इसके लिए Etsy या Shopify जैसी कंपनियों का प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल किया जा सकता है. Etsy, hand-made products/designs को बेचने के लिए बहुत ही बेहतर प्लैटफ़ार्म है. भारत के भी कई लोग यहाँ से पूरी दुनिया में अपना समान बेचते हैं. जैसे कि मीनाक्षी (Sarathi Craft, दिल्ली) और कृति (Karibykriti, हैदराबाद ) दो सफ़ल Etsy सेलर हैं.
Etsy पर इनकी shops यहाँ देखें…
इन्फ़्लुएन्सर बनें (Be an Influencer)
Instagram, Facebook या YouTube पर भी आपने ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा जो health tips, beauty tips, cooking tips आदि शेयर करते हैं और उनके followers तो लाखों में हैं.
nishamadhulika.com से निशा मधुलिका, Technical Guruji यूट्यूब चैनल से गौरव चौधरी ऐसे ही दो नाम हैं जिन्होंने लोगों से टिप्स शेयर करके ख़ासी तरक़्क़ी की है. ऐसे ही लोगों को Influencer कहा जाता है.
कई कंपनियाँ इन्हीं Influencers से अपने products & services मार्केट करवाती हैं. जिसके लिए ये एक पोस्ट का $50 से भी ज्यादा चार्ज करते हैं. जितने followers उतने पैसे.
अफ़िलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing इंकम करने का वह तरीका है जिसमें कोई व्यक्ति किसी और व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्टस या सर्विसेस को बेचकर, उससे कमीशन के रूप में पैसे कमाता है.
ये products & services किसी भी तरह की हो सकती हैं, जैसे कि मोबाइल-फोन, कपड़े, बिस्कुट, साबुन, दवाइयाँ, वेब होस्टिंग, डोमेन नाम (डोमैन नाम / वैबसाइट एड्रैस) और सच कहूँ तो कुछ भी. इन प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की मार्केटिंग के लिए आप अपना ब्लॉग, YouTube चैनल या कोई और सोशल-मीडिया प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल कर सकती हैं.
Related:- अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है 2020 में?
डिजिटल प्रॉडक्ट (Digital Products)
जब हम किसी डिजिटल प्रॉडक्ट की बात करते हैं, इसका मतलब है वो सब-कुछ जो कम्प्युटर की मदद से बनाया जाता है और उसे इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. फिर वो चाहे एक कोर्स हो या फिर किसी प्रॉब्लम को हल करने के लिए गाइड. जैसे कि e-Book, Online course, Online guide, PowerPoint templates आदि.
इन सभी प्रोडक्ट्स को डिजिटल माध्यम से तैयार करके लोगों में बड़ी-ही आसानी से बेचा जा सकता है. लेकिन हाँ, आपका डिजिटल प्रॉडक्ट वाक़ई में लोगों की हेल्प करने वाला और बढ़िया होना चाहिए. हालांकि ये बात सही है कि एक डिजिटल प्रॉडक्ट बनाना कोई बाएँ हाथ का खेल नहीं है, लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं.
उदाहरण के तौर पर, आप अपने ऑनलाइन कोर्स पब्लिश करने के लिए Udemy का इस्तेमाल कर सकती हैं. Personally, मैं भी अपने ऑनलाइन कौर्सेस सेल करने के लिए इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करती हूँ. और e-Book की बात करें तो Amazon केडीपी से अच्छा शायद ही कोई प्लैटफ़ार्म हो, especially शुरुआत में.
इसके अलावा आप ख़ुद की वेबसाइट से भी अपने digital products सेल कर सकती हैं.
ये भी जाने…
>>> अपनी वेबसाइट के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने step-by-step गाइड?
>>> Fiverr क्या है और Fiverr से पैसे कैसे कमायें?
>>> बेस्ट 5 वैबसाइट: ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर खोलने के लिए
>>> 15 बेस्ट पैसिव इंकम आइडियास स्टूडेंट्स के लिए
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके हमें जरूर बतायें.
नमस्ते !
हकुना मटाटा… 🙂
Content Editor @ Paisapur.com
अनु इस ब्लॉग की कंटेन्ट एडिटर यानि आर्टिकल को एडिट करके आपके लिए और भी बढ़िया तरीक़े से पेश करने की ज़िम्मेदारी इनके पास है.
You actually make it seem so easy with your presentation but I find this matter to be actually something which I think I would never
understand. It seems too complex and extremely broad for me.
I’m looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!