अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए images कहाँ से Download करें, बिलकुल फ़्री में

free image download

जी हाँ, आप भी बिना किसी झंझट के कोई फ़ोटो या विडियो download करके अपने ऑनलाइन-बिज़नस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और वो भी फ़्री में बगैर किसी की permission के.

नमस्ते दोस्तों, मैं हूँ विनोद कुमार और इस आर्टिकल में हम जानेंगे एक नहीं बल्कि दो ऐसी वेबसाइट, जिसे आप अपने ऑनलाइन बिज़नस (फिर वो चाहे अपने आर्टिकल में, सोशल-मीडिया पोस्ट में या फिर विडियो में) के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.

अक्सर जब हम अपने ऑनलाइन-बिज़नस की यात्रा की शुरुआत करते हैं तो हमें जुगाड़ से काम करना पड़ता है क्योंकि हमारे पास limited पैसे होते हैं अपने बिज़नस पर ख़र्च करने के लिए. ऐसे में अगर हमें photos या videos के लिए भी पैसे ख़र्चने पड़े तो ये हमारे ऊपर एक्सट्रा बोझ बन सकता है. इसी के समाधान के तौर पर मैं ये आर्टिकल आप तक पहुँचा रहा हूँ, आप तो बस आगे पढ़ें…

हो सकता है यहाँ पर मेरे यंग दोस्त सवाल करें, “ यार, गूगल से download कर लेंगे, उसमें क्या दिक़्क़त है?”

मेरे दोस्त, मैं आपको बता दूँ, “दिक़्क़त है”.

जब आप किसी भी विषय पर गूगल सर्च करते हैं, उसके बाद जो results आतें हैं वे सभी किसी-न-किसी की प्रोपेट्री होते हैं. ऐसे में बिना उसकी लिखित permission के उस वेबसीटे की कोई फ़ोटो, विडियो या आर्टिकल को अपने बिज़नस में इस्तेमाल करना Copyright issues को न्योता देने जैसा है. जो कि भविष्य में हमारे बिज़नस के लिए घातक साबित हो सकता है. तो मेरी तरफ से आप ऐसा करने से हमेशा बचें.

ऐसे में हमारे पास कुछ एक options बचते हैं.

  1. Pexel.com
  2. PixaBay.com

वैसे तो इन दोनों वेबसाइटों पर कोई भी image या video बिलकुल फ़्री है और उनका इस्तेमाल किसी भी तरह से अपने बिज़नस में किया जा सकता बिना किसी की permission लिए या किसी को credit दिए. लेकिन इन वेबसाइटों की License या Terms of Service (TOS) आप एक बार जरूर पढ़ें. इससे आप और भी सरलता और सहजता से इन फ़्री फ़ोटो, विडियो या म्यूजिक (इसके अलावा कोई और तरह का कंटेन्ट) को अपना कंटेन्ट और भी बेहतर बनाने में कर सकते हैं.

इन तस्वीरों में high-light किये गये तथ्यों पर गौर करें…

Pexel license-1
Pexel license-2

Pixabay license

इनके License page यहाँ देखें…

Pexel.com license

Pixabay license


ये भी जानें…

>>> अपने ऑनलाइन बिज़नस के लिए डोमेन रजिस्टर कराने जा रहे हैं… तो इन बातों तो जरूर जाने

>>> सबसे सस्ते टॉप 6 बेस्ट डोमेन रजिस्ट्रार 2021 में कौन-से हैं?

>>> बेस्ट वेबसाइट आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए

अपना सुझाव हम तक जरूर पहुंचाये, अपने कमेंट के माध्यम से. ये आर्टिकल आपको कितना पसंद आया हमें जरूर बतायें.

हकुना मटाटा 🙂


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *