Contents
अगर आप भी ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर ( Online T- shirt Store) ओपेन करना चाहतें हैं लेकिन आपको “The Best” चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. इस आर्टिक्ल में हम देखेंगें बेस्ट 5 वैबसाइट जहाँ आप अपना ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर बड़ी आसानी से खोल और ऑपरेट कर सकते हैं. दोस्तों, इस बात का घ्यान रखें कि शुरुआत हमेशा एक ही वैबसाइट से करें और बाद में आप दो या उससे ज़्यादा वैबसाइट पर अपने स्टोर भी खोले सकतें हैं.
Best 5 Websites to Open Online T-shirt Shop in Hindi
तो दोस्तों, ये रही Top 5 websites :
1. Teespring
Teespring बहुत ही अच्छा ऑप्शन है अगर आप शुरुआत कर आप इस बिज़नस में. आप यहाँ पर अपनी डिज़ाइन को अलग-अलग प्रोडक्टस पर प्रिंट करके बेच सकतें हैं. यहाँ आप पर T-shirt के साथ-साथ hoodies, mugs, leggings, phone covers और भी ढेरों प्रोडक्टस सेल कर सकतें हैं. आप इन प्रोडक्टस को ढ़ेरो कलर्स में भी बेंच सकते हैं. ये वेबसाइट ख़ुद printing, shipping, और customer service का ध्यान रखता है.
इनके डिजाइन प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करना आसान है और आप अपने द्वारा बेची जाने वाली हर टी-शर्ट के लिए पैसे कमा सकते हैं. इस प्लैटफ़ार्म पर स्टोर बनाना बिलकुल फ़्री है और ये वैबसाइट आपको टिप्स भी देगा आपके डिज़ाइन को लोगों तक पहुचाने के लिए. हालाँकि Teespring ज़्यादातर काम ख़ुद संभालती है, लेकिन विज्ञापन और marketing करना पड़ेगा.
दोस्तों, सबसे स्पेशल बात की आप अपने Teespring Store को YouTube, Instagram के साथ भी जोड़ (Integrate) सकते हैं ताकि फ्युचर में आप अपने YouTube Channel और Instagram से directly अपनी डिज़ाइन और pruducts भी सेल कर सकतें हैं. है न मज़े की बात…
2. RedBubble
इस बिज़नस के कुछ चुनिन्दा नामों मे से एक है RedBubble. यहाँ भी आप अपनी डिज़ाइन को अपने तरीक़े से manage कर सकतें हैं. T-shirt के अलावा आप posters, phone cases, stationery items, bags, mugs और भी बहुत सारे प्रोडक्टस. इन सभी प्रोडक्टस का अपना Base Price रहता है लेकिन अपने profits आप ख़ुद कंट्रोल कर सकते हैं.
इस वैबसाइट पर अपना T-shirt Store ओपेन करना बिलकुल फ़्री है और कोई भी Monthly Fees नही लगती है. ये साइट Printing, Shipping के साथ- साथ Customer Service भी देती है.
3. Spreadshirt
ये वैबसाइट भी आपको अपना Online T-shirt Store बनाने और अपने प्रोडक्टस की क़ीमत तय करने की पूरी आज़ादी देती है. यहाँ आप अपना स्टोर बनाकर और अपनी खूबसूरत डिज़ाइन को बेचकर बहुत ही अच्छे commissions earn कर सकतें हैं. दोस्तों, अगर कमी की बात करें तो एक हो सकती है कि यहाँ थोड़े कम Color Options मिलते हैं.
4. Merch by Amazon
दोस्तों, मज़े की बात ये है कि इस वैबसाइट पर customers की कोई कमी नहीं है इसलिए मार्केटिंग एक तरह से अपने आप होती है. इस वैबसाइट से आप पूरी दुनिया के customers को अपने द्वारा डिज़ाइन की हुई T-shirt बेच सकते हैं. लेकिन Merch by Amazon पर अपना स्टोर बनाने के लिए, Amazon की तरफ़ से approval मिलना जरूरी है.
सबसे पहले आपको अपनी सारी डिटेल्स ( जैसे की Name, Phone no, Bank Account) के साथ फ़ॉर्म भरकर Apply करना पड़ता है. उसके कुछ दिनों बाद इनका Approval Mail आता है (Yes या No ) इस प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए GST No. की कोई आवश्यकता नही पड़ती है.
5. Printful
ये वैबसाइट especially ऑनलाइन उद्यमियों यानि की Online Entrepreneurs के लिए आसान बनाई गई है. ये Drop-Shipping Business के लिए बहुत ही बढ़िया वैबसाइट है.
इस प्लैटफ़ार्म की सबसे खास बात ये कि आप इसे अपनी वैबसाइट, Shopify, Etsy या Amazon (सिर्फ़ कुछ देशों में ) के साथ भी Integrate (जोड़ ) सकतें हैं. Printful प्रिंट-ऑन-डिमांड (Print-on-Demand) की सुविधा देता हैं. यहाँ आपको डिज़ाइन बनाने की सुविधा मिलती है और वे उन्हें आपके customers के लिए Printing और Shipping करते हैं.
इस वैबसाइट पर ऑनलाइन स्टोर बनाना बिलकुल फ्री है और कोई मासिक शुल्क भी नहीं लगती है तथा न्यूनतम खरीद (Minimum Purchase) की आवश्यकता नहीं है. यहाँ पर प्रोडक्टस के options थोड़े से कम मिलते हैं, Teespring के मुक़ाबले. उनका चयन काफी सीमित है जो कुछ दुकानदारों के लिए निराशाजनक हो सकता है.
आशा करता हूँ कि ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा . हम, आगे इससे और भी बेहतरीन आर्टिक्ल लाते रहेंगे बस आप हमसे जुड़े रहें .
ये भी जानें…
>>> ऑनलाइन टी-शर्ट स्टोर क्या होता है?
>>> बेस्ट 50 वैबसाइट किसी भी फ्रीलान्सर के लिए
>>> ग्राफिक्स डिज़ाइनर कैसे बनें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड
>>> अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या होती है?
>>> साइड इंकम क्या होती है और साइड इंकम कमाने के 15 बेहतरीन तरीके
धन्यवाद !
हकुना मटाटा… 🙂
Content Designer @ Paisapur.com
विनोद इस ब्लॉग के कंटेन्ट डिज़ाइनर हैं. आसान शब्दों में कहे तो आर्टिकल लिखने और उसके पीछे की रिसर्च का काम ही इनकी ज़िम्मेदारी है.